सेंसेक्स 41 अंक उछला, निफ्टी में छह अंक की तेजी

Webdunia
मंगलवार, 6 नवंबर 2018 (16:41 IST)
मुंबई। विदेशी बाजारों से मिले मिश्रित संकेतों के बीच टीसीएस, यस बैंक और टाटा मोटर्स जैसी दिग्गज कंपनियों में हुई लिवाली के दम पर बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 40.99 अंक की छलांग लगाकर 34,991.91 अंक पर पहुंच गया। इस दौरान एनएसई का निफ्टी भी छह अंक के सुधार के साथ 10,530 अंक पर बंद हुआ।


अमेरिका और चीन के बीच तनाव घटने की खबरों से एशियाई बाजारों के साथ सेंसेक्स भी तेजी के साथ 35 हजार अंक के पार 35,076.24 अंक पर खुला। चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में कंपनियों के संतोषजनक परिणाम से उत्साहित निवेशकों की लिवाली के दम पर कारोबार के दौरान यह 35,196.03 अंक के दिवस के उच्चतम स्तर तक पहुंचा।

हालांकि अमेरिका के आज होने मध्यावधि चुनाव के कारण निवेशकों ने सतर्कता बरती जिससे आखिरी प्रहर में यह अपनी बढ़त खोता हुआ 34,889.72 अंक के दिवस के निचले स्तर तक लुढ़क गया। अंतत: यह गत दिवस की तुलना में 0.12 प्रतिशत की तेजी लेता हुआ 34,991.91 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स की 30 में से 16 कंपनियां हरे निशान में रही।

निफ्टी का ग्राफ भी सेंसेक्स की तरह रहा। यह बढ़त के साथ 10,552 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान 10600.25 अंक के दिवस के उच्चतम और 10,491.45 अंक के दिवस के निचले स्तर से होता हुआ गत दिवस की तुलना में 0.06 प्रतिशत की तेजी में 10,530 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी की 50 में से 27 कंपनियां गिरावट में और 23 तेजी में रहीं।

दिग्गज कंपनियों के विपरीत छोटी और मंझोली कंपनियों में बिकवाली का जोर रहा। बीएसई का मिडकैप 0.62 प्रतिशत यानी 91.14 अंक की गिरावट में 14,728.09 अंक पर और स्मॉलकैप 8.15 अंक यानी 0.06 प्रतिशत की गिरावट में 14,415.45 अंक पर बंद हुआ।

बीएसई में कुल 2,712 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें 1,284 में तेजी और 1,273 में गिरावट रही जबकि 155 कंपनियों के शेयरों के भाव दिन भर के उतार-चढ़ाव के बाद अपरिवर्तित बंद हुए। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Maharashtra : शिंदे ने शंकाओं को किया दूर, देवेंद्र फडणवीस का रिएक्शन आया सामने

संभल हिंसा को लेकर पुराना वीडियो वायरल, गलत दावे के साथ किया जा रहा शेयर

मजाक बनकर रह गई प्रक्रिया, वक्फ बोर्ड संसदीय समिति से बाहर निकले विपक्षी सांसद, 1 घंटे बाद वापस लौटे

PAN 2.0 Project : कैसे बनेगा नया पैन कार्ड, कितनी लगेगी फीस, आखिर सरकार क्यों लाना चाहती है नया प्रोजेक्ट, सारे सवालों के जवाब

CM of Maharashtra : कैसे मान गए शिंदे, इतनी आसानी से क्यों दे दी CM की कुर्सी, क्या है पर्दे के पीछे की कहानी

सभी देखें

नवीनतम

BJP ने मल्लिकार्जुन खरगे से कहा- राहुल गांधी को बदलें EVM को नहीं

Maharashtra : शिंदे ने शंकाओं को किया दूर, देवेंद्र फडणवीस का रिएक्शन आया सामने

प्रयागराज में महाकुंभ की तैयारियां जोरों पर, इन देशों में भी होंगे विशेष कार्यक्रम

MP : दलित युवक की पीट-पीटकर हत्या, सरपंच सहित 8 लोगों पर FIR

CBI ने JPSC भर्ती घोटाले में 12 साल बाद 60 लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया

अगला लेख