खली ने की मुख्यमंत्री से मुलाकात, हिमाचल में होगा रेसलिंग शो

Webdunia
रविवार, 4 फ़रवरी 2018 (00:38 IST)
धर्मशाला। मशहूर हैवीवेट पेशेवर कुश्ती यानी डब्ल्यूडब्ल्यूई चैम्पियन दलीप सिंह राणा उर्फ द ग्रेड खली ने शनिवार को यहां मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से भेंट की तथा उन्हें राज्य में भविष्य में विश्व हैवीवेट कुश्ती चैम्पियनशिप कराने की अपनी योजना से अवगत कराया।


उन्‍होंने कहा कि इससे पहले पिछली सरकार के समक्ष भी ऐसा प्रस्ताव रखा था लेकिन किन्हीं कारणों से यह सिरे नहीं चढ़ सका। उन्होंने कहा कि इस चैम्पियनशिप में विश्व के नामी रेसलर भाग लेंगे तथा इसके आयोजन से न केवल राज्य का नाम रोशन होगा, बल्कि इससे प्राप्त धनराशि का अधिकतर हिस्सा मुख्यमंत्री राहत कोष में दिया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने खली के इस प्रस्ताव को तत्काल मंजूरी प्रदान कर दी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार खेलों को बढ़ावा देने की इच्छुक है। उन्होंने खेद व्यक्त किया कि राज्य की पिछली कांग्रेस सरकार ने खेलों को कदापि गम्भीरता से नहीं लिया। उन्होंने इस मौके पर मौजूद खेलमंत्री गोविंद ठाकुर से कहा कि वे विश्व हैवीवेट कुश्ती चैम्पियनशिप के आयोजन हेतु आवश्यक कदम उठाएं, जिससे राज्य में पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?

अगला लेख