राष्ट्रमंडल खेल : आयोजन स्थलों पर एक नजर

Webdunia
FILE
दिल्ली राष्‍ट्रमंडल खेलों से पहले सभी तैयारियाँ कर ली गई हैं। कुल 17 तरह की प्रतियोगिता के लिए 11 स्टेडियम तय किए गए हैं। जवाहरलाल नेहरू स्पोर्ट्‍स कॉम्प्लेक्स, इंदिरा गाँधी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, डॉक्टर एसपी मुखर्जी स्विमिंग स्टेडियम, तालकटोरा इनडोर स्टेडियम, मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम, सीरी फोर्ट स्पोर्ट्‍स कॉम्प्लेक्स, डॉक्टर करनीसिंह शूटिंग रैंज, आरके खन्ना टेनिस कॉम्प्लेक्स, यमुना स्पोर्ट्‍स कॉम्प्लेक्स, दिल्ली यूनिवर्सिटी जैसे स्टेडियम राष्ट्रमंडल खेलों के आयोजन के लिए तैयार हैं।

जवाहरलाल नेहरू स्पोर्ट्‍स कॉम्प्लेक्स : राष्ट्रमंडल खेलों के दौरान जवाहरलाल नेहरू स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में एथेले‍टिक्स, लेनबाल्स और वेटलिफ्टिंग जैसे खेल होंगे। खेलगाँव से इसकी दूरी 12 किलोमीटर है। एथेले‍टिक्स प्रतियोगिताओ के लिए इसकी दर्शक क्षमता 60 हजार से ज्यादा है। जवाहरलाल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स राष्ट्रमंडल खेलों के लिए आयोजन के लिए पूरी तरह से तैयार है। आयोजकों का दावा है कि खेलों के दौरान इस स्टेडियम की भव्यता देखते ही बनेगी।

इंदिरा गाँधी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स : इंदिरा गाँधी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में जिमनास्टिक्स, रेसलिंग और साइकिलिंग जैसे खेल होंगे। यह खेलगाँव से महज 6 किलोमीटर की दूरी पर है और इसकी दर्शक क्षमता लगभग 60000 है।

रेसलिंग में तीन कॉम्पि‍टिशन मैट और छह वार्मअप मैट हैं। इसी तरह यहाँ साइकिलिंग के लिए 250 मीटर का एरिया है, जिसमें कई ट्रैक लगाए गए हैं। ‍जिमनास्टिक्स के लिए इंदिरा गाँधी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में एक इनडोर स्टेडियम के अलावा दो वार्मअप हॉल हैं, जहाँ खिलाड़ियों के लिए सभी सुविधाओं के साथ अभ्यास की पर्याप्त जगह है।

डॉक्टर एसपी मुखर्जी स्विमिंग स्टेडियम : इस स्टेडियम में स्विमिंग के मुकाबले होंगे, जिसके लिए यहाँ एक 8 लेन वाला बड़ा कॉम्पिटिशन पूल तैयार किया गया है, जबकि एक डायविंग पूल के साथ छह लेन वाला एक वॉर्म अप पूल भी है। डॉक्टर एसपी मुखर्जी स्विमिंग स्टेडियम खेलगाँव से 12 किलोमीटर दूर है तथा इसकी क्षमता लगभग 6 हजार दर्शकों की है।

तालकटोरा इनडोर स्टेडियम : यहाँ बॉक्सिंग के सभी मुकाबले होंगे। खेलगाँव से 11 किलोमीटर दूर इस स्टेडियम में एक कॉम्पिटिशन रिंग के अलावा चार वॉर्मअप रिंग हैं।

मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम : राष्ट्रमंडल खेलों के दौरान सभी हॉकी के मुकाबले यहाँ खेले जाएँगे। खेलगाँव से 10 किलोमीटर दूर इस स्टेडियम में दो कॉम्पिटिशन पिच हैं, जबकि एक वॉर्मअप पिच बनाई गई है।

सीरी फोर्ट स्पोर्ट्‍स कॉम्प्लेक्स : यहाँ बेडमिंटन और स्क्वॉश के सभी मुकाबले होंगे। खेलगाँव से 17 किलोमीटर दूर इस स्टेडियम में बेडमिंटन के लिए पाँच कोर्ट हैं, जबकि तीन वॉर्मअप कोर्ट हैं। स्क्वॉश के लिए एक कॉम्पिटिशन कोर्ट और 10 अन्य कोर्ट हैं।

डॉक्टर करनीसिंह शूटिंग रैंज : शूटिंग के मुकाबलों के लिए इस स्टेडियम को सर्वसुविधायुक्त बनाया गया है। खेलगाँव से 21 किलोमीटर दूर इस शूटिंग रैंज में सभी वर्ग की शूटिंग के लिए पर्याप्त मूवेबल टार्गेट्स हैं।

आरके खन्ना टेनिस कॉम्प्लेक्स : खेलगाँव से 22 किलोमीटर दूर आरके खन्ना टेनिस कॉम्प्लेक्स में एक सेंट्रल कोर्ट के साथ छह कॉम्पिटिशन कोर्ट और छह वॉर्मअप कोर्ट हैं।

यमुना स्पोर्ट्‍स कॉम्प्लेक्स : इस स्टेडियम में टेबल टेनिस, आर्चरी जैसे खेल होंगे। टेबल टेनिस के लिए आठ मैच टेबल, दो शो टेबल और 10 वॉर्मअप टेबल का इंतजाम है। जबकि आर्चरी के लिए 40 लेन वाली आर्चरी कॉम्पिटिशन फील्ड बनाई गई है। खेलगाँव से यमुना स्पोर्ट्स क्लब की दूरी 10 किलोमीटर है।

दिल्ली यूनिवर्सिटी : ‍ राष्ट्रमंडल खेलों के दौरान दिल्ली यूनिवर्सिटी में रग्बी सेवन्स खेल होंगे। खेलगाँव से 16 किलोमीटर दूर दिल्ली यूनिवर्सिटी को भव्य रूप से तैयार किया गया है।

Show comments

हार्दिक पंड्या के लिए नहीं हो रही मुश्किलें खत्म, वर्ल्ड कप से पहले लगा एक मैच का Ban

Impact Player Rule ने आल राउंडर से ज्यादा किया गेंदबाजों को प्रभावित: शाहबाज अहमद

Paris Olympics से ठीक पहले ट्रॉयल्स से गुजरना पड़ सकता है इन पहलवानों को

ICC Tournament में भारत से खेलने के मामले में पाकिस्तान मानसिक रूप से पिछड़ जाता है: मिसबाह

Sunil Chhetri Retirement : भारतीय कप्तान ने किया संन्यास का ऐलान, गोल के मामले में Ronaldo और Messi के साथ टॉप पर

RCB vs CSK : बारिश की वजह से अगर ओवर घटे तो RCB के लिए यह होंगी शर्तें

क्या अगले साल मुंबई इंडियंस के लिए नहीं खेलेंगे रोहित शर्मा? MI के मुख्य कोच ने किया खुलासा

परवीन के निलंबन से भारत ने गंवाया ओलंपिक कोटा, 57 किग्रा में फिर से होगी कोटा हासिल करने की कोशिश

Impact Player Rule ने आल राउंडर से ज्यादा किया गेंदबाजों को प्रभावित: शाहबाज अहमद

IPL 2024 का आखिरी मैच हारकर मुंबई 10वीं रैंक पर हुई खत्म, लखनऊ ने 18 रनों से हराया