भारत में इसी लय को जारी रखने की उम्मीद : विजेंदर सिंह

Webdunia
रविवार, 1 मई 2016 (17:00 IST)
लंदन। एक और नॉकआउट जीत दर्ज करने के बाद शीर्ष भारतीय मुक्केबाज विजेंदर सिंह ने कहा कि वे अगले महीने भारत में होने वाले मुकाबले के लिए इससे बेहतर तैयारी की उम्मीद नहीं कर सकते थे।
विजेंदर ने फ्रांस के मातियोज रोयर को सिक्स राउंड सुपर मिडिलवेट मुकाबले में शिकस्त दी जिसे 5वें राउंड में ही रोक दिया गया। इस 30 वर्षीय भारतीय का सामना अब 13 मई को बोल्टन में होगा, हालांकि उनके प्रतिद्वंद्वी के नाम की घोषणा अभी नहीं हुई है। इसके बाद वे जून में भारत लौटेंगे।
 
पिछले साल पेशेवर बनने के बाद यह विजेंदर की सबसे लंबी बाउट थी। इसके बारे में उन्होंने कहा कि हमारे पास मजबूत योजना थी और मैं पूरी तरह से इसी पर कायम रहा। रोयर एक कड़ा प्रतिद्वंद्वी है और उसने कई बार मेरे लिए मुश्किल खड़ी की लेकिन वह मेरी ताकत और सटीकता की बराबरी नहीं कर सका। मैंने पूरी बाउट के दौरान दबदबा बनाया हुआ था और यह शर्मनाक है कि रेफरी ने इसे रोक दिया मैं और खेलना चाहता था।
 
विजेंदर ने कहा कि मुझे लग रहा था कि मैं जितने भी पंच मार रहा हूं, वे पूरी तरह से ठीक लग रहे हैं। मैं प्रत्येक फाइट के साथ मजबूत होता जा रहा हूं और इसी लय को जारी रखना चाहता हूं। भारत में वापसी के लिए मेरी तैयारी अच्छी है इसलिए बोल्टन में अपने प्रतिद्वंद्वी को पराजित करना मेरे लिए काफी अहम रहेगा।
 
विजेंदर ने कहा कि वे अगले महीने भारत में आने के लिए बेकरार हैं, जहां वे 11 जून को अपनी पहली खिताबी बाउट (डब्ल्यूबीओ एशिया बेल्ट) खेलेंगे, हालांकि उनके प्रतिद्वंद्वी की घोषणा अभी नहीं हुई है। (भाषा)

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

कलेशी Owner : शर्मनाक हार के बाद ऋषभ पंत के साथ दिखे संजीव गोयनका, 2024 को याद कर बने मीम्स

रोहित और पंड्या से हटकर धोनी ने इम्पैक्ट प्लेयर नियम को किया बैक, कहा टी20 इसी तरह आगे बढ़ा है

आशुतोष शर्मा : मध्यप्रदेश के कोच से मनमुटाव, 'Depression' का थे शिकार, अब IPL में दूसरी टीमों को दे रहे डिप्रेशन

हवा में उड़ने वाला यह कीवी क्रिकेटर कभी बनना चाहता था पायलट (Video)

दीपक चहर को मिली MS Dhoni को चिढ़ाने की सजा, मैच के बाद दिया 'Bat Treatment' [VIDEO]

अगला लेख