सैफ कप : कोंस्टेनटाइन बोले, हम खिताब जीतने की मानसिकता से खेल रहे हैं

Webdunia
गुरुवार, 13 सितम्बर 2018 (18:25 IST)
नई दिल्ली। चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को हराकर सैफ कप के फाइनल में पहुंची भारतीय फुटबॉल टीम के कोच स्टीफन कोंस्टेनटाइन ने कहा है कि मालदीव के खिलाफ फाइनल चुनौतीपूर्ण होगा लेकिन उनकी टीम केवल खिताब जीतने की मानसिकता से ही खेल रही है।
 
 
ढाका के बंगबंधु स्टेडियम में चल रहे सैफ कप में भारत ने बुधवार को सेमीफाइनल मैच में पाकिस्तान को 3-1 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया, जहां वह खिताब के लिए 15 सितंबर को मालदीव से भिड़ेगा। कोंस्टेनटाइन ने कहा कि मालदीव ने नेपाल के खिलाफ सेमीफाइनल में अपनी क्षमता का परिचय दिया है और उनके खिलाफ भारत को भी मेहनत करनी होगी।
 
उन्होंने कहा कि मालदीव के कई खिलाड़ी भारत के खिलाफ कभी खेले नहीं हैं और उन्होंने नेपाल के खिलाफ कमाल का खेल दिखाया था। हम मालदीव के खिलाफ भी कड़े फाइनल की उम्मीद कर रहे हैं। लेकिन यह भी साफ कर देना चाहता हूं कि हम टूर्नामेंट जीतने की मानसिकता के साथ खेल रहे हैं।
 
पाकिस्तान के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का अवॉर्ड जीतने वाले मानवीर सिंह ने भी कहा कि उनकी टीम अब पिछले मैच के बारे में नहीं बल्कि फाइनल के बारे में सोच रही है। उन्होंने कहा कि मालदीव की टीम में बेहतरीन खिलाड़ियों का समूह है और हमारे लिए फाइनल आसान नहीं होगा। हालांकि हमें खुद पर भरोसा है और इसी सकारात्मकता से हम परिणाम निकालते हैं।
 
23 वर्षीय स्ट्राइकर ने कहा कि हमें अगले 3 दिनों में बड़ा काम करना है और हमारा पूरा ध्यान फाइनल पर लगा है। हम टीम की तरह खेलेंगे और अपना काम करेंगे। मानवीर टूर्नामेंट में 3 गोल के साथ भारत के शीर्ष गोल स्कोरर हैं।
 
कोंस्टेनटाइन ने साथ ही कहा कि सैफ कप में अच्छा प्रदर्शन भारतीय टीम के प्रत्येक खिलाड़ी के लिए एशिया कप की टीम में अपनी जगह पक्की करने के लिहाज से अहम है। उन्होंने कहा कि इन खिलाड़ियों की निगाहें एशिया कप टीम में जगह बनाना है। वे इस बात को जानते हैं और अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए इनका ध्यान व्यक्तिगत प्रदर्शन पर है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

गौतम गंभीर ने अश्विन से कहा अगर Fair Play Award चाहिए तो कृपया मुझसे दूर रहें

MS Dhoni के मॉनस्टरस छक्के की मदद से जीती RCB, थाला ही बने बेंगलुरु की जीत की वजह

RCB vs CSK : जीत के बाद विराट कोहली की '1 पर्सेंट चांस' की थ्योरी हुई वायरल

धोनी को पिता मानने वाले पथिराना की चमकी किस्मत, LPL में करोड़ों में बिके

BCCI महेंद्र सिंह धोनी और स्टीफन फ्लेमिंग के बीच में क्या खिचड़ी पक रही है??

कोलकाता की खिताबी जीत में हमेशा साथ रहे गौतम गंभीर को सुनील नारायण ने उठाया, वीडियो हुआ वायरल

IPL 2024 Final इतना एकतरफा होगा किसी ने सोचा ना था, फैंस हुए बोर

24.5 करोड़ में खरीदे गए स्टार्क बने कोलकाता के लिए तुरुप का इक्का, प्लेऑफ में की वापसी

10 साल बाद तीसरी बार बना विजेता कोलकाता, हैदराबाद को 8 विकेटों से रौंदा

113 रनों पर सिमटी हैदराबादी पारी, कोलकाता को IPL 2024 जीतने के लिए मिला मामूली लक्ष्य

अगला लेख