आईटी, टेक कंपनियों में लिवाली से चढ़ा शेयर बाजार, सेंसेक्‍स और निफ्टी उछले

Webdunia
सोमवार, 10 जून 2019 (17:37 IST)
मुंबई। विदेशों से मिले सकारात्मक संकेतों के बीच आईटी और टेक समूहों की कंपनियों में जोरदार लिवाली से घरेलू शेयर बाजार करीब एक सप्ताह के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए। बीएसई का सेंसेक्स 168.62 अंक यानी 0.43 प्रतिशत चढ़कर 39,784.52 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 52.05 अंक यानी 0.44 प्रतिशत की बढ़त में 11,922.70 अंक पर पहुंच गया। यह दोनों सूचकांकों का 4 जून के बाद का उच्चतम स्तर है।

सूचना एवं प्रौद्योगिकी कंपनियों से बाजार को सबसे ज्यादा समर्थन मिला। सेंसेक्स में टीसीएस ने करीब ढाई प्रतिशत और इंफोसिस ने लगभग दो प्रतिशत का मुनाफा कमाया। एचसीएल टेक्नोलॉजीज के शेयर भी एक प्रतिशत से अधिक चढ़े।

सेंसेक्स 171.43 अंक की बढ़त में 39,787.33 अंक पर खुला और शुरुआती चंद मिनटों में ही साढ़े तीन सौ अंक से ज्यादा चढ़कर 39,979.48 अंक के दिवस के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। हालांकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में आई तेजी के कारण तेल एवं गैस क्षेत्र की कंपनियों में बिकवाली के दबाव में इसकी गिरावट कुछ कम हो गई। बीच कारोबार में 39,619.97 अंक के दिवस के निचले स्तर से होता हुआ कारोबार की समाप्ति पर यह गत दिवस की तुलना में 168.62 अंक ऊपर 39,784.52 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स की 30 में से 20 कंपनियों में लिवाली और शेष 10 में बिकवाली का जोर रहा।

निफ्टी 64.25 अंक की बढ़त में 11,934.90 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान इसका दिवस का उच्चतम स्तर 11,975.05 अंक और निचला स्तर 11,871.75 अंक दर्ज किया गया। अंतत: यह गत दिवस के मुकाबले 52.05 अंक चढ़कर 11,922.70 अंक पर रहा। निफ्टी की 50 में से 34 कंपनियों के शेयर हरे निशान में और अन्य 16 के लाल निशान में रहे।

मझौली कंपनियों में भी निवेशकों ने पैसा लगाया जबकि छोटी कंपनियों में उन्होंने बिकवाली की। बीएसई का मिडकैप 0.11 प्रतिशत चढ़कर 14,923.07 अंक पर पहुंच गया जबकि स्मॉलकैप 0.49 प्रतिशत की गिरावट में 14,584.59 अंक पर रहा। बीएसई में कुल 2,783 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ जिनमें 1,623 के शेयर बढ़त में और 985 के गिरावट में रहे जबकि 175 कंपनियों के शेयर दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद अंतत: अपरिवर्तित बंद हुए।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

बांग्लादेश में कई हिंदू मंदिरों पर हुआ हमला, भारत ने जताई चिंता, सरकार से की यह मांग

क्या महाराष्ट्र में सरप्राइज देगी BJP, एकनाथ शिंदे डिप्टी CM बनने को तैयार

अडाणी की 11 कंपनियों में से 5 के शेयरों में तूफानी तेजी, 8 दिन में बदल गए हालात, 15 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी

हेमंत सोरेन ने झारखंड के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली, INDIA की 10 पार्टियों के नेता मौजूद रहे

Honda Activa e की इंट्री, Ola, Ather, TVS और Bajaj की उड़ी नींद, फीचर्स से मचा देगी धमाल

सभी देखें

नवीनतम

मध्यप्रदेश के खंडवा में बड़ा हादसा, मशाल जुलूस में आग से झुलसे 50 लोग

LIVE: दिल्ली में नहीं बनी बात, अब मुंबई में होगा महाराष्‍ट्र सीएम का फैसला

चलती एंबुलेंस में नाबालिग के साथ दुष्कर्म, 2 आरोपी गिरफ्तार

कौन होगा महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री, शाह के साथ महायुति के नेताओं का देर रात तक मंथन

Krishna Janmabhoomi : श्रीकृष्ण जन्मभूमि केस की सुनवाई 4 दिसंबर तक टली, हिंदू पक्ष ने दाखिल किए हैं 18 मुकदमे

अगला लेख