अगले साल विश्व खिताब के लिए उतरूंगा : विजेंदर

Webdunia
रविवार, 24 दिसंबर 2017 (15:07 IST)
जयपुर। अपना लगातार 10वां मुकाबला जीतने वाले भारत के सुपरस्टार मुक्केबाज विजेंदर सिंह ने कहा है कि जीत के साथ साल का समापन करना उनके लिए काफी सुखद है और अगले साल वे विश्व खिताब के लिए उतरेंगे।
 
विजेंदर ने शनिवार रात 'राजस्थान रम्बल' में अफ्रीकी चैंपियन अर्नेस्ट अमुजु को सर्वसम्मत फैसले से 100-90, 100-90, 100-90 से ध्वस्त करते अपने प्रोफेशनल करियर का परफेक्ट 10 पूरा किया था। विजेंदर ने अपनी लगातार 10वीं जीत हासिल कर अपने डब्ल्यूबीओ एशिया-पैसेफिक और ओरिएंटल सुपर मिडिलवेट खिताबों का सफलतापूर्वक बचाव कर लिया जबकि अमुजु को अपने 26 मुकाबले में तीसरी हार का सामना करना पड़ा।
 
मुकाबला जीतने के बाद विजेंदर ने कहा कि मुझे यह मुकाबला जीतने की काफी खुशी है। मैं जानता था कि अमुजु एक मुश्किल मुक्केबाज है, यही वजह थी कि फाइट पूरे 10 राउंड तक चली। लेकिन मैं अपनी उस रणनीति पर डटा रहा, जो मेरे कोचों ने तैयार की थी जिससे मुझे मुकाबला जीतने में मदद मिली।
 
विजेंदर ने कहा कि मुझे इस बात की बहुत खुशी है कि मैंने साल का अंत जीत के साथ किया। अब मुझे अगले साल कम से कम 2 टाइटल बाउट कॉमनवेल्थ और विश्व खिताब के लिए खेलने का इंतजार रहेगा। चैंपियन मुक्केबाज ने साथ ही जयपुर के लोगों को इस मुकाबले को सफल बनाने के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने देशभर के अपने समर्थकों को भी धन्यवाद दिया। (वार्ता)
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?

अगला लेख