लिवाली के दम पर बाजार में रही तेजी, बढ़त में रहा निफ्टी

Webdunia
शुक्रवार, 12 अप्रैल 2019 (17:09 IST)
मुंबई। एफएमसीजी क्षेत्र की सबसे बड़ी घरेलू कंपनी आईटीसी के साथ ही ऑटो तथा बैंकिंग एवं वित्तीय क्षेत्र की कंपनियों में लिवाली से घरेलू शेयर बाजार में शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन तेजी देखी गई।

बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 160.10 अंक यानी 0.41 प्रतिशत चढ़कर 38,767.11 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 46.75 अंक यानी 0.40 प्रतिशत की बढ़त में 11,643.45 अंक पर बंद हुआ।

आईटीसी के शेयर तीन प्रतिशत और देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी के दो प्रतिशत से अधिक चढ़े। निजी क्षेत्र के एक्सिस बैंक में डेढ़ फीसदी से अधिक की बढ़त रही। भारती एयरटेल ने करीब पौने दो प्रतिशत का नुकसान उठाया।

सेंसेक्स की शुरुआत 85.05 अंक की बढ़त में 38,692.06 अंक पर हुई। बीच कारोबार में कुछ देर के लिए इसमें गिरावट भी रही और यह 38,554.79 अंक के दिवस के निचले स्तर तक लुढ़क गया, लेकिन लिवाली के दम पर एक बार फिर हरे निशान में लौटने में कामयाब रहा।

कारोबार की समाप्ति से पहले 38,818.87 अंक के दिवस के उच्चतम स्तर से होता हुआ यह गत दिवस की तुलना में 160.10 अंक ऊपर 38,767.11 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स की 30 में से 17 कंपनियों के शेयर हरे और शेष 13 के लाल निशान में रहे।

मझौली और छोटी कंपनियों में भी निवेशकों का विश्वास बना रहा। बीएसई का मिडकैप 0.29 प्रतिशत चढ़कर 15,426.45 अंक पर बंद हुआ। स्मॉलकैप 0.37 प्रतिशत की बढ़त में 15,022.18 अंक पर रहा। बीएसई में 2,703 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें 1,384 कंपनियों के शेयर बढ़त में और 1,154 के गिरावट में रहे जबकि 165 के शेयर दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद अंतत: अपरिवर्तित रहे।

निफ्टी का ग्राफ आरंभ में सेंसेक्स के मुकाबले कमजोर रहा, लेकिन बाद में उसने रफ्तार पकड़ी। सूचकांक 16. 05 अंक की बढ़त में 11,612.85 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान इसका दिवस का निचला स्तर 11,578.80 अंक और उच्चतम स्तर 11,657.35 अंक रहा। अंतत: यह गुरुवार की तुलना में 46.75 अंक की मजबूती के साथ 11,643.45 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी की 50 में से 27 कंपनियां बढ़त में और शेष 23 गिरावट में रहीं।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Gold Prices : शादी सीजन में सोने ने फिर बढ़ाई टेंशन, 84000 के करीब पहुंचा, चांदी भी चमकी

संजय राउत गुस्से में, उठाए चुनाव परिणाम पर सवाल, जनता के बारे में कही ये बात

टमाटर अब नहीं होगा महंगा, जनता को मिलेगी राहत, सरकार ने बनाया यह प्लान

'गौतम सर ने कहा था कि तेज गेंदों का ऐसे सामना करो जैसे देश के लिए गोली खानी हो': नीतिश रेड्डी

पोस्‍टमार्टम और डीप फ्रीजर में ढाई घंटे रखने के बाद भी चिता पर जिंदा हो गया शख्‍स, राजस्‍थान में कैसे हुआ ये चमत्‍कार

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: महाराष्ट्र में महायुति की प्रचंड जीत, फडणवीस ने बताया- कौन बनेगा CM

महाराष्‍ट्र में नहीं चला छोटे दलों का जादू, अमित ठाकरे की करारी हार

LIVE: महाराष्‍ट्र में रुझानों में महायुति की सरकार, महागठबंधन का हाल बेहाल

LIVE: झारखंड में रुझानों में हेमंत सोरेन की सरकार, JMM गठबंधन को कितनी सीटें

महाराष्ट्र में क्यों घटा पवार का पावर, क्या शिंदे हैं शिवसेना के असली वारिस?

अगला लेख