सेंसेक्स में रही बढ़त, निफ्टी भी चढ़ा

Webdunia
शुक्रवार, 15 नवंबर 2019 (17:34 IST)
मुंबई। वैश्विक बाजारों में सकारात्मक रुख के बीच भारती एयरटेल और भारतीय स्टेट बैंक के शेयरों में तेजी से सेंसेक्स शुक्रवार को 70.21 अंक की बढ़त के साथ बंद हुआ। इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 23.35 अंक यानी 0.20 प्रतिशत की बढ़त के साथ 11,895.45 अंक पर बंद हुआ।

सेंसेक्स सुबह अच्छी-खासी तेजी के साथ खुला। हालांकि नरम पड़ती आर्थिक वृद्धि की चिंताओं को लेकर निवेशकों के सतर्क रुख से कारोबार के आखिरी घंटे में बाजार में कुछ गिरावट आई। बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 70.21 अंक यानी 0.17 प्रतिशत बढ़कर 40,356.69 अंक पर बंद हुआ। दिन में कारोबार के दौरान एक समय सेंसेक्स 363 अंक तक चढ़ गया था।

इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 23.35 अंक यानी 0.20 प्रतिशत की बढ़त के साथ 11,895.45 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स की कंपनियों में भारती एयरटेल में सबसे ज्यादा 8.42 प्रतिशत की तेजी आई। समायोजित सकल राजस्व (एजीआर) पर उच्चतम न्यायालय के फैसले के मद्देनजर 28,450 करोड़ रुपए का प्रावधान करने की वजह से भारती एयरटेल को चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में 23,045 करोड़ रुपए का घाटा हुआ है।

हालांकि विशेषज्ञों का कहना है कि चुनौतीपूर्ण माहौल के बीच कंपनी का परिचालन प्रदर्शन लगातार मजबूत हो रहा है। वहीं एसबीआई, कोटक बैंक, सनफार्मा, टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा और टाटा स्टील के शेयर 5.19 प्रतिशत तक चढ़े। इसके विपरीत हीरो मोटोकॉर्प, बजाज ऑटो, मारुति, आईटीसी, वेदांता, एनटीपीसी और टेक महिंद्रा के शेयर 1.85 प्रतिशत तक गिर गए।

विशेषज्ञों ने कहा कि इस हफ्ते वृहद आर्थिक आंकड़े जारी होने के बाद निवेशकों ने सतर्कताभरा रुख अपनाया। जीडीपी की वृद्धि दर सुस्त रहने की आशंकाओं से बाजार पर असर पड़ा है। वैश्विक स्तर पर हांगकांग, टोक्यो और सियोल के बाजार लाभ में बंद हुए, जबकि शंघाई में गिरावट आई।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Maharashtra : शिंदे ने शंकाओं को किया दूर, देवेंद्र फडणवीस का रिएक्शन आया सामने

संभल हिंसा को लेकर पुराना वीडियो वायरल, गलत दावे के साथ किया जा रहा शेयर

मजाक बनकर रह गई प्रक्रिया, वक्फ बोर्ड संसदीय समिति से बाहर निकले विपक्षी सांसद, 1 घंटे बाद वापस लौटे

PAN 2.0 Project : कैसे बनेगा नया पैन कार्ड, कितनी लगेगी फीस, आखिर सरकार क्यों लाना चाहती है नया प्रोजेक्ट, सारे सवालों के जवाब

CM of Maharashtra : कैसे मान गए शिंदे, इतनी आसानी से क्यों दे दी CM की कुर्सी, क्या है पर्दे के पीछे की कहानी

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: दिल्ली में इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीदी पर मिलेगी सब्सिडी, पथ कर में भी छूट

बांग्लादेश की वर्तमान स्थिति और ISKCON पर हमले को लेकर क्या बोलीं ममता बनर्जी

Rajasthan: जालोर में सरकारी स्कूल की दीवार गिरने से 3 श्रमिकों की मौत, 1 घायल

बीना विधायक निर्मला सप्रे की सदस्यता को लेकर हाईकोर्ट पहुंची कांग्रेस. भाजपा पर भी कसा तंज

Mahindra BE 6e: महिंद्रा ने कार नहीं बवाल लांच कर दिया, फाइटर जेट जैसा इंटीरियर, 682 किमी रेंज और भी बहुत कुछ

अगला लेख