सुरेन्द्र बोले, फिटनेस और चीजों को सरल रखने से हालिया दौरे पर हॉकी टीम को मिली सफलता

Webdunia
गुरुवार, 6 मई 2021 (15:30 IST)
बेंगलुरु। भारतीय पुरुष हॉकी टीम के रक्षापंक्ति के खिलाड़ी सुरेंद्र कुमार का मानना है कि यूरोप और अर्जेंटीना के अपने हालिया दौरों पर बेहतर फिटनेस स्तर के साथ चीजों को सरल रखने से टीम को शानदार प्रदर्शन करने में मदद मिली। राष्ट्रीय टीम के लिए 135 मैच खेल चुका 27 साल का यह खिलाड़ी अर्जेंटीना के खिलाफ खेले गये एफआईएच प्रो लीग के दोनों मैचों के अलावा 4 अभ्यास मैच में से 2 में टीम का हिस्सा था।

ALSO READ: गृह मंत्रालय ने किया बंगाल हिंसा की जांच के लिए 4 सदस्यीय दल का गठन
 
सुरेन्द्र ने हॉकी इंडिया से जारी विज्ञप्ति में कहा कि मुझे लगता है कि इन दोनों दौरों पर टीम के शानदार प्रदर्शन में फिटनेस ने अहम भूमिका निभाई। टीम की फिटनेस अगर इस स्तर की नहीं होती तो मुझे नहीं लगता कि हम अर्जेंटीना और यूरोप में इतना अच्छा प्रदर्शन करते।
 
उन्होंने कहा कि जब आपका फिटनेस स्तर बेहतर होता है तो आप खुद ही मैदान पर अच्छा प्रदर्शन करते हैं। आप जानते हैं कि जब आप इतने लंबे समय तक प्रतियोगिता से दूर रहते हैं, तो ऐसे फिटनेस स्तर को बनाए रखना मुश्किल हो जाता है। ऐसे में हमने फिटनेस स्तर को बनाए रखने के लिए शिविर में खेल के तकनीकी पहलुओं के अलावा अपनी शारीरिक शक्ति को भी महत्व दिया। 
 
विश्व रैंकिंग में 5वें स्थान पर काबिज भारत ने एफआईएच प्रो हॉकी लीग में अर्जेंटीना पर 3-2 और 3-0 की शानदार जीत दर्ज की। टीम ने ओलंपिक की इस मौजूदा चैंपियन टीम के खिलाफ 4 अभ्यास मैचों में 3 में जीत दर्ज करने के साथ 1 मुकाबला ड्रॉ खेला।

ALSO READ: कोरोना ड्यूटी में लगे डॉक्टर्स के लिए कॉमेडियन सुनील पाल ने किया अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल, FIR दर्ज
 
सुरेन्द्र ने कहा कि लगभग 1 वर्ष के बाद उच्चस्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेना इतना आसान नहीं है, खासकर अर्जेंटीना जैसी मजबूत टीम के खिलाफ जिसने इस दौरान अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हम से ज्यादा मैच खेले थे।
उन्होंने कहा कि हमारा ध्यान चीजों को सरल रख अपनी मजबूती के हिसाब से खेलना था और मुझे लगता है कि इस योजना से हमें दौरे पर मदद मिली। हरियाणा के करनाल में जन्मे इस खिलाड़ी ने कहा कि टीम इस प्रदर्शन को ओलंपिक तक जारी रखना चाहेगी। 
 
उन्होंने कहा कि हम ओलंपिक में भी इसे जारी रखना चाहेंगे। हमारे लिए यह अच्छा दौरा था, क्योंकि हमने ओलंपिक चैंपियंस को उनके घरेलू मैदान पर हराया। इसके साथ ही ओलंपिक में जाने से पहले हमने शानदार प्रदर्शन किया। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

चैंपियन्स ट्रॉफी में दीपिका रहीं उभरती हुई खिलाड़ी, कोच ने कहा बन सकती हैं सर्वश्रेष्ठ

IND vs AUS : कपिल के बाद बुमराह बने विदेशी जमीन पर सबसे घातक भारतीय गेंदबाज

पर्थ टेस्ट के दूसरे दिन गिरे सिर्फ 3 ऑस्ट्रेलियाई विकेट, अचानक बदली पिच

लगातार 3 T-20 शतक जड़ने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने तिलक वर्मा

AUSvsIND पर्थ टेस्ट में भारतीय ओपनर्स ने रचा इतिहास, बनाया यह रिकॉर्ड

अगला लेख