एशियाई बाजारों में तेजी से सेंसेक्स उछला, निफ्टी भी चढ़ा

Webdunia
शुक्रवार, 16 नवंबर 2018 (16:39 IST)
मुम्बई। अधिकतर एशियाई बाजारों में रही तेजी के बीच दूरसंचार और ऊर्जा समूहों में हुई लिवाली के दम पर बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स शुक्रवार को 196.62 अंक की बढ़त के साथ 35,457.16 अंक पर और एनएसई का निफ्टी 65.50 अंक की तेजी में 10,682.20 अंक पर बंद हुआ।


सेंसेक्स आज तेजी के साथ 35,398.70 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान यह 35,545.85 अंक के दिवस के उच्चतम और 35,324.37 अंक के दिवस के निचले स्तर से होता हुआ गत दिवस की तुलना में 0.56 प्रतिशत की बढ़त के साथ 35,457.16 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स की 30 में से 18 कंपनियां तेजी में और शेष गिरावट में रहीं। सेंसेक्स में सबसे अधिक 9.81 प्रतिशत की बढ़त भारती एयरटेल के शेयरों के भाव में रही।

निफ्टी भी बढ़त के साथ 10,644.00 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान 10,695.15 अंक के दिवस के उच्चतम और 10,631.15 अंक के दिवस के निचले स्तर से होता हुआ यह गत दिवस की तुलना में 0.62 प्रतिशत की तेजी में 10,682.20 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी की 50 में से 31 कंपनियां तेजी में और 19 गिरावट में रहीं। दिग्गज कंपनियों की तरह मझोली कंपनियों में भी लिवाली रही लेकिन छोटी कंपनियों में लगातार दूसरे दिन बिकवाली हावी रही।

बीएसई का मिडकैप 0.04 प्रतिशत यानी 5.33 अंक की बढ़त के साथ 14,997.81 अंक पर और स्मॉलकैप 0.43 प्रतिशत यानी 62.16 अंक की गिरावट में 14,485.88 अंक पर बंद हुआ। बीएसई में कुल 2,784 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ जिनमें 1,506 में गिरावट और 1,130 में तेजी रही जबकि 148 कंपनियों के शेयरों के भाव अपरिवर्तित रहे।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

CM सिद्धारमैया ने बताई अपनी प्रेम कहानी, क्या उन्हें मिल पाया अपना प्यार?

गर्मी ने बढ़ाया पानी का संकट, जलाशयों के जल स्तर में भारी गिरावट

मैं ठीक हूं, बुद्धि का इस्तेमाल करें भाजपा नेता : नवीन पटनायक

गोलगप्पों के लिए खूनी खेल, घर की छत से चली ताबड़तोड़ गोलियां, वीडियो हुआ वायरल

Porsche car accident Pune: सबूत छिपाने की कोशिश, आरोपी का पिता न्यायिक हिरासत में

live : 58 सीटों पर मतदान, पहले 2 घंटे में 10.52 फीसदी वोटिंग

सुदर्शन पटनायक ने आम से बनाई कलाकृति, मतदाताओं को किया जागरूक

दिल्ली में वोटिंग का उत्साह, राष्‍ट्रपति मुर्मू समेत कई दिग्गजों ने किया मतदान

पोप ने 15 साल के लड़के को माना संत, कैंसर से हुई थी मौत, जानें क्‍या है मामला

anantnag loksabha election : अनंतनाग में मतदान, क्यों भड़कीं PDP नेता महबूबा मुफ्ती?

अगला लेख