सेंसेक्स में रही बढ़त, निफ्टी भी चढ़ा

Webdunia
शुक्रवार, 15 नवंबर 2019 (17:34 IST)
मुंबई। वैश्विक बाजारों में सकारात्मक रुख के बीच भारती एयरटेल और भारतीय स्टेट बैंक के शेयरों में तेजी से सेंसेक्स शुक्रवार को 70.21 अंक की बढ़त के साथ बंद हुआ। इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 23.35 अंक यानी 0.20 प्रतिशत की बढ़त के साथ 11,895.45 अंक पर बंद हुआ।

सेंसेक्स सुबह अच्छी-खासी तेजी के साथ खुला। हालांकि नरम पड़ती आर्थिक वृद्धि की चिंताओं को लेकर निवेशकों के सतर्क रुख से कारोबार के आखिरी घंटे में बाजार में कुछ गिरावट आई। बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 70.21 अंक यानी 0.17 प्रतिशत बढ़कर 40,356.69 अंक पर बंद हुआ। दिन में कारोबार के दौरान एक समय सेंसेक्स 363 अंक तक चढ़ गया था।

इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 23.35 अंक यानी 0.20 प्रतिशत की बढ़त के साथ 11,895.45 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स की कंपनियों में भारती एयरटेल में सबसे ज्यादा 8.42 प्रतिशत की तेजी आई। समायोजित सकल राजस्व (एजीआर) पर उच्चतम न्यायालय के फैसले के मद्देनजर 28,450 करोड़ रुपए का प्रावधान करने की वजह से भारती एयरटेल को चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में 23,045 करोड़ रुपए का घाटा हुआ है।

हालांकि विशेषज्ञों का कहना है कि चुनौतीपूर्ण माहौल के बीच कंपनी का परिचालन प्रदर्शन लगातार मजबूत हो रहा है। वहीं एसबीआई, कोटक बैंक, सनफार्मा, टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा और टाटा स्टील के शेयर 5.19 प्रतिशत तक चढ़े। इसके विपरीत हीरो मोटोकॉर्प, बजाज ऑटो, मारुति, आईटीसी, वेदांता, एनटीपीसी और टेक महिंद्रा के शेयर 1.85 प्रतिशत तक गिर गए।

विशेषज्ञों ने कहा कि इस हफ्ते वृहद आर्थिक आंकड़े जारी होने के बाद निवेशकों ने सतर्कताभरा रुख अपनाया। जीडीपी की वृद्धि दर सुस्त रहने की आशंकाओं से बाजार पर असर पड़ा है। वैश्विक स्तर पर हांगकांग, टोक्यो और सियोल के बाजार लाभ में बंद हुए, जबकि शंघाई में गिरावट आई।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

चीन की यह परियोजना भारत के लिए है 'वाटर बम', अरुणाचल के CM पेमा खांडू ने चेताया

nimisha priya : कैसे बचेगी भारतीय नर्स निमिषा प्रिया की जान, क्या होती है ब्लड मनी, किन हालातों में रुक सकती है फांसी

Donald Trump को Nobel Prize दिलाने के लिए उतावले क्यों हैं पाकिस्तान और इजराइल, क्या हैं नियम, कौन कर रहा है विरोध, कब-कब रहे हैं विवादित

बैकफुट पर CM रेखा गुप्ता, सरकारी आवास की मरम्मत का ठेका रद्द, जानिए कितने में हुआ था ठेका

Video : रिटायर होने के बाद क्या करेंगे गृह मंत्री अमित शाह, सहकारी कार्यकर्ताओं के सामने किया प्लान का खुलासा

सभी देखें

नवीनतम

गड्ढे में गुरुग्राम! पहली बारिश में ही 100 करोड़ के फ्लैट्स का भी हाल बेहाल, सोशल मीडिया पर गुस्से का सैलाब

भारत को इस्लामिक देश बनाने का ख्वाब देखने वाले छांगुर बाबा का तिलिस्म कैसे टूटा, फकीर से अरबपति बनने की कहानी

सुप्रीम कोर्ट ने निर्वाचन आयोग से कहा, मतदाता सूची पुनरीक्षण में थोड़ी देर कर दी

इंदौर में पत्नी ने पति को धमकाया, राजा रघुवंशी हत्‍याकांड भूल गए क्‍या, डरे- सहमे पति ने ली पुलिस की शरण

कठुआ में भारी बारिश, पटरी से उतरी मालगाड़ी

अगला लेख