शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी टूटे

Webdunia
गुरुवार, 6 दिसंबर 2018 (12:06 IST)
मुंबई। एशियाई शेयर बाजारों में कमजोरी के बीच उत्पादन नीति पर ओपेक की बैठक से पहले धातु एवं पेट्रोलियम क्षेत्र की कंपनियों के शेयरों में भारी बिकवाली से बृहस्पतिवार को बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स सूचकांक शुरुआती कारोबार में करीब 300 अंक गिर गया। निफ्टी भी 10,700 अंक के नीचे आ गया।


हुवावे की मुख्य वित्त अधिकारी मेंग वानझोउ के कनाडा में गिरफ्तार किए जाने और अमेरिका प्रत्यर्पण की खबरों के बीच अमेरिका और चीन के मध्य व्यापार मोर्चे पर शांतिपूर्ण बातचीत की संभावनाएं धूमिल होने से वैश्विक निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई।

बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक शुरुआती कारोबार में 298.53 अंक यानी 0.83 प्रतिशत की गिरावट के साथ 35,585.88 अंक पर आ गया। बुधवार को सेंसेक्स 249.90 अंक यानी 0.69 प्रतिशत गिरकर 35,884.41 अंक पर बंद हुआ था।

इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी शुरुआती दौर में 94 अंक यानी 0.87 प्रतिशत गिरकर 10,688.90 अंक पर आ गया। भारतीय रिजर्व बैंक ने बुधवार को प्रमुख नीतिगत दर (रेपो दर) में कोई बदलाव नहीं किया है, इससे घरेलू निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई।

प्राथमिक आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी फोर्टफोलियो निवेशकों ने बुधवार को शुद्ध रूप से 357.82 करोड़ रुपए के शेयर बेचे जबकि घरेलू संस्थागत निवेशक 791.59 करोड़ रुपए के शुद्ध बिकवाल रहे। एशियाई बाजारों में हांगकांग का हेंगसेंग सूचकांक शुरुआती कारोबार में 2.26 प्रतिशत, जापान का निक्केई 2.06 प्रतिशत और शंघाई कंपोजिट सूचकांक 1.28 प्रतिशत नीचे रहा।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

Lok Sabha Elections 2024 : मेरी इच्छा है नरेंद्र मोदी फिर से मुख्यमंत्री बनें, नीतीश कुमार की फिर फिसली जुबान

Rajasthan weather : राजस्थान में गर्मी का कहर, फलोदी में तापमान 50 डिग्री के पार

Lok Sabha Elections : राहुल गांधी का दावा, प्रधानमंत्री मोदी गिराना चाहते हैं हिमाचल की सरकार

मोदी, शाह और फडणवीस ने गडकरी की हार के लिए काम किया, संजय राउत का दावा

बेबी केयर सेंटर का मालिक नवीन गिरफ्तार, अस्पताल में आग लगने से हुई थी 7 नवजात की मौत

लोकायुक्त कार्यालय में आग पर भड़की कांग्रेस, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार बोले, सिंहस्थ घोटाले की फाइल जलाने की कोशिश

Lok Sabha Elections 2024 : बिहार में बाल-बाल बचे राहुल गांधी, जनसभा में टूटा मंच का हिस्सा

Share bazaar: ऑलटाइम हाई के बाद शेयर बाजार हुआ धड़ाम, 76000 अंक के स्तर को छूने के बाद फिसला

Pakistan: खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के विद्यालय भवन में लगी आग, 1400 छात्राओं को बचाया

7 इंच की टचस्क्रीन, वाईफाई कनेक्टिविटी, सिंगर ने लॉन्च की 90 हजार की सिलाई मशीन

अगला लेख