मौजूदा विश्व चैंपियन से हारीं विनेश फोगाट, खिताब की उम्मीदें खत्म

Webdunia
मंगलवार, 17 सितम्बर 2019 (17:28 IST)
नूर सुल्तान (कजाखस्तान)। भारत की शीर्ष पहलवान विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) मंगलवार को यहां जापान की मौजूदा चैंपियन मायु मुकैदा से हारकर विश्व कुश्ती चैंपियनशिप (World wrestling championships) में खिताब की दौड़ से बाहर हो गईं।

विनेश (53 किग्रा) की यह इस सत्र में जापानी पहलवान के हाथों लगातार दूसरी पराजय है। इससे पहले वह चीन में एशियाई चैंपियनशिप में भी 2 बार की विश्व चैंपियन से हार गई थीं। विनेश ने राष्ट्रमंडल और एशियाई खेलों में खिताब जीते हैं लेकिन विश्व चैंपियनशिप में अभी तक पदक जीतने में नाकाम रही हैं।

मुकैदा सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं और अगर वह फाइनल में जगह बनाती हैं तो विनेश की न सिर्फ पदक की बल्कि टो‍कियो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने की उम्मीद भी बनी रहेगी। एक अन्य ओलंपिक वर्ग (50 किग्रा) में सीमा बिस्ला प्री क्वार्टर फाइनल में 3 बार की ओलंपिक पदक विजेता मारिया स्टैडनिक से 2-9 से हार गईं। अजरबेजान की पहलवान भी सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं, जिससे सीमा की उम्मीदें बरकरार हैं।

गैर ओलंपिक वर्ग में कोमल गोले ने तुर्की की बेस्टी अलतुग के खिलाफ बेहद रक्षात्मक रवैया अपनाया और 72 किग्रा क्वालीफिकेशन में 1-4 से हार गईं, जबकि ललिता को 55 किग्रा में मंगोलिया की बोलोरतुया बात ओचिर ने आसानी से 3-10 से शिकस्त दी। ललिता और कोमल दोनों प्रतियोगिता से भी बाहर हो गई हैं, क्योंकि बोलोरतुया और अलतुग दोनों क्वार्टर फाइनल से आगे बढ़ने में नाकाम रहीं।

विनेश को 53 किग्रा में बेहद कड़ा ड्रॉ मिला है। उन्होंने पहले दौर में रियो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता सोफिया मैटसन को 13-0 से हराकर शानदार शुरुआत की लेकिन विश्व में नंबर 2 मुकैदा के सामने विनेश अपनी आक्रामक रणनीति पर कायम नहीं रहीं और 0-7 से हार गईं। पहले 60-70 सेकेंड में कोई अंक नहीं बना क्योंकि तब दोनों खिलाड़ी एक दूसरे को परख रही थी।

इसके बाद जापानी पहलवान ने दबदबा बनाया और विनेश ने लगातार अंक गंवाए। विनेश को आक्रामक होने की जरूरत थी लेकिन मुकैदा का रक्षण शानदार था। भारतीय ने 2 बार मुकैदा के पांवों को कब्जे में लाने की कोशिश की लेकिन वह अंक नहीं बना पाईं। मैटसन के खिलाफ विनेश ने हालांकि स्वीडिश खिलाड़ी से दूर रहकर आक्रमण करने की रणनीति अपनाई।

विनेश ने अपनी प्रतिद्वंद्वी को हावी नहीं होने दिया जबकि इस बीच अच्छे आक्रमण से उन्होंने पहले 4-0 और फिर 8-0 से बढ़त बनाई। विनेश ने हाल में पोलैंड ओपन में भी विश्व चैंपियनशिप में 6 बार की पदक विजेता सोफिया को हराया था। इस बीच नवीन के 130 किग्रा रेपेचेज दौर में एस्तोनिया के हीकी नबी से हारने के साथ भारत का ग्रीको रोमन में अभियान भी समाप्त हो गया।

विनेश और सीमा रेपेचेज़ में : राष्ट्रमंडल और एशियाई खेलों की स्वर्ण विजेता विनेश फोगाट और दूसरी सीड सीमा ने यहां चल रही विश्व कुश्ती प्रतियोगिता में मंगलवार को अपने-अपने वजन वर्ग के रेपेचेज़ में जगह बनाई है। ग्रीको रोमन पहलवानों से मिली निराशा के बाद आज से महिला मुकाबले शुरू हुए और भारत की 2 पहलवान रेपेचेज़ में जगह बना चुकी हैं।

सीमा ने 50 किग्रा और विनेश ने 53 किग्रा के ओलंपिक वजन वर्गों के रेपेचेज में जगह बनाई है जबकि ललिता 55 किग्रा में और कोमल भगवान गोले 72 किग्रा में हारकर बाहर हो गई हैं। दूसरी वरीयता प्राप्त सीमा को अपने पहले राउंड में अज़रबेजान की मारिया स्टेडनिक से 2-9 से हार का सामना करना पड़ा।

स्टेडनिक के 50 किग्रा के फाइनल में पहुंचने के कारण सीमा को रेपेचेज़ में उतरने का मौका मिल गया है जहां पहले राउंड में उनका सामना नाइजीरिया की मैसीनेई मर्सी जेनेसिस से होगा। सीमा यदि यह मुकाबला जीतती हैं तो उनका अगला मुकाबला रूस की एकातेरिना पोलेशचुक से होगा। इस मुकाबले को जीतने के बाद ही सीमा कांस्य पदक मुकाबले में उतर पाएंगी और तभी वह ओलंपिक कोटा भी हासिल कर पाएंगी।
फोटो सौजन्‍य : टि्वटर

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

विराट कोहली ने 491 दिनों बाद जड़ा शतक, तेंदुलकर और गावस्कर को छोड़ा पीछे

मैं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने में सफल रहा तो विश्व चैम्पियनशिप में मेरे पास मौके होंगे: गुकेश

IND vs AUS : डेब्यू के वक्त घबराए हुए थे हर्षित राणा, गंभीर और माता-पिता के शब्दों ने की थी मदद

गावस्कर ने बांधे जायसवाल की तारीफों के पुल, कहा बल्लेबाजी को लेकर अलग नजरिया पेश करता है

ICC और BCCI अधिकारियों के साथ चैम्पियंस ट्रॉफी विवाद सुलझाने को कोई बैठक नहीं : PCB

अगला लेख