टेनिस महासंघ ने यूएस ओपन अंपायर रामोस का किया बचाव

Webdunia
मंगलवार, 11 सितम्बर 2018 (17:21 IST)
न्यूयार्क। अंतरराष्ट्रीय टेनिस महासंघ (आईटीएफ) ने यूएस ओपन महिला एकल फाइनल में पूर्व नंबर एक सेरेना विलियम्स के साथ हुए विवाद में चेयर अंपायर कार्लोस रामोस का बचाव करते हुए उनके टूर्नामेंट में लिए गए सभी फैसलों को सही बताया है।
 
 
अमेरिकी टेनिस खिलाड़ी ने यूएस ओपन फाइनल में चेयर अंपायर पर उनके अंक चुराने का आरोप लगाते हुए मैच के दौरान उनसे बहस की थी और उन्हें 'चोर' बुलाया पुकारा था। जापान की नाओमी ओसाका के खिलाफ मैच में सेरेना पर रामोस ने तीन बार पेनल्टी लगाई और अंतत: अमेरिकी खिलाड़ी हारकर मैच और खिताब गंवा बैठी थी। 
 
यूएस ओपन इतिहास के सबसे विवादास्पद फाइनल के रूप में याद किए जा रहे सेरेना-ओसाका के इस मैच में हारने से सेरेना अपने रिकार्ड 24वें ग्रैंड स्लेम से वंचित रह गई। उनपर रामोस ने अपने कोच से कोचिंग लेने और कोर्ट पर रैकेट पटककर तोड़ने तथा बहस करने के लिए तीन बार पेनल्टी और जुर्माना लगाया था। 
 
छह बार की यूएस ओपन चैंपियन पर अमेरिकी स्टेट टेनिस संघ ने मैच के दौरान गुस्सा दिखाने के लिए 17 हजार डॉलर का जुर्माना लगाया था। इस पूरे मामले पर हालांकि टेनिस जगत बंटा हुआ दिखाई दिया जहां कुछ ने सेरेना का तो कुछ ने चेयर अंपायर का बचाव किया है। 
 
अंतरराष्ट्रीय टेनिस संस्था ने जारी बयान में रामोस का बचाव करते हुये कहा, कार्लोस रामोस टेनिस के सबसे अनुभवी और सम्मानित अंपायरों में हैं। रामोस का निर्णय नियमों के अनुरूप था और सेरेना विलियम्स पर तीन गलतियों के लिए जुर्माना लगाने के निर्णय का यूएस ओपन भी समर्थन करता है। 
 
आईटीएफ ने कहा, हम समझते हैं कि इस हाईप्रोफाइल घटना के बाद बहस शुरू हो गई है। लेकिन यह बात याद रखनी चाहिए कि रामोस उस समय बतौर अधिकारी अपनी जिम्मेदारियां निभा रहे थे और उनके निर्णय पूरी तरह नियमों के दायरे में थे। उन्होंने पूरे पेशेवर ढंग और ईमानदारी से अपना काम किया है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

कलेशी Owner : शर्मनाक हार के बाद ऋषभ पंत के साथ दिखे संजीव गोयनका, 2024 को याद कर बने मीम्स

रोहित और पंड्या से हटकर धोनी ने इम्पैक्ट प्लेयर नियम को किया बैक, कहा टी20 इसी तरह आगे बढ़ा है

आशुतोष शर्मा : मध्यप्रदेश के कोच से मनमुटाव, 'Depression' का थे शिकार, अब IPL में दूसरी टीमों को दे रहे डिप्रेशन

हवा में उड़ने वाला यह कीवी क्रिकेटर कभी बनना चाहता था पायलट (Video)

दीपक चहर को मिली MS Dhoni को चिढ़ाने की सजा, मैच के बाद दिया 'Bat Treatment' [VIDEO]

अगला लेख