चौतरफा लिवाली से सेंसेक्स 271 अंक चढ़ा, बढ़त में रहा निफ्टी

Webdunia
गुरुवार, 23 जनवरी 2020 (16:51 IST)
मुंबई। बैंकों के साथ इंफोसिस और एल एंड टी जैसी कंपनियों में लिवाली से बीएसई का सेंसेक्स गुरुवार को 271.02 अंक यानी 0.66 प्रतिशत चढ़कर 41,386.40 अंक पर पहुंच गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 73 अंक यानी 0.60 फीसदी की बढ़त में 12,179.90 अंक पर बंद हुआ।

सभी प्रमुख समूहों के सूचकांक हरे निशान में रहे। चौतरफा लिवाली के बीच मझौली और छोटी कंपनियों के सूचकांक करीब एक प्रतिशत मजबूत हुए। बीएसई का मिडकैप 1.06 प्रतिशत की तेजी के साथ 15,701.81 अंक पर और स्मॉलकैप 0.95 प्रतिशत की बढ़त में 14,772.32 अंक पर पहुंच गया।

बीएसई में कुल 2,668 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें 1,456 के शेयर बढ़त में और 1,069 के गिरावट में रहे। शेष 143 कंपनियों के शेयर दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद अंतत: अपरिवर्तित रहे। पूंजीगत वस्तुओं और रियलिटी समूहों के सूचकांक में 2 फीसदी से अधिक की तेजी रही।

सेंसेक्स की कंपनियों में एल एंड टी के शेयर सर्वाधिक करीब 3 फीसदी चढ़े। महिंद्रा एंड महिंद्रा, भारतीय स्टेट बैंक और टाइटन के सूचकांक 2 प्रतिशत से अधिक की बढ़त में रहे। सेंसेक्स 76.18 अंक चढ़कर 41,191.50 अंक पर खुला। शुरुआती कारोबार में थोड़ी देर के लिए लाल निशान में उतरता हुआ यह 41,098.91 अंक तक टूट गया।

कारोबार की समाप्ति से पहले 41,413.96 अंक के दिवस के उच्चतम स्तर से होता हुआ यह गत दिवस की तुलना में 271.02 अंक ऊपर 41,386.40 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी 17.15 अंक की तेजी के साथ 12,123.75 अंक पर खुला।

इसका दिवस का निचला स्तर 12,094.10 अंक और उच्चतम स्तर 12,189 अंक दर्ज किया गया। अंत में यह बुधवार के मुकाबले 73 अंक ऊपर 12,179.90 अंक पर रहा। निफ्टी की 50 में से 34 कंपनियों के शेयर हरे निशान में और 15 के लाल निशान में रहे, जबकि एक का शेयर अपरिवर्तित रहा। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

न कार, न घर, जानिए कितनी संपत्ति के मालिक हैं उमर अब्‍दुल्‍ला?

Gaza: मलबे में 10 हज़ार से ज्‍यादा लोगों के दबे होने की आशंका

क्या गांधी परिवार ने अमेठी छोड़कर सही किया? भाजपा हुई हमलावर

मोदी सरकार के दिन अब गिने-चुने, राजगढ़ में गरजे सचिन पायलट

चिराग पासवान ने किया अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण, लोगों ने मूर्ति को दूध से धोया

सुप्रीम कोर्ट ने दी अहम सलाह, सहनशीलता और सम्मान एक अच्छे विवाह की नींव

CID ने दर्ज किया प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ यौन शोषण का आरोप

बुरे फंसे बम! अक्षय को कोर्ट ने अग्रिम जमानत देने से किया इंकार

प्रियंका का प्रहार, मोदी को सत्ता का अहंकार, जनता से कट चुके हैं PM

ममता बोलीं- राजभवन में काम करने वाली महिला की व्यथा सुन मेरा दिल रो पड़ा

अगला लेख