सैयद मोदी बैडमिंटन टूर्नामेंट में किदाम्बी श्रीकांत और सौरभ वर्मा क्वार्टर फाइनल में

Webdunia
गुरुवार, 28 नवंबर 2019 (23:23 IST)
लखनऊ। पूर्व चैंपियन किदाम्बी श्रीकांत और सौरभ वर्मा ने गुरुवार को यहां सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया लेकिन युवा लक्ष्य सेन पुरुष एकल से बाहर हो गए। इससे पहले 2016 में खिताब जीतने वाले तीसरी वरीयता प्राप्त श्रीकांत ने हमवतन पारुपल्ली कश्यप को 18-21, 22-20, 21-16 से हराया।

विश्व में 12वें नंबर का यह खिलाड़ी इस सुपर 300 टूर्नामेंट में अब कोरिया के सातवें वरीय सोन वान हो का सामना करेगा। सौरभ ने हमवतन भारतीय अलाप मिश्रा को 21-11, 21-18 से पराजित किया और अब उनका सामना थाइलैंड के कुनालवत वितिदसार्न से होगा जिन्होंने विश्व चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतने वाले बी साई प्रणीत को 21-11, 21-17 से हराया।

महिला एकल में श्रृति मुंदादा और ऋतुपर्णा दास ने सीधे गेम में जीत दर्ज करके क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। श्रृति ने बेल्जियम लियाने टैन को 21-18, 21-14 से जबकि तन्वी लाड को 21-16, 21-13 से हराया। सिमरन सिंघी और रितिका ठाकर की महिला युगल जोड़ी क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई है। उन्होंने हमवतन रिया मुखर्जी और अनुरा प्रभुदेसाई को 21-12, 21-15 से पराजित किया।

उनका सामना अब जर्मनी की लिंडा इफलर और इसाबेल हर्टिच से होगा। कुहू गर्ग और अनुष्का पारिख की एक अन्य भारतीय जोड़ी ने शेषाद्री सान्याल और लावण्या शर्मा को 21-13, 21-6 से हराया और अब उनका सामना हांगकांगी एनजी विंग इंग और इयुंग नगा टिंग से होगा। बेल्जियम इंटरनेशनल, डच ओपन, सारलोरलक्स ओपन और स्कॉटिश ओपन जीतने वाले 18 वर्षीय लक्ष्य भी अनुभवी सोन वान से हार गए। वान ने यह मैच 21-14, 21-17 से जीता।

चीनी ताइपै के वांग तजु वेई ने इसके बाद एचएस प्रणय को 14-21, 21-10, 21-14 से हराया जबकि अजय जयराम को चीन के झाओ जुन पेंगे के हाथों तीन गेम तक चले मैच में 18-21, 21-14, 28-30 से हार का सामना करना पड़ा। उन्नीस वर्षीय सिरील वर्मा का अभियान भी थम गया है। उन्हें कोरिया के हियो कवांग ही ने 21-9, 24-22 से हराया।

असम की अश्मिता चालिहा भी कोरिया की किम हियो मिन से 12-21, 16-21 से हार गई। युगल में अश्विनी पोनप्पा और एन सिक्की रेड्डी की महिला जोड़ी इंग्लैंड की चोले बिर्च और लॉरेन स्मिथ के खिलाफ पहले गेम के बाद ही मैच से हट गई।

पूर्व चैंपियन प्रणव जेरी चोपड़ा और एन सिक्की रेड्डी की मिश्रित युगल जोड़ी भी जर्मनी के मार्विन सीडेल और लिंडा एफलर से 12-21, 21-18, 13-21 से हारकर बाहर हो गई। अन्य भारतीयों में कपिल चौधरी और अक्षय कदम, मनीषा के और रितुपर्णा पांडा तथा ध्रुव कपिला और मेघना जाकमपुडी भी हारकर बाहर हो गए।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

ब्रिटेन में चुनाव लड़ेंगे इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर

T20 World Cup : इस वजह से नहीं बना सके रिंकू सिंह टीम में जगह

IPL 2024 : हर्षित राणा पर लगा बैन, हरकत वापस दोहराने की मिली सजा

T20 World Cup : रिंकू सिंह का क्या था कसूर? हार्दिक पर क्यों मेहरबान चयनकर्ता?

IPL 2024 MI vs LSG: लखनऊ ने मुबंई को 4 विकेटों से हराया

अगला लेख