हॉक आई से विंबलडन पर नजर

मयंक मिश्रा
विंबलडन में इस बार विक्टर ट्रियोचकि का चेयर अंपायर के साथ हुई बहस का वीडियो काफी  चर्चा का विषय बन गया था। हुआ यह था कि उनके मैच में उनकी सर्विस पर ब्रेक पॉइंट पर  लाइन अंपायर के कॉल को बदलते हुए चेयर अंपायर ने अपना फैसला सुनाया। और जिस कोर्ट पर यह मैच हो रहा था वहां हॉक ऑय सिस्टम नहीं लगा हुआ है। इस वजह से  इस फैसले को चैलेंज भी नहीं किया जा सकता था और यही वजह विक्टर को गुस्सा दिला गई। 
 
हॉक आई सिस्टम टेनिस में खिलाड़ियों को किसी लाइन कॉल पर संदेह होने की स्‍थिति में उसे  टेक्नोलॉजी की मदद से फिर से देखने का मौका देता है। कई कैमरे और मौसम की जानकारी  यह तय करते है कि बॉल कहां गिरी होगी। 
 
2006 से विंबलडन में सेंटर कोर्ट और नंबर 1 कोर्ट में इसको लगाया गया था। उसके बाद से  पिछले साल से कोर्ट नंबर 2, 3, 12 और 18 में भी इसका इस्तेमाल शुरू किया गया है और  बाकी बचे हुए कोर्ट्स पर चेयर अंपायर का ही फैसला आखिरी होता है। 
 
वैसे विंबलडन में सिर्फ यही हॉक आई नहीं है। यहां असली में बाजों का इस्तेमाल होता है।  टूर्नामेंट के समय हर दिन खेल शुरू होने से पहले यहां का मशहूर बाज रूफस आसमान में देखा  जा सकता है। रूफस का यहां होना कबूतरों को कोर्ट्स से दूर रखता है और रूफस पिछले 15  सालों से विंबलडन के लिए यह काम कर रहा है। 
 
रूफस का खुद का पास भी बना हुआ है। हेमिश हॉक से रूफस ने यहां की कमान संभाली थी  और इस साल उसका साथ देने पोलक्स बाज भी आ गया है, जो कि रूफस की तरह कैमरों से  सहज नहीं है और कैमरा होने पर वो कहीं दूर ही जाकर बैठता है। शायद रूफस और समय  उसको इसकी आदत जरूर डलवा देंगे। 
 
यहां बाजों के इस्तेमाल के शुरुआत की कहानी भी दिलचस्प है। कहा जाता है कि हेमिश के  मालिक को बचपन में बाजों से लगाव था। और जहां वो इनके साथ खेलता था वहां के लोगों ने  उसके इस शौक के चलते कबूतरों की संख्या में कमी को महसूस किया और हेमिश के मालिक  को धन्यवाद दिया। 
 
इसी से उस बच्चे के दिमाग में इसका इस्तेमाल एक प्रोफेशन जैसा करने का विचार आया था  जिसे विंबलडन ने सुनते ही फौरन स्वीकार भी कर लिया था। तब से यहां और बाजों का रिश्ता  जम गया है।
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

कलेशी Owner : शर्मनाक हार के बाद ऋषभ पंत के साथ दिखे संजीव गोयनका, 2024 को याद कर बने मीम्स

रोहित और पंड्या से हटकर धोनी ने इम्पैक्ट प्लेयर नियम को किया बैक, कहा टी20 इसी तरह आगे बढ़ा है

आशुतोष शर्मा : मध्यप्रदेश के कोच से मनमुटाव, 'Depression' का थे शिकार, अब IPL में दूसरी टीमों को दे रहे डिप्रेशन

हवा में उड़ने वाला यह कीवी क्रिकेटर कभी बनना चाहता था पायलट (Video)

दीपक चहर को मिली MS Dhoni को चिढ़ाने की सजा, मैच के बाद दिया 'Bat Treatment' [VIDEO]

अगला लेख