सेंसेक्स 170 अंक मजबूत, बैंक, आईटी शेयरों में लिवाली से तेजी

Webdunia
गुरुवार, 14 नवंबर 2019 (17:29 IST)
मुंबई। उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स गुरुवार को 170 अंक से अधिक की तेजी के साथ 40,286.48 अंक पर बंद हुआ। अंतिम समय के कारोबार के दौरान बैंकिंग और सूचना प्रौद्योगिकी कंपनियों के शेयर में भारी लिवाली से बाजार में बढ़त के साथ बंद हुए।

बीएसई पर कारोबार के दौरान 322 अंकों के उतार-चढ़ाव के बाद 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 170.42 अंक यानी 0.42 प्रतिशत की तेजी के साथ 40,286.48 अंक पर बंद हुआ। इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 31.65 अंक यानी 0.27 प्रतिशत की बढ़त के साथ 11,872.10 अंक पर बंद हुआ।

सेंसेक्स में लाभ में रहने वाले प्रमुख शेयरों में आईसीआईसीआई बैंक, इन्फोसिस, बजाज फाइनेंस और एचडीएफसी बैंक शामिल हैं। इनमें 2.67 प्रतिशत तक की तेजी आई। वहीं इंडसइंड बैंक, वेदांता, टाटा मोटर्स, ओएनजीसी तथा एचयूएल में 2.79 प्रतिशत तक की गिरावट दर्ज की गई। पूरे दिन उतार-चढ़ाव के बाद सूचकांक में अच्छी हिस्सेदारी रखने वाले चुनिंदा शेयरों में लिवाली से बाजार में तेजी आई।

वृहद आर्थिक आंकड़ों के कमजोर रहने तथा नकारात्मक वैश्विक संकेतों के चलते निवेशक थोड़े सतर्क दिखे। थोक मुद्रास्फीति अक्टूबर महीने में कम होकर 0.16 प्रतिशत रही जो सितंबर में 0.33 प्रतिशत थी। गैर-खाद्य वस्तुओं तथा विनिर्मित वस्तुओं की कीमतों में नरमी के कारण थोक महंगाई दर कम हुई।

वहीं दूसरी तरफ खाद्य वस्तुओं के दाम बढ़ने से खुदरा मुद्रास्फीति अक्टूबर महीने में 4.62 प्रतिशत पर पहुंच गई जो 16 महीने का उच्च स्तर है। इसके अलावा मूडीज इनवेस्टर्स सर्विस ने 2019 के लिए भारत की आर्थिक वृद्धि दर के अनुमान को कम कर 5.6 प्रतिशत कर दिया है।

रेटिंग एजेंसी का कहना है कि सरकार के विभिन्न उपायों से खपत मांग में नरमी का समाधान नहीं हो पा रहा। एशिया के अन्य बाजारों में शंघाई, हांगकांग, टोक्यो और सियोल में मिलाजुला रुख रहा। वहीं यूरोप के प्रमुख बाजारों में शुरुआती कारोबार में गिरावट का रुख रहा।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

तहव्वुर हुसैन राणा को भारत लाने से फिर बेनकाब होगा पाकिस्तान, जानिए कैसे रची थी 26/11 मुंबई आतंकी हमले की साजिश

तहव्वुर राणा को मिलेगी मौत की सजा? पूर्व गृह सचिव बोले- उसे 26/11 हमले के बारे में सब पता था

क्या नीतीश कुमार होंगे उपप्रधानमंत्री, भाजपा नेता ने की मांग

2 साल में एमपी की सड़कें होंगी अमेरिका जैसी, केंद्रीय मंत्री गडकरी ने दी बड़ी सौगात, CM यादव बोले- लौट रहा गौरवशाली इतिहास

वक्फ संशोधन अधिनियम को TMC सांसद महुआ मोइत्रा ने दी सुप्रीम कोर्ट में चुनौती

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: पीएम मोदी का 50वां वाराणसी दौरा, देंगे 3,880 करोड़ की 44 परियोजनाओं की सौगात

तहव्वुर राणा 18 दिन की NIA रिमांड पर, खुलेंगे मुंबई हमले से जुड़े राज

सरकारी नौकरी, 4 करोड़ Cash या HSVP का प्लॉट? जानिए पहलवान से विधायक बनीं विनेश फोगाट को तीनों में से क्या चाहिए

RTI को कमजोर करती है DPDP अधिनियम की यह धारा, INDIA गठबंधन ने की निरस्त करने की मांग

मायावती की भतीजी ने दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाया, पति समेत 7 पर मामला दर्ज

अगला लेख