वैश्विक बाजार में मजबूती से सेंसेक्स चढ़ा, निफ्टी भी उछला

Webdunia
शुक्रवार, 29 मार्च 2019 (17:48 IST)
मुंबई। विदेशी बाजारों से मिले मजबूत संकेतों के बीच धातु, बेसिक मैटेरियल्स और स्वास्थ्य समूहों में हुई  लिवाली के दम पर शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन बढ़त दर्ज करता हुआ बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी  सूचकांक सेंसेक्स 127.19 अंक की तेजी के साथ 38,672.91 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी  53.90 अंक की बढ़त के साथ 11,623.90 अंक पर बंद हुआ।

अमेरिका और चीन के बीच बातचीत के प्रति निवेशकों के सकारात्मक रुख से सेंसेक्स की शुरुआत शुक्रवार को  तेजी के साथ 38,675 अंक से हुई। कारोबार के दौरान 38,748.54 अंक के दिवस के उच्चतम और 38,546.68  अंक के दिवस के निचले स्तर से होता हुआ सेंसेक्स गत दिवस की तुलना में 0.33 प्रतिशत की बढ़त बनाता हुआ  38,672.91 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स की 30 में से 18 कंपनियां हरे और 11 लाल निशान में रहीं जबकि  टीसीएस के शेयरों के भाव अपरिवर्तित बंद हुए।

निफ्टी की शुरुआत भी तेजी के साथ 11,625.45 अंक से हुई। कारोबार के दौरान 11,630.35 अंक के दिवस के  उच्चतम और 11,570.15 अंक के दिवस के निचले स्तर से होता हुआ यह गत दिवस की तुलना में 0.47  प्रतिशत की बढ़त में 11,623.90 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी की 50 में से 33 कंपनियां तेजी में और 17 गिरावट  में रहीं।

दिग्गज कंपनियों की अपेक्षा छोटी और मझौली कंपनियों में निवेशकों का अधिक पैसा लगा। बीएसई का मिडकैप  0.99 प्रतिशत यानी 151.41 अंक की तेजी के साथ 15,479.62 अंक पर और स्मॉलकैप 0.73 प्रतिशत यानी  109.07 अंक की तेजी के साथ 15,027.36 अंक पर बंद हुआ। बीएसई में कुल 2,803 कंपनियों के शेयरों में  कारोबार हुआ जिनमें से 1,459 में तेजी और 1,179 में गिरावट रही जबकि 165 कंपनियों के शेयरों के भाव  अपरिवर्तित रहे।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

Reels पर तकरार, क्यों लोगों में बढ़ रहा है हर जगह वीडियो बनाने का बुखार?

क्या है 3F का संकट, ऐसा कहकर किस पर निशाना साधा विदेश मंत्री जयशंकर ने

कौन हैं स्‍वाति मालीवाल, कैसे आप पार्टी के लिए बनी मुसीबत, पिता पर लगाए थे यौन शौषण के आरोप?

रायबरेली में सोनिया गांधी की भावुक अपील, आपको अपना बेटा सौंप रही हूं

कांग्रेस, सपा सत्ता में आई तो राम मंदिर पर बुलडोजर चलाएंगी

UP Lok Sabha Election : बृजभूषण के बेटे को लेकर कांग्रेस ने PM मोदी पर साधा निशाना, लगाया यह आरोप...

50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी के साथ भारत में लॉन्च हुआ Motorola Edge 50 Fusion, जानिए क्या है कीमत

कितनी मालदार हैं स्वाति मालीवाल, जिनकी वजह से ‘आप’ में आया भूचाल?

Lok Sabha Election : हिमाचल में कंगना और विक्रमादित्य के बीच होगा कड़ा मुकाबला, दोनों ने किया आक्रामक अंदाज में प्रचार

केजरीवाल की PM मोदी को चुनौती, BJP मुख्‍यालय आ रहा हूं गिरफ्तार करके दिखाओ

अगला लेख