उसेन बोल्ट को माल्टा में पेशेवर फुटबॉलर बनने का प्रस्ताव

Webdunia
मंगलवार, 16 अक्टूबर 2018 (15:40 IST)
लंदन। जमैका के फर्राटा धावक उसेन बोल्ट फुटबॉल में अपने करियर की नई पारी शुरू करने के लिए पिछले काफी समय से बहुत मेहनत कर रहे हैं और इसी का नतीजा है कि यूरोप के पेशेवर क्लब से उन्हें दो वर्ष का करार प्रस्तावित किया गया है।
 
 
32 वर्षीय बोल्ट को माल्टा के एक पेशेवर फुटबॉल क्लब वेलेटा एफसी ने दो वर्ष के लिए करार का प्रस्ताव दिया है। क्लब का कहना है कि वह दुनिया के महान धावक के साथ करार कर इतिहास रचना चाहता है। ओलंपिक चैंपियन गत वर्ष एथलेटिक्स से रिटायरमेंट के बाद से ही फुटबॉलर बनने के अपने सपने को पूरा करने के लिए प्रयासरत हैं और अगस्त में ऑस्ट्रेलिया में सेंट्रल कोस्ट मरिनर्स ए लीग क्लब के साथ ट्रायल पर हैं। 
 
100 मीटर में विश्व रिकार्डधारी बोल्ट ने शुक्रवार को बतौर पेशेवर फुटबॉलर शुक्रवार को सिडनी में सेकंड टायर मैकआर्थर साउथ वेस्ट यूनाइटेड क्लब के खिलाफ दो गोल किए थे। 
 
माल्टा के क्लब वेलेटा एफसी ने बताया कि उसने बोल्ट के सामने आधिकारिक प्रस्ताव रखा है जिसमें उनका आगामी कप फाइनल भी शामिल है।

क्लब के मुख्य कार्यकारी घैसटन स्लिमेन ने कहा कि बोल्ट को क्लब से जोड़ना इतिहास लिखने जैसा है। उन्होंने कहा, बोल्ट ने बीजिंग ओलंपिक 2008 में रिकार्ड तोड़ा था ओर उसके बाद से पिछले डेढ़ वर्षों से वह फुटबॉल खेल रहे हैं जिसपर हम करीब से नजर रख रहे हैं। 
 
स्लिमेन ने कहा, हम 13 दिसंबर को सुपर कप फाइनल में खेलेंगे जिसे जीतने का हमे भरोसा है, आप सोच सकते हैं कि यदि उसेन बोल्ट बीजिंग में 10 वर्ष पहले उस रिकार्ड को तोड़ने के बाद सुपर कप की ट्रॉफी हाथ में लेकर खड़े हों तो यह कैसा होगा। यह पैसे की नहीं इतिहास की बात है। यह कुछ ऐसा है जिसकी बात आप अगले 50 या 100 वर्ष बाद तक करेंगे। 
 
बोल्ट ने फुटबॉल में करियर बनाने के लिए जर्मनी, दक्षिण अफ्रीका और नार्वे जैसे बड़े क्लबों के साथ अभ्यास किया लेकिन उन्हें पेशेवर खिलाड़ी के तौर पर इनसे कोई फायदा नहीं मिला।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

archery cup : भारतीय पुरुष और महिला कंपाउंड टीमों ने तीरंदाजी में स्वर्ण पदक जीता

विश्व रिकॉर्ड पीछा करते हुए पंजाब किंग्स ने केकेआर को हराया

IPL 2024: RR vs LSG का मैच होगा धमाकेदार, दोनों ही टीम हैं दमदार

ICC T20I World Cup के Brand Ambassador बने ऑलराउंडर युवराज सिंह

क्या 2003 के विश्वकप फाइनल में रिकी पोंटिंग के बल्ले में था स्प्रिंग? वीडियो हुआ वायरल

अगला लेख