शिखर से फिसला शेयर बाजार, सेंसेक्स 184 अंक टूटा

Webdunia
मंगलवार, 4 जून 2019 (16:41 IST)
मुंबई। वैश्विक स्तर पर एशियाई बाजारों में नरमी के बीच घरेलू शेयर बाजार में मुनाफावसूली से मंगलवार को बीएसई का सेंसेक्स 184.08 अंक टूटकर 40,083.54 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 66.90 अंक लुढ़ककर 12,021.65 अंक पर बंद हुआ।

आईटी और टेक क्षेत्र में कारोबार करने वाली कंपनियों के साथ ही ऑटो क्षेत्र की कंपनियों ने भी बाजार पर दबाव बनाया। सेंसेक्स 71.62 अंक टूटकर 40,196 अंक पर खुला। बिलकुल आरंभ में ही 40,312.07 अंक के दिवस के उच्चतम स्तर को छूने के बाद बाजार लाल निशान में उतर गया और फिर वापसी नहीं कर पाया।

कारोबार की समाप्ति से पहले यह गत दिवस के मुकाबले 184.08 अंक यानी 0.46 प्रतिशत नीचे 40,083.54 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स की 30 में से 17 कंपनियों के शेयर लुढ़ककर और शेष 13 के बढ़त में बंद हुए। निफ्टी 35.90 अंक की गिरावट में 12,052.65 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान इसका उच्चतम स्तर 12,095.20 अंक और निचला स्तर 12,005.85 अंक रहा।

अंतत: यह गत दिवस की तुलना में 66.90 अंक यानी 0.55 प्रतिशत टूटकर 12,021.65 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी की 50 में से 17 कंपनियां के शेयरों में तेजी और 31 में नरमी रही जबकि दो के शेयर दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद अंतत: अपरिवर्तित रहे।

मझौली और छोटी कंपनियों के शेयरों में भी गिरावट रही। बीएसई का मिडकैप 0.22 प्रतिशत टूटकर 15,199.62 अंक पर और स्मॉलकैप 0.19 प्रतिशत फिसलकर 14,910.56 अंक पर रहा। बीएसई में कुल 2,741 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ जिनमें 1,109 में लिवाली और 1,453 में बिकवाली का जोर रहा जबकि 179 कंपनियों के शेयरों में टिकाव रहा।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Pakistan के लिए जासूसी कर रहे आरोपी को ATS ने पकड़ा, पाकिस्तानी सेना और ISIS को भेज रहा था जानकारी

बांग्लादेश को भारत की फटकार, हिन्दुओं की सुरक्षा की ले जिम्मेदारी

ताजमहल या तेजोमहालय, क्या कहते हैं दोनों पक्ष, क्या है इसके शिव मंदिर होने के सबूत?

EPFO 3.0 में होंगे बड़े बदलाव, ATM से निकाल सकेंगे PF का पैसा, क्या क्या बदलेगा?

नीबू हल्‍दी से कैंसर ठीक करने का नुस्‍खा बताकर फंसे नवजोत सिंह सिद्धू, ठोका 850 करोड़ का केस

सभी देखें

नवीनतम

राहुल गांधी ने केरल में PM मोदी पर साधा निशाना, अडाणी और वायनाड को लेकर लगाया यह आरोप

बांग्लादेश में हिंसा पर कांग्रेस नेता कर्ण सिंह बोले- मोहम्मद यूनुस को तत्काल कदम उठाने चाहिए

पदयात्रा के दौरान मालवीय नगर में केजरीवाल पर तरल पदार्थ फेंका, आरोपी हिरासत में (वीडियो)

Dehradun : अल्पसंख्यक समुदाय के पुरुषों को फंसाने का डाला दबाव, आरोपी महिला पर मामला दर्ज

तुम्हें बाप की कसम है, अगर हम नेता बनें तो वोट मत देना

अगला लेख