विश्वनाथन आनंद ने कार्लसन से खेला ड्रॉ

Webdunia
गुरुवार, 3 सितम्बर 2015 (00:22 IST)
सेंट लुई (अमेरिका)। विश्वनाथन आनंद ने सिंकफील्ड कप शतरंज टूर्नामेंट के आखिरी दौर में विश्व चैंपियन नार्वे के मैगनस कार्लसन के खिलाफ भी बाजी ड्रॉ खेली और इस तरह से वे नौवें स्थान पर रहे। 
 
आनंद का यह प्रदर्शन निराशाजनक है। उन्हें नौ दौर के टूर्नामेंट में दो हार झेलनी पड़ी और इसके अलावा उन्होंने बाकी सात बाजियां ड्रॉ कराईं। इससे वे ग्रैंड चेस टूर तालिका में दूसरे स्थान से नीचे खिसक गए है। यह टूर दिसंबर में लंदन शतरंज क्लासिक के साथ समाप्त होगा। 
 
आर्मेनिया के लेवोन आरोनियन ने बुल्गारिया के वेसलिन टोपालोव के खिलाफ आसान ड्रॉखेला। आरोनियन ने कुल छह अंक के साथ टूर्नामेंट जीता। उन्होंने तीन बाजियां जीतीं जबकि छह बाजियां ड्रॉ कराईं। आखिरी दौर में एकमात्र बाजी जिसका परिणाम निकला उसमें अमेरिका के हिकारू नकामुरा ने रूस के अलेक्सांद्र ग्रिसचुक को हराया। 
 
अन्य दो बाजियों में फ्रांस के मैक्सिम वाचियर लाग्रेव ने नीदरलैंड के अनीस गिरी जबकि पिछले साल के विजेता फैबियानो कारूआना ने अमेरिका के वेस्ले सो के साथ अंक बांटे। टोपालोव और ग्रिसचुक 4-5 अंक के समान स्कोर के साथ छठे स्थान पर रहे। इन दोनों ने कारूआना और आनंद पर पूरे एक अंक की बढ़त बनाई। वेस्ले सो तीन अंक लेकर आखिरी स्थान पर रहे। जहां तक ग्रैंड चेस टूर की तालिका की बात है, आनंद को यहां से केवल दो अंक मिले। उन्होंने इससे पहले नार्वे में खेले गए टूर्नामेंट में दस अंक हासिल किए थे। 
 
टोपालोव 17 अंक के साथ टूर तालिका में शीर्ष पर बने हुए हैं लेकिन नकामुरा (16), आरोनियन (15) और कार्लसन (14) अब उनके काफी करीब पहुंच गए हैं। गिरी 13 अंक के साथ पांचवें स्थान पर हैं जबकि आनंद 12 अंक लेकर छठे स्थान पर खिसक गए हैं। टूर की तीनों प्रतियोगिताओं की 300000 डॉलर की पुरस्कार राशि के अलावा इस टूर में शीर्ष तीन पर रहने वाले खिलाड़ियों को 150000 का अलग से पुरस्कार मिलेगा। (भाषा)
Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

archery cup : भारतीय पुरुष और महिला कंपाउंड टीमों ने तीरंदाजी में स्वर्ण पदक जीता

विश्व रिकॉर्ड पीछा करते हुए पंजाब किंग्स ने केकेआर को हराया

IPL 2024: RR vs LSG का मैच होगा धमाकेदार, दोनों ही टीम हैं दमदार

ICC T20I World Cup के Brand Ambassador बने ऑलराउंडर युवराज सिंह

क्या 2003 के विश्वकप फाइनल में रिकी पोंटिंग के बल्ले में था स्प्रिंग? वीडियो हुआ वायरल