राष्‍ट्रीय रैंकिंग टेबल टेनिस में अनुषा, रोशन मुख्‍य दौर में

Webdunia
मंगलवार, 27 सितम्बर 2016 (20:19 IST)
इंदौर। मध्‍यप्रदेश के रोशन जोशी, अनुषा कुटुम्बले अभय प्रशाल में खेली जा रही इलेवन स्पोर्ट्‌स राष्ट्रीय रैंकिंग (सेंट्रल इंडिया) टेबल टेनिस स्पर्धा के जूनियर बालक/बालिका समूह के मुख्‍य दौर में पहुंच गए।
जूनियर बालक वर्ग के ग्रुप मुकाबलों में रोशन जोशी ने समीर पाण्डे (पीएसपीबी) को 3-0 से व जूनियर बालिका वर्ग में अनुषा कुटुम्बले ने तनुश्रीदास गुप्ता (मेघालय) को 3-0 से पराजित कर मुख्‍य दौर में प्रवेश कर लिया।
पुरुष वर्ग में अनंत देवराजन (तमिलनाडु) ने समीर साहनी (दिल्ली) को 3-1, सानिश अम्बेकर (महाराष्ट्र) ने मोहित वर्मा (हरियाणा) को 3-1 से मानुष शाह (गुजरात) ने आकाशनाथ (पश्चिम बंगाल) को 3-0 से अर्नब सरकार (पश्चिम बंगाल) ने अनिर्बान घोष (एआईआर) को 3-0 से पराजित कर मुख्‍य दौर में प्रवेश कर लिया। इसी वर्ग में जूबिन तारपोरवाला (महाराष्ट्र), आयुष तायल (हरियाणा), श्रेयल तेलंग (कर्नाटक), ई प्रभाकरण (आरएसपीबी), आसिफ हक (आरबीआई), ने भी मुख्‍य दौर में प्रवेश किया।
जूनियर बालक वर्ग के मुख्‍य दौर के प्रथम चरण के मुकाबलों में जयबत्रा भट्‌टाचार्य जी (उत्‍तर बंगाल) ने तेजसकाम्बले (महाराष्ट्र) को 3-1 से मंदार हरडीकर (महाराष्ट्र) ने आयन पाल (पश्चिम बंगाल) को 3-1 से, हर्ष श्रीवास्तव (पीएसपीबी) ने अभिरूप राय (उत्‍तर बंगाल) को 3-2 से, अनुक्रम जैन (पीएसपीबी) ने सांई तेजस (तेलंगाना) को 3-0 से एस. स्नेहित (तेलंगाना) ने कपिल सोमया (पीएसपीबी) को 3-0 से, हर्षवर्धन लाहोटी (तेलंगाना) ने अजय सिंह पाटिल (महाराष्ट्र) को 3-1 से, संतोष कुमार तमिलनाडु ने रोहन जमदग्नी (कर्नाटक) को 3-1 से पराजित कर दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया।
 
महिला वर्ग में अनुश्री पाटिल (महाराष्ट्र), प्रियंका पारीख (राजस्थान), अश्‍लेषा त्रेहान (आरएसपीबी) मुख्‍य दौर में पहुंच गईं। जूनियर बालिका वर्ग के ग्रुप मुकाबलों के तीसरे चरण में एस. नूरभाषा (आंध्रप्रदेश) ने गौतमी चतुर्वेदी (मध्‍यप्रदेश) को 3-0 से, बी. सुष्मिता (कर्नाटक) ने अरू वैष्णव (मध्‍यप्रदेश) को 3-0 से, एन. पोलोमी (पश्चिम बंगाल) ने आरुषि गर्ग दिल्ली को 3-2 से पराजित कर मुख्य दौर में प्रवेश किया।

Show comments

Mumbai Indians : 5 बार की चैंपियन मुंबई 5 मैच जीतने के लिए तरसी, जानिए 5 कारण

PCB चीफ का बड़ा ऐलान, विश्वकप जीते तो हर पाकिस्तानी खिलाड़ी खेलेगा करोड़ों से

BCCI Press Conference : विराट कोहली के स्ट्राइक रेट के बारे में चिंता करने वाले लोगों को चयनकर्ता ने दिया करारा जवाब

MS Dhoni ने CSK के इस खिलाड़ी के लिए निभाया है एक पिता का रोल

हार्दिक पंड्या के T20 World Cup में उपकप्तान होने से खुश नहीं है इरफान पठान

MI vs SRH Match Preview : वानखेड़े में मुंबई बिगाड़ सकती है हैदराबाद का खेल, जानें सारे रिकॉर्ड

KKR से मिली शर्मनाक हार के बाद क्या बोले KL Rahul? प्लेऑफ में पहुंचने के लिए जीतने होंगे इतने मैच

PCB चीफ का बड़ा ऐलान, विश्वकप जीते तो हर पाकिस्तानी खिलाड़ी खेलेगा करोड़ों से

KKR ने LSG को 98 रनों से हरा कर जीता मैच, गेंदबाजों का रहा दबदबा

KKR vs LSG : कोलकाता ने लखनऊ को दिया 236 रनों का लक्ष्य, Sunil Narine फिर चमके

अगला लेख