कोरोना के कारण थॉमस-उबेर कप स्थगित, डेनमार्क मास्टर्स रद्द

Webdunia
मंगलवार, 15 सितम्बर 2020 (16:19 IST)
नई दिल्ली। विश्व बैडमिंटन महासंघ (BWF) ने कोरोना महामारी के कारण डेनमार्क में 3 से 11 अक्टूबर तक होने वाली प्रतिष्ठित टीम प्रतियोगिता थॉमस और उबेर कप को स्थगित कर दिया है जबकि 20 से 25 अक्टूबर तक होने वाले डेनमार्क मास्टर्स को रद्द कर दिया गया है। 
 
बीडब्लूएफ ने मंगलवार को जारी एक बयान में थॉमस और उबेर कप को स्थगित करने की घोषणा की। टूर्नामेंट का आयोजन डेनमार्क के आरहस में होना था लेकिन कई देशों के इस टूर्नामेंट से हटाने के कारण बीडब्लूएफ को इसे स्थगित करने के लिए मजबूर होना पड़ा। कोरोना के कारण सुरक्षा व्यवस्था की चिंताओं के कारण कई देशों ने टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया था। अब तक इंडोनेशिया, ऑस्ट्रेलिया, ताईवान, थाईलैंड और दक्षिण कोरिया ने टूर्नामेंट से नाम वापस ले लिया था। 
 
पूर्व नंबर एक भारतीय बैडमिंटन स्टार सायना नेहवाल ने बीडब्लूऍफ़ के फैसले पर सवाल उठाते हुए रविवार को ट्वीट कर कहा था, 'महामारी के कारण अब तक सात देशों ने इस टूर्नामेंट से नाम वापस लिया है। ऐसे समय में थॉमस और उबेर कप का आय़ोजन करना क्या सुरक्षित होगा।' 
 
थॉमस औऱ उबेर कप का आयोजन इस साल मई में किया जाना था लेकिन कोरोना के कारण इसे दो बार स्थगित किया गया था। बीडब्ल्यूएफ ने इस टूर्नामेंट को डेनमार्क के आरहस में 3 से 11 अक्टूबर तक कराने का फैसला किया था लेकिन इसे एक बार फिर स्थगित कर दिया गया है। बीडब्लूएफ अब टूर्नामेंट के लिए नई तारीखों की तलाश करेगा लेकिन नई तारीखें 2021 से पहले संभव नहीं हो पाएंगी। इस बीच ओडेंसे में 13 से 18 अक्टूबर तक होने वाला डेनमार्क ओपन अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार होगा जबकि 20 से 25 अक्टूबर तक होने वाले डेनमार्क मास्टर्स को रद्द कर दिया गया है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

कोहली को मुश्किलों से उबरने के लिए सिडनी में तेंदुलकर की 241 रन की पारी को देखना चाहिए: गावस्कर

भारतीय कुश्ती के लिये निराशाजनक रहा साल 2024, ओलंपिक में टूटा विनेश का दिल

विराट कोहली बने खुद के दुश्मन, बार-बार एक ही गलती पड़ रही भारी, देखें चौकाने वाले आंकड़े

अमेरिका, इंग्लैंड, जर्मनी और ऑस्ट्रेलिया ने पहले खो-खो विश्व कप में हिस्सा लेने की पुष्टि की

रोहित शर्मा रिटायरमेंट लो, लगातार फ्लॉप देख कप्तान साहब की सोशल मीडिया पर फैंस ने ली क्लास

सभी देखें

नवीनतम

बिना सर्टिफिकेट के शमी नहीं होंगे टीम में शामिल, रोहित ने साफ की तस्वीर

वह निराश दिख रहा था, अश्विन की विदाई से खुश नहीं कपिल देव

जल्द 50 साल का हो जाएगा वानखेड़े स्टेडियम, जश्न की तैयारियों में जुटा मुंबई क्रिकेट असोसिएशन

चैंपियन्स ट्रॉफी में भारत के मैच पाकिस्तान में नहीं होंगे, ICC ने दी बड़ी अपडेट

3 साल तक Hybrid Model में होगा INDvsPAK मुकाबला, ICC ने लगाई मुहर

अगला लेख