पीएमओ ने जांच की सिफारिश की

Webdunia
रविवार, 8 मई 2011 (16:11 IST)
WD
प्रधानमंत्री कार्यालय ने खेल मंत्रालय को राष्ट्रमंडल खेल आयोजन समिति द्वारा किए गए अनुबंध में कथित अनियमितताओं की जांच शुंगलू समिति की रिपोर्ट के आधार पर सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय से कराने का सुझाव दिया है।

पीएमओ ने अपने पत्र में अंतरराष्ट्रीय निजी कंपनी इवेंट नालेज सर्विसेज (ईकेए स) द्वारा किए गए कार्यों सहित समिति द्वारा बताई गई अनियमितताओं की जांच करने के लिए कहा है।

आयोजन समिति ने ईकेएस के साथ स्टेडियम विकास एवं प्रबंधन के लिए कंसल्टेंसी सेवाओं और खेलों की योजना और परियोजना प्रबंधन सेवाओं से संबंधित 70 करोड़ रुपए से भी ज्यादा के तीन अनुबंध किए थे।

पीएमओ ने इस मामले में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के आदेश पर ‘शीघ्र कदम’ उठाने के निर्देश दिए। पीएमओ ने साथ खेल मंत्रालय से प्रधानमंत्री द्वारा नियुक्त उच्चस्तरीय समिति की पांचवीं रिपोर्ट पर एक महीने के भीतर जवाब मांगा है।

रिपोर्ट में कहा गया कि इन कामों के करार में धांधली करने पर सरकार को करीब 18.36 करोड़ रुपए का नुकसान झेलना पड़ा है। खेल मंत्रालय को लिखे गए पत्र में कहा गया कि खेल मंत्रालय इस अनियमितताओं के मामले में उचित कदम के लिए इसे सीबीआई, ईडी को भेज सकता है।

प्रधानमंत्री ने पिछले साल 25 अक्ट ूबर को राष्ट्रमंडल खेलों के दौरान कई परियोजनाओं में हुई अनियमितताओं की जांच और रिपोर्ट के लिए पूर्व कैग वीके शुंगलू की अध्यक्षता में उच्चस्तरीय समिति नियुक्त की थी। (भाषा)

Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

archery cup : भारतीय पुरुष और महिला कंपाउंड टीमों ने तीरंदाजी में स्वर्ण पदक जीता

विश्व रिकॉर्ड पीछा करते हुए पंजाब किंग्स ने केकेआर को हराया

IPL 2024: RR vs LSG का मैच होगा धमाकेदार, दोनों ही टीम हैं दमदार

ICC T20I World Cup के Brand Ambassador बने ऑलराउंडर युवराज सिंह

क्या 2003 के विश्वकप फाइनल में रिकी पोंटिंग के बल्ले में था स्प्रिंग? वीडियो हुआ वायरल