सेंसेक्स 321 अंक चढ़ा, निफ्टी भी रहा बढ़त में

Webdunia
गुरुवार, 2 जनवरी 2020 (17:15 IST)
मुंबई। आईटी और टेक को छोड़कर अन्य क्षेत्रों की कंपनियों में लिवाली से शेयर बाजार में गुरुवार को लगातार दूसरे दिन रौनक रही और बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 320.62 अंक यानी 0.78 प्रतिशत चढ़कर 41,626.64 अंक पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 100.45 अंक यानी 0.82 प्रतिशत की बढ़त में 12,282.95 अंक पर बंद हुआ।

मझौली और छोटी कंपनियों में भी लिवाली का जोर रहा। बीएसई का मिडकैप 1.23 प्रतिशत की तेजी के साथ 15,182.40 अंक पर और स्मॉलकैप 1.44 प्रतिशत चढ़कर 13,984.76 अंक पर बंद हुआ। आईटी और टेक को छोड़कर बीएसई के अन्य समूह बढ़त में रहे।

बुनियादी वस्तुओं का सूचकांक करीब 3 प्रतिशत चढ़ा। धातु में ढाई प्रतिशत और पूंजीगत वस्तुओं तथा इंडस्ट्रियल्स में 2 प्रतिशत से अधिक की तेजी रही। सेंसेक्स की कंपनियों में अल्ट्राटेक के शेयर सवा 4 फीसदी, टाटा स्टील और इंडसइंड बैंक के 3-3 फीसदी चढ़े।

एलएंडटी में ढाई प्रतिशत से अधिक की तेजी रही। बजाज ऑटो के शेयर करीब एक प्रतिशत लुढ़क गए। सेंसेक्स 34.25 अंक की तेजी के साथ 41,340.27 अंक पर खुला और पूरे दिन हरे निशान में रहा। कारोबार के दौरान इसका दिवस का निचला स्तर 41,328.45 अंक रहा। लगातार चढ़ता हुआ एक समय यह 41,649.29 अंक तक चढ़ा। अंतत: यह गत दिवस की तुलना में 320.62 अंक ऊपर 41,626.64 अंक पर बंद हुआ।

बीएसई में 2,696 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें 1,732 के शेयर हरे निशान में और 794 कंपनियों के लाल निशान में रहे, जबकि 170 कंपनियों के शेयर दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद अंतत: अपरिवर्तित बंद हुए। निफ्टी 16.05 अंक की तेजी के साथ 12,198.55 अंक पर खुला।

कारोबार के दौरान इसका दिवस का निचला स्तर 12,195.25 अंक और उच्चतम स्तर 12,289.90 अंक रहा। अंतत: यह गत दिवस के मुकाबले 100.45 अंक चढ़कर 12,282.95 अंक पर रहा। निफ्टी की 50 में से 35 कंपनियों के शेयर हरे निशान में और शेष 15 के लाल निशान में रहे। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

नक्सलियों के 40 संगठनों के नामों का किया जाए खुलासा, CM फडणवीस के बयान पर बोले योगेंद्र यादव

जयपुर का वह भीषण LPG टैंकर हादसा, प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कैसा था खौफनाक मंजर

शिवसेना यूबीटी अकेले लड़ सकती है BMC चुनाव, संजय राउत ने दिए संकेत

कम नहीं होगा जीवन, स्वास्थ्य बीमा पर टैक्स, GST परिषद ने टाला फैसला

महाकाल मंदिर के 2 कर्मचारियों के खातों में कैसे हुआ लाखों का ट्रांजेक्शन, पुलिस की रडार पर, जांच शुरू

सभी देखें

नवीनतम

Weather update : कश्मीर में भारी ठंड, दिल्ली में बारिश का अलर्ट

LIVE: कुवैत में आज पीएम मोदी को मिलेगा गार्ड ऑफ ऑनर

रायबरेली में राहुल गांधी के खिलाफ पोस्टर, जानिए क्या है मामला?

UP : भाजपा विधायक समेत 16 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज, गैंगरेप और धोखाधड़ी का लगा आरोप

Delhi : आश्रम में 89 वर्षीय महंत ने किया शिष्या से दुष्कर्म, पीड़िता ने दर्ज कराई शिकायत

अगला लेख