सेंसेक्स 41 अंक उछला, निफ्टी में छह अंक की तेजी

Webdunia
मंगलवार, 6 नवंबर 2018 (16:41 IST)
मुंबई। विदेशी बाजारों से मिले मिश्रित संकेतों के बीच टीसीएस, यस बैंक और टाटा मोटर्स जैसी दिग्गज कंपनियों में हुई लिवाली के दम पर बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 40.99 अंक की छलांग लगाकर 34,991.91 अंक पर पहुंच गया। इस दौरान एनएसई का निफ्टी भी छह अंक के सुधार के साथ 10,530 अंक पर बंद हुआ।


अमेरिका और चीन के बीच तनाव घटने की खबरों से एशियाई बाजारों के साथ सेंसेक्स भी तेजी के साथ 35 हजार अंक के पार 35,076.24 अंक पर खुला। चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में कंपनियों के संतोषजनक परिणाम से उत्साहित निवेशकों की लिवाली के दम पर कारोबार के दौरान यह 35,196.03 अंक के दिवस के उच्चतम स्तर तक पहुंचा।

हालांकि अमेरिका के आज होने मध्यावधि चुनाव के कारण निवेशकों ने सतर्कता बरती जिससे आखिरी प्रहर में यह अपनी बढ़त खोता हुआ 34,889.72 अंक के दिवस के निचले स्तर तक लुढ़क गया। अंतत: यह गत दिवस की तुलना में 0.12 प्रतिशत की तेजी लेता हुआ 34,991.91 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स की 30 में से 16 कंपनियां हरे निशान में रही।

निफ्टी का ग्राफ भी सेंसेक्स की तरह रहा। यह बढ़त के साथ 10,552 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान 10600.25 अंक के दिवस के उच्चतम और 10,491.45 अंक के दिवस के निचले स्तर से होता हुआ गत दिवस की तुलना में 0.06 प्रतिशत की तेजी में 10,530 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी की 50 में से 27 कंपनियां गिरावट में और 23 तेजी में रहीं।

दिग्गज कंपनियों के विपरीत छोटी और मंझोली कंपनियों में बिकवाली का जोर रहा। बीएसई का मिडकैप 0.62 प्रतिशत यानी 91.14 अंक की गिरावट में 14,728.09 अंक पर और स्मॉलकैप 8.15 अंक यानी 0.06 प्रतिशत की गिरावट में 14,415.45 अंक पर बंद हुआ।

बीएसई में कुल 2,712 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें 1,284 में तेजी और 1,273 में गिरावट रही जबकि 155 कंपनियों के शेयरों के भाव दिन भर के उतार-चढ़ाव के बाद अपरिवर्तित बंद हुए। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

गृहमंत्री अमित शाह का तंज, अखिलेश ने हाथ जोड़े, डिंपल यादव भी मुस्कुराईं

AI से खत्म हो सकता है पानी, खौफनाक सच से क्यों अनजान हैं यूजर्स

UPI फिर हुआ डाउन, हफ्ते में दूसरी बार यूजर्स हुए परेशान, क्या बोला NPCI

Rajasthan : जयपुर सीरियल ब्लास्ट मामला, 11वां फरार आरोपी फिरोज गिरफ्तार

क्या थी रतन टाटा की आखिरी इच्छा, कैसे होगा 3800 करोड़ की संपत्ति का बंटवारा, किसे क्या मिलेगा?

सभी देखें

नवीनतम

टोल कलेक्‍शन में उत्तर प्रदेश टॉप पर, 7060 करोड़ रुपए की हुई कमाई

लालू यादव की तबीयत नाजुक, एम्स में कराया गया भर्ती

Meta ने Facebook और Instagram की सामग्री पर नहीं लगाई लगाम, तुर्किए सरकार ने लगाया जुर्माना Turkish government fined Meta

बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान का दावा, वक्फ की 90 फीसदी से अधिक संपत्ति विवादित

Waqf Amendment Bill को लेकर मोदी सरकार पर भड़के औवेसी, बोले मैं गांधी के तरह बिल फाड़ता हूं

अगला लेख