सानिया प्री-क्वार्टर में, बोपन्ना विम्बल्डन से बाहर

Webdunia
गुरुवार, 3 जुलाई 2014 (14:58 IST)
FILE
लंदन। भारतीय खिलाड़ी सानिया मिर्जा और होरिया टेकाउ की जोड़ी ने आसान जीत से विम्बल्डन टेनिस ग्रैंडस्लैम की मिश्रित युगल स्पर्धा के प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया, लेकिन रोहन बोपन्ना अपनी जोड़ीदार के साथ दूसरे राउंड के चुनौतीपूर्ण मुकाबले में हारकर बाहर हो गए।

सानिया और उनके रोमानियाई जोड़ीदार के साथ मिलकर बारिश से प्रभावित 58 मिनट तक चले मुकाबले में माटे पाविच और बोजाना जोवानोवस्की को 6-3, 6-3 से शिकस्त दी।

जब यह 6ठी वरीयता प्राप्त जोड़ी शुरुआती सेट में 4-3 से आगे चल रही थी, तब बारिश के कारण मैच रुक गया लेकिन खेल शुरू होने के बाद सानिया-टेकाउ को बीती रात अपनी प्रतिद्वंद्वी जोड़ी को पस्त करने में जरा भी समय नहीं लगा।

सानिया-टेकाउ ने पूरे मैच में दबदबा बनाए रखा जिन्होंने कुल 58 अंक जुटाए जबकि विपक्षी जोड़ी केवल 35 अंक ही हासिल कर सकी। अब इस भारतीय-रोमानियाई जोड़ी का सामना 10वीं वरीयता प्राप्त जैमी मुरे और कैसे डेलाकुआ की जोड़ी से होगा।

मिश्रित युगल के दूसरे राउंड के एक अन्य मुकाबले में 7वें वरीय बोपन्ना और उनकी चेक गणराज्य की जोड़ीदार आंद्रिया हलावाकोवा शुरुआती सेट की बढ़त गंवा बैठे। उन्हें रूस के मिखेल एलगिन और ऑस्ट्रेलिया की अनास्तासिया रोदिनोवा से 6-3, 5-7, 3-6 से हार मिली।

2 घंटे और 2 मिनट तक चले मुकाबले में बोपन्ना और हलावाकोवा ने 11 अनफोर्स्ड गलतियां कीं जबकि रूसी-ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी ने 6 अनफोर्स्ड गलतियां कीं।

बोपन्ना का विम्बल्डन में अभियान खत्म हो गया है, क्योंकि इससे पहले उन्हें अपने पाकिस्तान जोड़ीदार ऐसाम उल हक कुरैशी के साथ पुरुष युगल में हार का मुंह देखना पड़ा था। (भाषा)

Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

ब्रिटेन में चुनाव लड़ेंगे इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर

T20 World Cup : इस वजह से नहीं बना सके रिंकू सिंह टीम में जगह

IPL 2024 : हर्षित राणा पर लगा बैन, हरकत वापस दोहराने की मिली सजा

T20 World Cup : रिंकू सिंह का क्या था कसूर? हार्दिक पर क्यों मेहरबान चयनकर्ता?

IPL 2024 MI vs LSG: लखनऊ ने मुबंई को 4 विकेटों से हराया