लंदन ओलिम्पिक में कम एथलीट भेजेगा चीन

Webdunia
बुधवार, 11 जुलाई 2012 (17:11 IST)
FILE
चीन ने लंदन ओलिम्पिक के लिए 396 खिलाड़ियों की टीम की घोषणा की है जो घरेलू सरजमीं पर चार साल पहले बीजिंग में हुए ओलिम्पिक के मुकाबले काफी छोटी टीम है। चीन बीजिंग ओलिम्पिक में पदक तालिका में शीर्ष पर रहा था।

बीजिंग खेलों के दौरान स्वर्ण पदक जीतने वाले 29 खिलाड़ियों को इस बार भी टीम में शामिल किया गया है। सरकारी शिन्हुआ एजेंसी के मुताबिक टीम की घोषणा मंगलवार को एक कार्यक्रम में की गई, जिसमें खेलमंत्री ल्यू पेंग ने कहा कि दुनियाभर के खिलाड़ियों ने इन खेलों के लिए कड़ी मेहनत की है और वे पदक जीतने के लिए बेताब हैं, इसलिए मुकाबला काफी कड़ा होगा।

उन्होंने कहा कि चीनी खिलाड़ियों को चुनौती का सामना करने के लिए पूरी तरह तैयार होना होगा। हमें प्रत्येक स्वर्ण के लिए कड़ी टक्कर देनी होगी। चीन ने चार साल पहले बीजिंग में रिकॉर्ड 639 खिलाड़ी उतारे थे और 51 स्वर्ण पदक जीतकर शीर्ष पर रहा था।

चीन ने बीजिंग में 51 में से 38 स्वर्ण पदक टेबल टेनिस, बैडमिंटन, गोताखोरी, निशानेबाजी, जिम्नास्टिक और भारोत्तोलन में जीते थे। हालांकि लंदन में चीन की नजरें तैराकी और ट्रैक एवं फील्ड जैसी अधिक प्रतिष्ठित ओलिम्पिक स्पर्धाओं में अच्छे प्रदर्शन पर टिकी होंगी। (भाषा)
Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

ब्रिटेन में चुनाव लड़ेंगे इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर

T20 World Cup : इस वजह से नहीं बना सके रिंकू सिंह टीम में जगह

IPL 2024 : हर्षित राणा पर लगा बैन, हरकत वापस दोहराने की मिली सजा

T20 World Cup : रिंकू सिंह का क्या था कसूर? हार्दिक पर क्यों मेहरबान चयनकर्ता?

IPL 2024 MI vs LSG: लखनऊ ने मुबंई को 4 विकेटों से हराया