शुरुआती कारोबार में उछला बाजार, सेंसेक्स और निफ्टी में रही तेजी

Webdunia
शुक्रवार, 2 नवंबर 2018 (12:25 IST)
मुंबई। कच्चे तेल में गिरावट, रुपए में तेजी और विदेशी निवेशकों की लिवाली से शुक्रवार को सेंसेक्स 413 अंक मजबूत हो गया। निफ्टी भी 10500 अंक के पार हो गया। कारोबारियों ने कहा कि अमेरिका-चीन के बीच व्यापार युद्ध के नरम पड़ने के संकेतों के बाद अधिकांश एशियाई बाजार सकारात्मक रहे। घरेलू बाजारों को इससे भी समर्थन मिला।


बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 413.15 अंक यानी 1.20 प्रतिशत मजबूत होकर 34845.15 अंक पर पहुंच गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 122.85 अंक यानी 1.18 प्रतिशत की बढ़त लेकर 10,503.30 अंक पर रहा। कारोबारियों ने कहा कि कच्चे तेल के 3.48 प्रतिशत गिरकर सात महीने के निचले स्तर 72.65 डॉलर प्रति बैरल पर आ जाने से बाजार की धारणा को बल मिला।

इसके अलावा डॉलर के मुकाबले रुपए की तेजी से भी इसे समर्थन मिला। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा चीन के साथ बातचीत सही दिशा में आगे बढ़ने के बयान के बाद वॉल स्ट्रीट बृहस्पतिवार को बढ़त में बंद हुआ, जिससे शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में अधिकांश एशियाई बाजारों में तेजी रही।

प्राथमिक आंकड़ों के अनुसार, बृहस्पतिवार को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने 348.75 करोड़ रुपए की शुद्ध लिवाली की। हालांकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 509.17 करोड़ रुपए की शुद्ध बिकवाली की। एशियन पेंट्स, यस बैंक, बजाज ऑटो, हीरो मोटोकॉर्प, इंडसइंड बैंक, टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, मारुति सुजुकी, भारतीय स्टेट बैंक, एलएंडटी, एक्सिस बैंक, आईटीसी, भारती एयरटेल, हिंदुस्तान यूनीलिवर्स, रिलायंस इंडस्ट्रीज, कोटक बैंक और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर 5.80 प्रतिशत तक चढ़ गए।

एशियाई बाजारों में शुरुआती कारोबार में हांगकांग का हैंग सेंग 2.37 प्रतिशत, चीन का शंघाई कंपोजिट 1.21 प्रतिशत, जापान का निक्की 0.70 प्रतिशत और दक्षिण कोरिया का कोस्पी 2.13 प्रतिशत बढ़त में रहे। अमेरिका का डाउ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज बृहस्पतिवार को 1.06 प्रतिशत मजबूत होकर बंद हुआ था। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

ओपन मैरिज, सेक्‍स की डिमांड, वेश्‍यावृत्ति और अफेयर, ऐसी है 1.3 बिलियन डॉलर के इस हाईप्रोफाइल केस की कहानी

कौन हैं पूर्व IPS शिवदीप लांडे, बिहार में बनाई नई राजनीतिक पार्टी

TMC MPs Clash : रोती नजर आईं महुआ मोइत्रा, गुस्से में ममता बनर्जी, TMC सांसदों की लड़ाई की पूरी कहानी

देशभर में लागू हुआ Waqf कानून, पश्चिम बंगाल में हिंसा, पथराव और आगजनी, पुलिस ने छोड़ी आंसूगैस, लाठीचार्ज

EPFO में खुद जनरेट कर सकते हैं UAN, सरकार की नई सुविधा, बस करना होगा यह काम

सभी देखें

नवीनतम

आज ही अमेरिका से भारत लाया जा रहा है तहव्वुर राणा, क्या है उसका मुंबई हमले से कनेक्शन?

नाइटक्लब में चल रहा था रूबी पेरेज का कंसर्ट, छत गिरने से 79 की मौत

LIVE: ट्रंप ने चीन पर लगाया 104 प्रतिशत टैरिफ, 9 लाख प्रवासियों का परमिट रद्द

अब शुरू होगा ट्रेड वॉर, डोनाल्ड ट्रंप चीन से वसूलेंगे 104 प्रतिशत टैरिफ

क्या OBC ने छोड़ दिया है कांग्रेस का साथ, अधिवेशन में बोले राहुल गांधी

अगला लेख