टेबल टेनिस के राष्ट्रीय चैंपियन पर बलात्कार का आरोप

Webdunia
गुरुवार, 22 मार्च 2018 (16:29 IST)
बारासात/ नई दिल्ली। गोल्ड कोस्ट राष्ट्रमंडल खेलों के लिए भारतीय दल का हिस्सा और टेबल टेनिस में राष्ट्रीय चैंपियन सौम्यजीत घोष पर 18 वर्षीय लड़की के साथ बलात्कार करने का आरोप लगा है और इस मामले में एफआईआर भी दर्ज कर ली गई है, वहीं भारतीय ओलंपिक संघ ने इस मामले में कानून के हिसाब से कार्रवाई करने की बात कही है।
 
ओलंपियन सौम्यजीत के खिलाफ पश्चिम बंगाल के बारासात महिला पुलिस स्टेशन में पीड़िता ने एफआईआर दर्ज कराई है। पीड़िता का आरोप है कि सौम्यजीत ने शादी का झांसा देकर उसका बलात्कार किया और बाद में शादी करने से इंकार कर दिया।

महिला का दावा है कि उसका भारतीय खिलाड़ी के साथ पिछले तीन वर्षों से संबंध है। पीड़िता ने कहा कि हम पिछले तीन वर्षों  से रिश्ते में हैं और इसी दौरान सौम्यजीत ने मेरा बलात्कार किया। उसने मुझसे शादी का वादा भी किया लेकिन बाद में इससे इंकार कर दिया।

लड़की का दावा है कि वर्ष 2014 में वह जब 15 वर्ष की थीं तभी सौम्यजीत से उनकी मुलाकात हुई थी। 24 वर्षीय सौम्यजीत 4 अप्रैल से शुरू हो रहे गोल्डकोस्ट राष्ट्रमंडल खेलों के लिए 10 सदस्यीय सदस्यीय टेबल टेनिस टीम का हिस्सा हैं। सौम्यजीत का यह मामला दिल्ली में राष्ट्रमंडल खेलों के लिए भारतीय दल के विदाई समारोह में भी गुरुवार को जमकर उठा। (वार्ता)

Mumbai Indians : 5 बार की चैंपियन मुंबई 5 मैच जीतने के लिए तरसी, जानिए 5 कारण

PCB चीफ का बड़ा ऐलान, विश्वकप जीते तो हर पाकिस्तानी खिलाड़ी खेलेगा करोड़ों से

BCCI Press Conference : विराट कोहली के स्ट्राइक रेट के बारे में चिंता करने वाले लोगों को चयनकर्ता ने दिया करारा जवाब

MS Dhoni ने CSK के इस खिलाड़ी के लिए निभाया है एक पिता का रोल

हार्दिक पंड्या के T20 World Cup में उपकप्तान होने से खुश नहीं है इरफान पठान

विराट कोहली हैं पाकिस्तानी टीम के लिए T20 WC में एक बड़ा खतरा, बाबर आजम ने किया कुबूल

SRH का गेम बिगाड़ सूर्यकुमार यादव ने कहा काफी लम्बे समय के बाद 20 over....

रोहित शर्मा पर फूटा फैन्स का गुस्सा, T20 World Cup को लेकर बढ़ी चिंता

सूर्यकुमार का तूफानी शतक, मुंबई ने हैदराबाद को 7 विकेट से हराया

हैदराबाद का एक भी बल्लेबाज नहीं जा पाया 50 पार, मुंबई को मिला 174 रनों का लक्ष्य