अजलान शाह हॉकी कप : भारत ने मलेशिया को 5-1 से पीटा

Webdunia
गुरुवार, 8 मार्च 2018 (00:18 IST)
इपोह (मलेशिया)। भारत ने पराजयों का सिलसिला पीछे छोड़ते हुए मेजबान मलेशिया को बुधवार को 5-1 से पीटकर 27वें सुल्तान अजलान शाह हॉकी टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत दर्ज की और इसके साथ ही फाइनल के लिए अपनी संभावनाएं भी जगा लीं।


भारत की चार मैचों में यह पहली जीत है और उसके चार अंक हो गए हैं। शुक्रवार को अंतिम लीग मैचों में फाइनल में पहुंच चुके ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला अर्जेंटीना से, भारत का आयरलैंड से और मलेशिया का इंग्लैंड से होना है। यदि भारत आयरलैंड को बड़े अंतर से हरा देता है और ऑस्ट्रेलिया अर्जेंटीना को पराजित करता है तथा इंग्लैंड और मलेशिया का मैच ड्रॉ रहता है तो भारत के लिए फाइनल की संभावनाएं बन जाएंगीं।

भारत को अपने पहले मैच में ओलंपिक चैंपियन अर्जेंटीना से 2-3 से हार का सामना करना पड़ा था, जबकि गत चैंपियन इंग्लैंड से उसका दूसरा 1-1 से ड्रॉ रहा था। भारत को फिर विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से 2-4 से हार मिली। पिछले टूर्नामेंट में तीसरे स्थान पर रही भारतीय टीम के लिए मलेशिया को हराना बहुत जरुरी था और उसने गुरजंत सिंह के दो गोलों की मदद से मलेशिया को 5-1 से रौंद दिया।

ऑस्ट्रेलिया 12 अंकों के साथ फाइनल में पहुंच चुका है। अर्जेंटीना सात अंकों के साथ दूसरे, मलेशिया छह अंकों के साथ तीसरे, इंग्लैंड पांच अंकों के साथ चौथे और भारत चार अंकों के साथ पांचवें स्थान पर है। भारत ने मैच का पहला गोल 10वें मिनट में किया।

युवा खिलाड़ी शिलानंद लाकड़ा ने मैदानी गोल से भारत को बढ़त दिलाई। भारत की एक गोल की बढ़त पहले हॉफ में कायम रही। मलेशिया ने 33वें मिनट में पेनल्टी कार्नर पर फैजल सारी के गोल से बराबरी हासिल कर ली। गुरजंत ने 42वें मिनट में पेनल्टी कार्नर पर गोल किया और भारत 2-1 से आगे हो गया। सुमित कुमार ने 48वें मिनट में मैदानी गोल से भारत को 3-1 की बढ़त दिला दी।

स्टार खिलाड़ी रमनदीप सिंह ने 51वें मिनट में भारत का चौथा गोल दागा। गुरजंत ने 57वें मिनट में मिले पेनल्टी कार्नर का पूरा फायदा उठाते हुए अपना दूसरा और टीम का पांचवां गोल कर दिया। इससे पहले खेले गए मैचों में ऑस्ट्रेलिया ने आयरलैंड को 4-1 से हराया, जबकि अर्जेंटीना और इंग्लैंड का मैच 1-1 से बराबर छूटा। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

पाकिस्तान ने Under19 एशिया कप में भारत को हराया, सूर्यवंशी ने किया निराश

IND vs AUS : पूर्व तेज गेंदबाज की टीम को सलाह कहा, लाबुशेन को दूसरे टेस्ट करो बाहर

IND vs AUS : जडेजा-अश्विन ऐसे खिलाड़ी हैं जो टीम की जरुरत के साथ खुद को ढालना जानते हैं

ENG vs NZ : क्राइस्टचर्च टेस्ट इंग्लैंड की गिरफ्त में, जीत के लिए 4 विकेट की दरकार

अकेले ही पाक को भारत के खिलाफ 281 तक ले गया 150 रन जड़ने वाला यह बल्लेबाज

अगला लेख