सानिया एगोन क्लासिक के सेमीफाइनल में

Webdunia
शुक्रवार, 12 जून 2009 (23:22 IST)
भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने अपना शानदार फॉर्म बरकरार रखते हुए हंगरी की 16वीं वरीयता प्राप्त मेलिंडा जिंक को सीधे सेटों में हराकर 2 लाख 20 हजार डॉलर की इनामी एगोन क्लासिक के सेमीफाइनल में पहुँच गई।

PTI
गैर वरीय सानिया ने यह मुकाबला 6-1, 7-6 से जीता। अब उनका सामना स्लोवाकिया की 13वीं वरीयता प्राप्त मगडालेना रिबारिकोवा और पोलैंड की उर्सजुला रेडवांस्का के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा।

इससे पहले उन्होंने रूस की पाँचवीं वरीयता प्राप्त और दुनिया की 31वें नंबर की अनास्तासिया पावलूचेनकोवा को तीन सेट चले मुकाबले में हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया था। सानिया ने कल तीसरे दौर के मुकाबले में 7-6, 3-6, 6-2 से जीत दर्ज की।

इससे पहले अनास्तासिया ने दूसरे दौर के कड़े मुकाबले में ब्रिटेन की वाइल्ड कार्ड धारक एलेना बाल्चा को दूसरे दौर में 6-7, 6-3, 7-6 से हराया था।

फरवरी में पटाया ओपन के फाइनल में जगह बनाने के बाद यह सानिया का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। वह पिछले कुछ महीनों से डब्ल्यूटीए टूर्नामेंटों में शुरुआती दौरे से आगे बढ़ने में विफल रही थी।

ऑस्ट्रेलियाई ओपन सहित चार टूर्नामेंटों में उसे दूसरे दौर में हार का सामना करना पड़ ा, जबकि तीन टूर्नामेंट में वह पहले दौर की बाधा भी पार नहीं कर सकी।

मैड्रिड ओपन में सानिया क्वालीफाइंग टूर्नामेंट में ही बाहर हो गई थी। साल के दूसरे ग्रैंडस्लैम फ्रेंच ओपन में तो सानिया का सफर पहले दौर में ही थम गया। हालाँकि हाल के खराब प्रदर्शन से उबरते हुए सानिया आगामी ग्रास कोर्ट सत्र के लिए बेहतर तैयार दिख रही हैं।

पहले सेट में सानिया ने दो बार विरोधी की सर्विस तोड़ी लेकिन इतनी ही बार उन्होंने अपनी सर्विस भी गंवा दी जिसके कारण सेट टाईब्रेकर में खिंच ा, जहाँ भारतीय खिलाड़ी ने जीत दर्ज की।

दूसरे सेट में हालात बदल गए और रूसी खिलाड़ी ने दो बार सानिया की सर्विस तोड़ने के बाद दो ब्रेक प्वाइंट बचाए। सानिया ने हालाँकि तीसरे और निर्णायक सेट में वापसी करते हुए ना सिर्फ दोनों ब्रेक प्वाइंट जीते बल्कि एकमात्र ब्रेक प्वाइंट बचाकर मैच भी अपने नाम किया।

Show comments

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

दीपिका फिर चमकीं, भारतीय टीम जापान पर 3-0 की जीत से सेमीफाइनल में

शुभमन गिल के बाएं अंगूठे में फ्रैक्चर, BGT के पहले टेस्ट से लगभग बाहर

बंगाल को 11 रनों से जिताकर शमी ने इंदौर में तोड़े मध्यप्रदेश रणजी टीम के फैंस के दिल

3 गोलों से चीन को हराकर, ACT के सेमीफाइनल में पहुचीं भारतीय टीम

5 विकेट लेकर कंगारु पेसर ने पाकिस्तान से छीना जीता हुआ T20I मैच