भांबरी, रामनाथन और काधे को टाटा ओपन में वाइल्ड कार्ड

Webdunia
शनिवार, 23 दिसंबर 2017 (18:26 IST)
पुणे। भारत के तीन टेनिस खिलाड़ियों युकी भांबरी, रामकुमार रामनाथन और अर्जुन काधे को सीधे यहां 30 दिसंबर से 6 जनवरी तक चलने वाले टाटा ओपन के मुख्य ड्रा में जगह मिली है। यहां के महालुंगे बालेवाड़ी स्टेडियम में होने वाले एटीपी 250 वर्ल्ड टूर टूर्नामेंट टाटा ओपन महाराष्ट्र के आयोजकों ने वाइल्ड कार्ड की घोषणा की।


विश्व रैंकिंग में 116वें स्थान पर काबिज 25 साल के भांबरी टूर्नामेंट के एकल वर्ग में भाग लेने वाले भारत के शीर्ष खिलाड़ी हैं। पिछले एक साल से वह अपनी लय बरकरार रखने में कामयाब रहे हैं। नवंबर में उन्होंने केपीआईटी-एमएसएलटीए चैलेंजर प्रतियोगिता के फाइनल में रामनाथन को हराया था। वॉशिंगटन में सिटी ओपन के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में वे तीन सेट में केविन एंडरसन से हार गए थे।
टूर्नामेंट में इससे पहले उन्होंने फ्रांस के गेल मोंफिल्स को मात दी थी। टाटा ओपन में वे छठी बार हिस्सा ले रहे हैं, जहां उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2014 में क्वार्टर फाइनल में पहुंचने का रहा है। पिछले साल उन्होंने प्री-क्वार्टर फाइनल तक का सफर तय किया था। रामनाथन (विश्व रैंकिंग में 142वें स्थान) इस टूर्नामेंट में आने से पहले आईटीएफ फ्यूचर्स स्पर्धा में तीन खिताब जीत चुके हैं।

चेन्नई का यह 23 वर्षीय खिलाड़ी पांचवी बार मुख्य ड्रॉ में जगह बना रहा है जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2016 में क्वार्टर फाइनल में पहुंचने का था। उन्होंने इस टूर्नामेंट में 2003 में विश्व रैंकिंग में 789वें स्थान पर रहते हुए 90वें रैकिंग के खिलाड़ी सोमदेव देववर्मन को हराया था।

काधे ने भी इस टूर्नामेंट में आने से पहले अपना पहला फ्यूचर्स खिताब जीता है। पुणे के इस खिलाड़ी ने वियतनाम में ऑस्ट्रेलिया के एंड्रयू हैरिस को फाइनल में 7-5, 6-3 से पराजित किया था। उन्हें चेन्नई ओपन 2012 के क्वालीफाइंग दौर के पहले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

Mumbai Indians : 5 बार की चैंपियन मुंबई 5 मैच जीतने के लिए तरसी, जानिए 5 कारण

PCB चीफ का बड़ा ऐलान, विश्वकप जीते तो हर पाकिस्तानी खिलाड़ी खेलेगा करोड़ों से

BCCI Press Conference : विराट कोहली के स्ट्राइक रेट के बारे में चिंता करने वाले लोगों को चयनकर्ता ने दिया करारा जवाब

MS Dhoni ने CSK के इस खिलाड़ी के लिए निभाया है एक पिता का रोल

हार्दिक पंड्या के T20 World Cup में उपकप्तान होने से खुश नहीं है इरफान पठान

MI vs SRH Match Preview : वानखेड़े में मुंबई बिगाड़ सकती है हैदराबाद का खेल, जानें सारे रिकॉर्ड

KKR से मिली शर्मनाक हार के बाद क्या बोले KL Rahul? प्लेऑफ में पहुंचने के लिए जीतने होंगे इतने मैच

PCB चीफ का बड़ा ऐलान, विश्वकप जीते तो हर पाकिस्तानी खिलाड़ी खेलेगा करोड़ों से

KKR ने LSG को 98 रनों से हरा कर जीता मैच, गेंदबाजों का रहा दबदबा

KKR vs LSG : कोलकाता ने लखनऊ को दिया 236 रनों का लक्ष्य, Sunil Narine फिर चमके

अगला लेख