ताइक्वांडो कोच पर नाबालिग शिष्या से बलात्कार की कोशिश का आरोप, गिरफ्तार

Webdunia
मंगलवार, 23 अक्टूबर 2018 (17:18 IST)
मुरैना (मध्यप्रदेश)। मुरैना के एक ताइक्वांडो कोच तथा राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी मनोज शिवहरे (35) को अपनी एक नाबालिग शिष्या, ताइक्वांडो खिलाड़ी के साथ कथित तौर पर बलात्कार की कोशिश करने के आरोप में सोमवार की रात को गिरफ्तार किया गया है।
 
 
कोतवाली थाना प्रभारी अतुल सिंह ने मंगलवार को बताया कि कोच मनोज शिवहरे गत 17 अक्टूबर को अपनी ताइक्वांडो टीम को साथ लेकर ओपन टूर्नामेंट खेलने के लिए पुणे गया था। उसके साथ गए खिलाड़ियों में 15 वर्षीय शिष्या भी थीं। 
 
उन्होंने बताया कि पुणे में सभी लोग एक होटल में रूके। कोच शिवहरे ने 18 अक्टूबर की रात नाबालिग खिलाड़ी के कमरे में प्रवेश किया जिसमें वह रुकी थी। शिवहरे ने वहां उसके साथ छेड़खानी, अश्लील हरकत एवं बलात्कार करने का प्रयास किया। पीड़ित ने उसका विरोध किया और चीख पुकार मचाई जिससे शिवहरे वहां से चला गया। 
 
सिंह ने कहा कि पीड़ित लड़की ने इस टूर्नामेंट में गोल्ड मेडल जीता था। उन्होंने बताया कि पीड़ित ने घर आकर यह घटनाक्रम अपनी मां को बताया तथा पुणे में विजेता खिलाड़ियों के लिए यहां सोमवार को हुए कार्यक्रम में जाने से इंकार कर दिया। पीड़ित एवं उसकी मां ने सोमवार की शाम को ही कोतवाली पुलिस, मुरैना में घटना को लेकर शिकायत दर्ज कराई। 
 
सिंह ने बताया कि शिकायत के आधार पर आरोपी कोच के विरुद्ध बलात्कार के प्रयास तथा पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

सम्बंधित जानकारी

गौतम गंभीर ने अश्विन से कहा अगर Fair Play Award चाहिए तो कृपया मुझसे दूर रहें

MS Dhoni के मॉनस्टरस छक्के की मदद से जीती RCB, थाला ही बने बेंगलुरु की जीत की वजह

RCB vs CSK : जीत के बाद विराट कोहली की '1 पर्सेंट चांस' की थ्योरी हुई वायरल

धोनी को पिता मानने वाले पथिराना की चमकी किस्मत, LPL में करोड़ों में बिके

BCCI महेंद्र सिंह धोनी और स्टीफन फ्लेमिंग के बीच में क्या खिचड़ी पक रही है??

राजस्थान ने बैंगलूरू को 4 विकेटों से हराकर बनाई क्वालिफायर 2 में जगह

8 हजार रन बनाने वाले विराट कोहली बने IPL के पहले बल्लेबाज

बैंगलूरू के बल्लेबाज ढहे राजस्थानी रजवाड़ों के सामने, नहीं आया एक भी 50

IPL PLayoffs में विराट कोहली के फ्लॉप होने का सिलसिला जारी, चहल ने किया चलता

राजस्थान ने टॉस जीतकर बेंगलुरु के खिलाफ चुनी गेंदबाजी (Video)

अगला लेख