टी20 विश्व कप के अभ्यास मैच में जिम्बाब्वे की रोमांचक जीत

Webdunia
गुरुवार, 10 मार्च 2016 (22:12 IST)
नागपुर। सीन विलियम्स (53) के आतिशी अर्धशतक और इसके बाद वेलिंगटन मस्काद्जा (28 रन पर चार विकेट) के दम पर जिम्बाब्वे ने ट्वंटी-20 विश्व कप के पहले राउंड के ग्रुप-बी क्वालिफायर मुकाबले में गुरुवार को स्कॉटलैंड को 11 रन से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की और मुख्य ड्रॉ में पहुंचने की अपनी संभावना मजबूत कर ली।
         
जिम्बाब्वे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट पर 147 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया, जिसके बाद स्कॉटलैंड की टीम को 19.4 ओवर में 136 रन पर ही आउट कर दिया। जिम्बाब्वे ने इससे पहले हांगकांग को 14 रन से पराजित किया था। जिम्बाब्वे को अब अपना आखिरी क्वालिफायर मैच अफगानिस्तान से 12 मार्च को खेलना है। 
         
विलियम्स ने 36 गेंदों में छह चौके उड़ाए और वह टीम के 128 के स्कोर पर छठे विकेट के रूप में आउट हुए। उन्होंने मैल्कम वॉलर (13) के साथ मिलकर पांचवे विकेट के लिए 38 रन जोड़े। वॉलर ने 13 गेंदों में एक चौका लगाया। एल्टन चिगुंबुरा ने 17 गेंदों में एक चौके और एक छक्के की मदद से 20 रन और विकेटकीपर बल्लेबाज रिचमंड मुतुंबमी ने 17 गेंदों में दो चौकों के सहारे 19 रन बनाए। कप्तान हेमिल्टन मस्काद्जा ने 13 रन का योगदान दिया।
         
'मैन ऑफ द मैच' चुने गए वेलिंगटन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में 28 रन देकर चार विकेट झटके। उनके अलावा तेंदई चतारा और डोनाल्ड ट्रिपानो ने दो-दो विकेट लिए। विलियम्स ने अर्धशतक जमाने के अलावा एक विकेट भी अपने नाम किया।
         
148 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी स्कॉटलैंड की टीम के शुरुआती चार बल्लेबाज 20 रन पर आउट हो गए। रिची बेरिंगटन ने 39 गेंदों में एक चौका और एक छक्का उड़ाकर सर्वाधिक 36 रन बनाए। कप्तान प्रेस्टन मोमेंसन ने 27 गेंदों में दो चौकों के सहारे 31 रन और जोश दवे ने 13 गेंदों में ताबड़तोड़ अंदाज में एक चौका और दो छक्के उड़ाते हुए 24 रन बनाए। 
           
इनके अलावा अन्य कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका। स्कॉटलैंड की ओर से एलेस्डेयर एवांस, मार्क वॉट और सफ्यान शरीफ ने दो-दो विकेट अपने नाम किए। स्कॉटलैंड की यह लगातार दूसरी हार है और उसकी मुख्य ड्रा में पहुंचने की संभावना समाप्त हो चुकी है। (वार्ता)
Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

ब्रिटेन में चुनाव लड़ेंगे इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर

T20 World Cup : इस वजह से नहीं बना सके रिंकू सिंह टीम में जगह

IPL 2024 : हर्षित राणा पर लगा बैन, हरकत वापस दोहराने की मिली सजा

T20 World Cup : रिंकू सिंह का क्या था कसूर? हार्दिक पर क्यों मेहरबान चयनकर्ता?

IPL 2024 MI vs LSG: लखनऊ ने मुबंई को 4 विकेटों से हराया