निवेशकों की लिवाली से सेंसेक्स हुआ मजबूत, निफ्टी भी चढ़ा

Webdunia
बुधवार, 9 जनवरी 2019 (17:08 IST)
मुंबई। अधिकतर विदेशी बाजारों से मिले मजबूत संकेतों के बीच भारत की विकास दर के संबंध में विश्व बैंक की सकारात्मक रिपोर्ट से उत्साहित निवेशकों की लिवाली के दम पर बुधवार को घरेलू शेयर बाजार लगातार चौथे दिन हरे निशान में रहे। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 231.98 अंक की तेजी के साथ 36,212.91 अंक पर और एनएसई का निफ्टी 53 अंक की तेजी के साथ 10,855.15 अंक पर बंद हुआ।


विश्व बैंक की ग्लोबल इकोनॉमिक प्रोस्पेक्ट्स रिपोर्ट में कहा गया है कि वैश्विक अर्थव्यवस्था में गिरावट के बावजूद भारत की विकास दर बढ़कर वर्ष 2019-20 में 7.5 प्रतिशत पर पहुंच जाएगी और 2021-22 तक इसी स्तर पर बनी रहेगी।

रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ने वाली बड़ी अर्थव्यवस्था बना रहेगा। रिपोर्ट के मुताबिक वित्त वर्ष 2017-18 के 6.7 प्रतिशत से बढ़कर 2018-19 में भारत की विकास दर 7.3 प्रतिशत पर पहुंचने का अनुमान है। अमेरिका और चीन के बीच हुई बातचीत के प्रति निवेशकों की धारणा मजबूत रही जिससे सेंसेक्स बढ़त के साथ 36,181.37 अंक पर खुला।

एफएमसीजी और बैंकिंग समूह में हुई लिवाली से कारोबार के दौरान यह 36,250.54 अंक के दिवस के उच्चतम स्तर तक पहुंचा। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में रही तेजी और धातु तथा तेल एवं गैस समूहों में हुई बिकवाली के दबाव में यह 35,863.29 अंक के दिवस के निचले स्तर तक लुढ़क गया। अंतत: यह गत दिवस की तुलना में 0.64 प्रतिशत की बढ़त में 36,212.91 अंक पर बंद हुआ।

सेंसेक्स की 30 में से 18 कंपनियां तेजी में और 12 गिरावट में रहीं। निफ्टी भी बढ़त के साथ 10,862.40 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान यह 10,870.40 अंक के दिवस के उच्चतम और 10,749.40 अंक के निचले स्तर से होता हुआ गत दिवस की तुलना में 0.49 फीसदी की तेजी के साथ 10,855.15 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी की 50 में से 26 कंपनियां गिरावट में और 24 तेजी में रहीं। दिग्गज कंपनियों के विपरीत छोटी और मझोली कंपनियों में बिकवाली हावी रही।

बीएसई का मिडकैप 0.04 प्रतिशत यानी 5.62 अंक की गिरावट के साथ 15,121.60 अंक पर और स्मॉलकैप 0.17 प्रतिशत यानी 24.14 अंक की गिरावट के साथ 14,600.97 अंक पर बंद हुआ। बीएसई में कुल 2,742 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ जिनमें 1,452 में गिरावट और 1,143 में तेजी रही जबकि 152 कंपनियों के शेयरों के भाव अपरिवर्तित बंद हुए।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

देश में इस साल कैसा रहेगा मानसून, क्या रहेगा अल नीनो का खतरा, IMD ने बताया किन राज्यों में होगी भरपूर बारिश

बाबा रामदेव के खिलाफ दिग्विजय सिंह ने खोला मोर्चा, शरबत जिहाद वाले बयाान पर FIR दर्ज करने की मांग

National Herald Case : सोनिया, राहुल और पित्रोदा पर मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप, नेशनल हेराल्ड मामले में ED की पहली चार्जशीट, कांग्रेस बोली- धमका रहे हैं मोदी और शाह

DU में गर्मी से बचने का देशी तरीका, प्रिसिंपल ने क्लास की दीवारों पर लीपा गोबर, छात्रसंघ अध्यक्ष बोले- अपने ऑफिस का AC हटवा लेंगी मैडम

2 दिन की तेजी से निवेशक हुए मालामाल, 18.42 लाख करोड़ रुपए बढ़ी संपत्ति, किन कंपनियों के शेयरों में रही गिरावट

सभी देखें

नवीनतम

नेशनल हेराल्ड केस में 661 करोड़ की संपत्ति जब्त, कितने साल की सजा का है प्रावधान ऐसे मामलों में

गुजरात में राहुल गांधी बोले, कांग्रेस ही RSS, भाजपा को हरा सकती है

झांसी रेलवे अस्पताल के ऑपरेशन थियेटर में लगी आग, कोई हताहत नहीं

LIVE: वक्फ कानून पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

क्या है नेशनल हेराल्ड केस जिसमें सोनिया और राहुल गांधी पर लटकी गिरफ्तारी की तलवार?

अगला लेख