मोहम्मद अली : प्रोफाइल

Webdunia
शनिवार, 4 जून 2016 (11:24 IST)
अमेरिका के महान बॉक्सर मोहम्मद अली नहीं रहे। अली का 74 साल की उम्र में एरिजोना के अस्पताल में निधन हो गया। पूर्व वर्ल्ड चैंपियन अली को गुरुवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 1984 से मोहम्मद अली को पार्किनसन की बीमारी थी जिसने उनकी सांस लेने की समस्या को और ज्यादा गंभीर बना दिया था।
 
अली तीन बार वर्ल्ड चैंपियन रह चुके हैं। पहली बार उन्होंने 1964 में फिर 1974 में और फिर 1978 में वर्ल्ड चैंपियनशिप का खिताब जीता था। बता दें कि इससे पहले उन्हें 2015 के शुरु में पेशाब संबंधी परेशानी के कारण अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था।
 
मुहम्मद अली का वास्तविक नाम कैसियस मार्सेलस क्ले, जूनियर था जिनका जन्म , 17 जनवरी 1942 को हुआ था। उन्होंने 22 की उम्र में सनी लिस्टन से 1964 में विश्व हैवीवेट चैम्पियनशिप जीत ली और बाद में उन्होंने इस्लाम अपना लिया था और वे मोहम्मद अली बन गए थे। अली ने  अपने धार्मिक विश्वासों और वियतनाम युद्ध के विरोध में अमेरिकी सेना में भर्ती होने के लिए मना कर दिया। उन्हें गिरफ्तार किया गया और उसके मुक्केबाजी खिताब छीन लिया। अली तीन बार के ऐसे विश्व हैवीवेट चैंपियन रहे जिन्होंने 1964 में, 1974 खिताब जीता और फिर 1978 में खिताब जीता। 
 
'महानतम' उपनाम वाले अली ने कई ऐतिहासिक बॉक्सिंग मैचों में सनी लिस्टन,  जो फ्रेज़ियर और जॉर्ज फोरमैन जैसे मुक्केबाजों को हराया था। 74 वर्षीय बॉक्सिंग 'ग्रेट' मोहम्मद अली को सांस की तकलीफ़ की वजह से अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। परिवार के प्रवक्ता बॉब गनेल ने तीन बार के वर्ल्ड चैंपियन के अस्पताल में भर्ती किए जाने के ख़बर की पुष्टि की थी लेकिन यह नहीं बताया कि 74 साल के मोहम्मद अली का इलाज किस अस्पताल में चल रहा है या उन्हें कब भर्ती कराया गया था। 
 
बॉक्सिंग छोड़ने के बाद 1984 में अली की पारकिंसन की बीमारी का पता चला था। अली को अंतिम बार पेशाब की नली में संक्रमण की वजह से जनवरी 2015 में अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वह अगली पीढ़ी के मैजिक जॉनसन, कार्ल लुइस और टाइगर वुड्स के लिए मसीहा साबित हुए। अली ने खेल की दुनिया में अश्वेतों के लिए जो दरवाजे खोले, उसे भला कौन भूल सकता है। खेलों की दुनिया के इस चमत्कारी मुक्केबाज का 74 साल की उम्र में शनिवार को निधन हो गया। मोहम्मद अली को सांस की तकलीफ के चलते अस्पताल में भर्ती किया गया था जहां डॉक्टर उनका इलाज कर रहे थे। बॉक्सर अली गत दो जून से अस्पताल में भर्ती थे।
 

लेनदेन में धोखाधड़ी पर लगेगी लगाम, RBI ने बैंकों को दिए ये निर्देश

क्या भारत के लिए परेशानी बनेंगे डोनाल्ड ट्रंप, जानिए भारतवंशी विशेषज्ञ की राय

MUDA scam में ED की बड़ी कार्रवाई, CM सिद्धारमैया की 300 करोड़ की प्रॉपर्टी जब्त

दर्द में चीखे एक्टर, मैं सैफ अली खान हूं, जल्दी स्ट्रेचर लाओ, ऑटोवाले ने सुनाई उस रात की कहानी

Russia-Ukraine War : यूक्रेन-रूस जंग में 12 भारतीयों की मौत, रूसी सेना की तरफ से लड़ रहे 16 लापता, भारत सरकार ने दिया बड़ा अपडेट

Weather Update : उत्तर भारत में बारिश-शीतलहर ने बढ़ाई ठिठुरन, कई हिस्सों में तापमान में गिरावट, हिमाचल में हिमपात

राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि मामले में सुनवाई पर लगी रोक

यमन के द्वीप पर बनाई जा रही है रहस्यमयी हवाई पट्टी

आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले पर सुप्रीम कोर्ट सख्त, पुलिस को दी हिदाय‍त

लेनदेन में धोखाधड़ी पर लगेगी लगाम, RBI ने बैंकों को दिए ये निर्देश

अगला लेख