सिंधु, गुरुसाईदत्त क्वार्टर फाइनल में

Webdunia
गुरुवार, 24 अप्रैल 2014 (16:46 IST)
FILE
गिमचियोन (कोरिया)। युवा सनसनी पीवी सिंधु और उभरते शटलर आरएमवी गुरुसाईदत्त ने गुरुवार को यहां क्रमश: महिला और पुरुष एकल के मुकाबले में 3 गेम में चुनौतीपूर्ण जीत दर्ज करते हुए 2,00,000 डॉलर इनामी राशि की एशियाई बैडमिंटन चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।

दुनिया की 10वें नंबर की सिंधु ने जापान की हिरोसे एरिको से अपनी शिकस्त का बदला चुकते करते हुए 1 घंटे 13 मिनट में 14-21, 21-13, 21-18 से जीत दर्ज की। वह बीते समय में इस जापानी खिलाड़ी से तीन बार हार चुकी है जिसमें पिछले साल एशियाई बैडमिंटन का चरण भी शामिल है।

इस 18 वर्षीय भारतीय का सामना थाईलैंड के बुसानान ओंगबुमरुंगपन से होगा, जो दुनिया की 18वीं रैंकिंग की खिलाड़ी है। बुसानाना ओंगबुमरुंगपन ने एक अन्य मैच में तीसरी वरीय कोरियाई बाई यिओन जु पर 22-24, 21-19, 21-15 से उलटफेर भरी जीत दर्ज की।

मलेशियाई और मकाऊ ओपन खिताब के अलावा पिछले साल विश्व चैंपियनशिप का कांस्य पदक जीत चुकी सिंधु का बुसानान के खिलाफ जीत का रिकॉर्ड 2-0 का है। इस भारतीय ने थाईलैंड की खिलाड़ी को 2013 ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप में पराजित किया था।

पुरुष एकल में विश्व रैंकिंग में 38वें स्थान पर काबिज गुरुसाईदत्त ने शुरुआती गेम गंवाने के बाद चीनी ताइपे के वांग जु वेई को 17-21 , 21-13 , 21-19 से शिकस्त दी। अब इस भारतीय खिलाड़ी का सामना कल चीनी क्वालीफायर लियु काई से होगा।

भारतीय शीर्ष खिलाड़ी पारुपल्ली कश्यप हालांकि 1 घंटे तक चले मुकाबले में चीनी ताइपे के सु जेन हाओ से हार गए।

महिला युगल स्पर्धा में राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदकधारी अश्विनी पोनप्पा और ज्वाला गुट्टा ने थाईलैंड की आरुनकेंसोर्न दुआंगंगोंग और वोराविचितचाईकुल कुंचाला की तीसरी वरीय जोड़ी को 21-11, 21-18 से शिकस्त दी।

अब 2011 विश्व चैंपियनशिप की कांस्य पदकधारी जोड़ी का सामना मलेशिया की एंसेली अमेलिया एलिसिया और सूंग फिए चो से होगा। (भाषा)

Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

ब्रिटेन में चुनाव लड़ेंगे इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर

T20 World Cup : इस वजह से नहीं बना सके रिंकू सिंह टीम में जगह

IPL 2024 : हर्षित राणा पर लगा बैन, हरकत वापस दोहराने की मिली सजा

T20 World Cup : रिंकू सिंह का क्या था कसूर? हार्दिक पर क्यों मेहरबान चयनकर्ता?

IPL 2024 MI vs LSG: लखनऊ ने मुबंई को 4 विकेटों से हराया