धोनी के दिल के करीब है माही रेसिंग टीम इंडिया

Webdunia
गुरुवार, 8 नवंबर 2012 (13:57 IST)
FILE
इस साल एफआईएम विश्व सुपरबाइक चैम्पियनशिप के 600 सीसी क्लास में पदार्पण के बाद महेंद्रसिंह धोनी की टीम स्पोर्ट और सुपरस्पोर्ट श्रेणी में पदार्पण की योजना बना रही है।

धोनी ने कल रात पत्रकारों से कहा कि हमें रणनीति बनानी होगी क्योंकि इसमें स्पोर्ट, सुपरस्पोर्ट और सुपरबाइक तीन श्रेणियां हैं। देखते हैं कि आगे क्या होता है। हमारे लिए ये विकल्प खुले हैं। टीम का नाम पहले एमएसडी आरएन रेसिंग टीम इंडिया था। बाद में इसका नाम बदलकर माही रेसिंग टीम इंडिया रखा गया।

नाम बदलने के बारे में धोनी ने कहा कि हमें लगा कि एमएसडी आरएन बहुत लंबा नाम है। कुछ और कारण भी थे। लिहाजा हमने छोटा और आसान नाम रखने का फैसला किया। उन्होंने बताया कि वह ग्रेटर नोएडा और श्रीपेरूम्बदूर में दो राइडिंग स्कूल खेलेंगे।

उन्होंने कहा कि मैंने कभी सोचा नहीं था कि हम राइडिंग स्कूल खोलेंगे। यह हमारा एजेंडा नहीं था लेकिन अब हम ऐसा करने की स्थिति में हैं। सत्र के बीच में शुरुआत करने के बावजूद धोनी की टीम ने फ्रांस के मैग्नी कोर्स में आखिरी रेस में अच्छा प्रदर्शन किया। इसके राइडर डान लिनफुट ने पोडियम फिनिश हासिल की।

इस बारे में धोनी ने कहा कि मिडास टच जैसा कुछ नहीं है। यह सब टीम प्रयासों का नतीजा है। हमारे पास अच्छी टीम और तकनीकी सहयोग है।

धोनी ने कहा कि बाइक चलाना मेरा सपना था लेकिन मैं अभी भी इस स्तर पर बाइक नहीं चला सकता। हम चाहते हैं कि टीम अच्छा प्रदर्शन करे। टीम में युवा और अनुभवी राइडर हैं। धोनी ने कहा कि खुद की एक टीम होना उनके लिए सपना सच होने जैसा है और यह प्रोजेक्ट उनके दिल के बहुत करीब है।

उन्होंने कहा कि यह रेसिंग टीम मेरे लिए सपना सच होने जैसी है। मैने कभी ऐसा कुछ करने का सोचा नहीं था लेकिन मौका मिला और मैने सोचा कि भारत में इस खेल को लाते हैं। उन्होंने कहा कि पिछले दो साल से हमारे यहां फार्मूला वन रेसिंग हो रही है लेकिन बाइकिंग नहीं होती थी। भारत दुपहिया वाहनों की बिक्री के सबसे बड़े बाजारों में से है। इस खेल से युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा। (भाषा)

Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

ब्रिटेन में चुनाव लड़ेंगे इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर

T20 World Cup : इस वजह से नहीं बना सके रिंकू सिंह टीम में जगह

IPL 2024 : हर्षित राणा पर लगा बैन, हरकत वापस दोहराने की मिली सजा

T20 World Cup : रिंकू सिंह का क्या था कसूर? हार्दिक पर क्यों मेहरबान चयनकर्ता?

IPL 2024 MI vs LSG: लखनऊ ने मुबंई को 4 विकेटों से हराया