रोजर फेडरर 15वीं बार विम्बलडन के प्री क्वार्टर फाइनल में

Webdunia
रविवार, 9 जुलाई 2017 (20:49 IST)
लंदन। ग्रैंड स्लेम खिताबों के बेताज बादशाह स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर ने आठवीं बार विम्बलडन ख़िताब जीतने की दिशा में मजबूती से कदम बढ़ाते हुए 15वीं बार इस ग्रास कोर्ट टूर्नामेंट के प्री क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है।  
              
सात बार के चैंपियन फेडरर के साथ तीन बार के विजेता सर्बिया के नोवाक जोकोविच भी 10वीं बार प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं। तीसरी सीड फेडरर ने जर्मनी के मिशा जवेरेव को 7-6, 6-4, 6-4 से एक घंटे 49 मिनट में हरा दिया और लगातार 15 वीं बार अंतिम 16 में पहुंच गए।  
              
35 वर्षीय स्विस मास्टर ने मैच में 61 विनर्स लगाए और अब चौथे दौर में उनका मुक़ाबला बुल्गारिया के ग्रिगोर दिमित्रोव से होगा। दिमित्रोव पिछले पांच मुक़ाबलों में स्विस खिलाड़ी को एक बार भी नहीं हरा पाए हैं। 
              
दूसरी सीड जोकोविच ने लात्विया के  एर्नस्ट्स गुलबिस को 6-4, 6-1, 7-6 से पीट दिया। उनका चौथे दौर में फ्रांस के एड्रियन मैनारिनो से मुक़ाबला होगा जिन्होंने हमवतन गाएल मोंफिल्स को पांच सेटों में 7-6, 4-6, 5-7 6-3, 6-2 से हराया। उन्होंने यह मुक़ाबला तीन घंटे 29 मिनट में जीता। 
       
   
आठवीं सीड डोमिनिक थिएम ने अमेरिका के जारेड डोनाल्डसन को 7-5, 6-4 6-2 से हराकर चौथे दौर में जगह बना ली। थिएम इस तरफ चैंपियनशिप के अंतिम 16 में पहुंचने वाले पांचवें ऑस्ट्रियाई खिलाड़ी बन गए हैं। 
              
इस बीच 10 वीं सीड जर्मनी के एलेग्जेंडर जवेरेव ने ऑस्ट्रिया के क्वालीफ़ायर सेबेस्टियन ओफनर को 6-4, 6-4 6-2 से हराकर पहली बार किसी ग्रैंड स्लेम टूर्नामेंट के चौथे दौर में जगह बना ली जहां उनका मुक़ाबला पिछले साल के फाइनलिस्ट कनाडा के मिलोस राओनिक से होगा।  
              
चेक खिलाड़ी टॉमस बेर्दिच ने वॉली का बेहतरीन इस्तेमाल करते हुए नेट पर 15 में से 14 अंक जीते और स्पेन के डेविड फेरर को 6-3, 6-4, 6-3 से हरा दिया। यहां 2010 में फाइनलिस्ट रहे बेर्दिच विंबलडन में 14 बार में से नौवीं बार अंतिम 16 में पहुंचे हैं।  
            
अमेरिका की कोको वेंडेवेग ने 23 विनर्स लगाते हुए हमवतन एलिसन रिसके को 6-2, 6-4 से हरा दिया। वह लगातार तीसरे वर्ष अंतिम 16 में पहुंची हैं। कोको का अगला मुक़ाबला पांचवीं सीड कैरोलिन वोजनियाकी से होगा। स्पेन की गरबाइन मुगुरुजा रोमानिया की सोराना किर्स्टी को 6-2, 6-2 से हराकर चौथे दौर में पहुंच गई। 
(वार्ता) 
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या

अगला लेख