भांबरी, रामनाथन और काधे को टाटा ओपन में वाइल्ड कार्ड

Webdunia
शनिवार, 23 दिसंबर 2017 (18:26 IST)
पुणे। भारत के तीन टेनिस खिलाड़ियों युकी भांबरी, रामकुमार रामनाथन और अर्जुन काधे को सीधे यहां 30 दिसंबर से 6 जनवरी तक चलने वाले टाटा ओपन के मुख्य ड्रा में जगह मिली है। यहां के महालुंगे बालेवाड़ी स्टेडियम में होने वाले एटीपी 250 वर्ल्ड टूर टूर्नामेंट टाटा ओपन महाराष्ट्र के आयोजकों ने वाइल्ड कार्ड की घोषणा की।


विश्व रैंकिंग में 116वें स्थान पर काबिज 25 साल के भांबरी टूर्नामेंट के एकल वर्ग में भाग लेने वाले भारत के शीर्ष खिलाड़ी हैं। पिछले एक साल से वह अपनी लय बरकरार रखने में कामयाब रहे हैं। नवंबर में उन्होंने केपीआईटी-एमएसएलटीए चैलेंजर प्रतियोगिता के फाइनल में रामनाथन को हराया था। वॉशिंगटन में सिटी ओपन के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में वे तीन सेट में केविन एंडरसन से हार गए थे।
टूर्नामेंट में इससे पहले उन्होंने फ्रांस के गेल मोंफिल्स को मात दी थी। टाटा ओपन में वे छठी बार हिस्सा ले रहे हैं, जहां उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2014 में क्वार्टर फाइनल में पहुंचने का रहा है। पिछले साल उन्होंने प्री-क्वार्टर फाइनल तक का सफर तय किया था। रामनाथन (विश्व रैंकिंग में 142वें स्थान) इस टूर्नामेंट में आने से पहले आईटीएफ फ्यूचर्स स्पर्धा में तीन खिताब जीत चुके हैं।

चेन्नई का यह 23 वर्षीय खिलाड़ी पांचवी बार मुख्य ड्रॉ में जगह बना रहा है जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2016 में क्वार्टर फाइनल में पहुंचने का था। उन्होंने इस टूर्नामेंट में 2003 में विश्व रैंकिंग में 789वें स्थान पर रहते हुए 90वें रैकिंग के खिलाड़ी सोमदेव देववर्मन को हराया था।

काधे ने भी इस टूर्नामेंट में आने से पहले अपना पहला फ्यूचर्स खिताब जीता है। पुणे के इस खिलाड़ी ने वियतनाम में ऑस्ट्रेलिया के एंड्रयू हैरिस को फाइनल में 7-5, 6-3 से पराजित किया था। उन्हें चेन्नई ओपन 2012 के क्वालीफाइंग दौर के पहले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

बाबर और रिजवान को चैंपियन्स ट्रॉफी के बाद पाक टीम से किया जा सकता है ड्रॉप

ऑस्ट्रेलिया को नहीं खलेगी तेज गेंदबाज ऑलराउंडर की कमी, यह खिलाड़ी है तैयार

जीत के साथ ‘मिशन लॉस एंजिलिस 2028’ का आगाज किया भारतीय महिला हॉकी टीम ने

1947 से 2021 तक : भारतीय टीम के पिछले ऑस्ट्रेलिया दौरों पर एक नजर

संजय मांजरेकर की बात नहीं आई रास, इंस्टा पर शमी ने लगा दी क्लास

अगला लेख