Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

हेप्टाथलॉन एथलीट स्वप्ना बर्मन को मिले विशेष जूते, हुई पैरों की उंगलियों की पीड़ा दूर

हमें फॉलो करें हेप्टाथलॉन एथलीट स्वप्ना बर्मन को मिले विशेष जूते, हुई पैरों की उंगलियों की पीड़ा दूर
, शुक्रवार, 8 मार्च 2019 (16:48 IST)
नई दिल्ली। जर्मनी के विश्वप्रसिद्ध स्पोर्ट्सवियर ब्रांड एडिडास ने भारतीय हेप्टाथलॉन एथलीट और एशियाई खेल 2018 की स्वर्ण पदक विजेता स्वप्ना बर्मन के लिए विशेष फुटवियर तैयार और प्रदान किया है। स्वप्ना के लिए अपनी 6 उंगलियों को सामान्य जूते में दबाकर रखना बहुत पीड़ादायक अनुभव रहा है।
 
 
एडिडास का जुनून सभी एथलीटों के लिए बेहतरीन प्रोडक्ट पेश करने का है। स्वप्ना की समस्या पर जब कंपनी की नजर पड़ी तो उसने इस हेप्टाथलीट की समस्या दूर करने की ठान ली। स्वप्ना के लिए सही जूते तैयार करने के लिए उन्हें हर्जगेनॉरच (जर्मनी) स्थित एथलीट सर्विसेज लैब ले जाया गया, जहां उनके पैर का व्यापक विश्लेषण किया गया।
 
स्वप्ना के इस दौरे के बाद एडिडास के फुटवियर स्पेशलिस्ट लगातार कई प्रोटोटाइप बनाते रहे और स्वप्ना की राय लेने के बाद उन्होंने जलपाईगुड़ी की 6 उंगलियों वाली इस एथलीट को लंबे समय के लिए आरामदायक समाधान दे दिया। एडिडास ने स्वप्ना को हेप्टाथलन की सभी 7 स्पर्धाओं के लिए उसके हिसाब से जूते प्रदान कर यह यह सुनिश्चित कर दिया है कि स्वप्ना के लिए अब फुटवियर न तो बाधक होगा और न ही तकलीफ देगा।
 
नए जूते मिलने पर खुद स्वप्ना ने कहा कि आखिर मुझे ये जूते मिल गए। मैं बेहद रोमांचित हूं। मैंने इन्हें पहनकर अभ्यास शुरू कर दिया है और मुझे विश्वास है कि अब मेरा पूरा ध्यान बेहतर प्रदर्शन पर होगा और दर्द की चिंता नहीं सताएगी। एडिडास ने मेरी जिंदगी आसान कर दी है। मैं इस समस्या का समाधन देने के लिए भारत में टीम एडिडास और एथलीट सर्विसेज लैब को धन्यवाद देती हूं।
 
स्वप्ना ने कहा कि मैंने सपने में भी नहीं सोचा था कि मेरे पैरों के लिए इस तरह के खास जूते बनाए जाएंगे। मैं अथक अभ्यास करती रहूंगी ताकि देश का नाम ऊंचा करने का मेरा लक्ष्य पूरा हो। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

BCCI का महिला क्रिकेट खिलाड़ियों से वार्षिक अनुबंध, एक पुरुष खिलाड़ी से भी कम है पूरी महिला टीम का अनुबंध