दक्षिण कोरिया के खिलाफ भारत ने बराबरी पर रोका मैच

Webdunia
बुधवार, 18 अक्टूबर 2017 (19:59 IST)
ढाका। स्ट्राइकर गुरजंतसिंह ने अंतिम हूटर बजने से 58 सेकंड पहले गोल दागा जिससे भारत दसवें पुरुष एशिया कप हॉकी टूर्नामेंट के सुपर चार चरण का अपना पहला मैच यहां दक्षिण कोरिया से 1-1 से ड्रॉ करने में सफल रहा।
 
भारतीय टीम टूर्नामेंट में अब तक सबसे बेहतर नजर आ रही थी, लेकिन खतरनाक और रक्षात्मक कोरियाई टीम के खिलाफ मनप्रीतसिंह की अगुवाई वाली टीम पहली बार हार के कगार पर पहुंच गई थी।
 
मैच में अधिकतर समय गेंद पर कब्जा रखने और गोल करने के अधिक मौके मिलने के बावजूद भारतीय टीम के स्ट्राइकरों के लिए कोरियाई रक्षापंक्ति को भेदना मुश्किल रहा। पहले दो क्वार्टर में कोई भी टीम गोल नहीं कर पाई। जुंगजुन ली (41वें मिनट) ने कोरिया को बढ़त दिलाई जिससे उनकी टीम जीत के बेहद करीब पहुंच गई लेकिन गुरजंत ने 60वें मिनट में बराबरी का गोल दाग दिया।
 
भारत की अग्रिम पंक्ति और कोरियाई रक्षापंक्ति के बीच मुकाबले की पहले ही उम्मीद की जा रही थी। कोरियाई रक्षकों ने इसमें बेहतर प्रदर्शन किया और कई गोल बचाए। आकाशदीप सिंह के पास पहले क्वार्टर में गोल करने का शानदार मौका था और उन्हें केवल कोरियाई गोलकीपर को छकाना था लेकिन वह गेंद पर स्टिक नहीं अड़ा पाए।
 
दूसरे क्वार्टर में भारतीय स्ट्राइकरों और कोरियाई रक्षकों के बीच काफी करीबी मुकाबला देखने को मिला लेकिन कोई भी टीम अपनी तरफ से किसी तरह का कसर नहीं छोड़ना चाहती थी। भारत को तीसरे क्वार्टर में तब झटका लगा जब ली ने वरुण कुमार और सुमित की गलती का फायदा उठाकर कोरिया को बढ़त दिला दी। इसके चार मिनट बाद सतबीर सिंह ने एसवी सुनील के लिये गेंद बनायी लेकिन भारतीय स्ट्राइकर इस पर गोल करने में नाकाम रहा।
 
एक गोल से पिछड़ने के बाद भारत ने चौथे क्वार्टर में बराबरी के लिए पूरा जोर लगा दिया लेकिन कोरियाई टीम ने भी शानदार खेल दिखाया और कई गोल बचाये। उन्होंने भारतीय स्ट्राइकरों को गोल करने का कोई मौका नहीं दिया।
 
अंतिम हूटर बजने से चार मिनट पहले भारत ने गोलकीपर सूरज करकेरा को हटाकर अतिरिक्त खिलाड़ी को मैदान पर उतारा। इसका उसे फायदा मिला और गुरजंत आखिर में टीम को बराबरी दिलाने में सफल रहा।
 
गुरजंत का पहला शाट कोरियाई गोलकीपर ने बचा दिया था लेकिन उन्होंने रिबाउंड पर गोल करके भारत के नये मुख्य कोच सोर्ड मार्जिन को भारी राहत पहुंचाई।
 
भारत सुपर चार के अपने दूसरे मैच में कल मलेशिया से भिड़ेगा। दिन के पहले मैच में मलेशिया ने पाकिस्तान को 3-2 से हराया था। भारत का सुपर चार का आखिरी मुकाबला चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से होगा जिसे उसने पूल चरण में 3-1 से शिकस्त दी थी। टूर्नामेंट के नियमों के अनुसार सुपर चार में शीर्ष पर रहने वाली दो टीमें फाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी जो रविवार को खेला जाएगा। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

ब्रिटेन में चुनाव लड़ेंगे इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर

T20 World Cup : इस वजह से नहीं बना सके रिंकू सिंह टीम में जगह

IPL 2024 : हर्षित राणा पर लगा बैन, हरकत वापस दोहराने की मिली सजा

T20 World Cup : रिंकू सिंह का क्या था कसूर? हार्दिक पर क्यों मेहरबान चयनकर्ता?

IPL 2024 MI vs LSG: लखनऊ ने मुबंई को 4 विकेटों से हराया

अगला लेख