कोरोना वायरस के संक्रमण का असर, 214 अंक लुढ़का सेंसेक्स

Webdunia
बुधवार, 4 मार्च 2020 (17:27 IST)
मुंबई। देश में कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ने से घरेलू शेयर बाजारों में निवेश धारणा बुधवार को कमजोर हुई और बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 214.22 अंक यानी 0.55 फीसदी टूटकर 38409.48 अंक पर तथा नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 49.10 अंक यानी 0.43 प्रतिशत लुढ़ककर 11254.20 अंक पर आ गया।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने आज बताया कि देश में 28 व्यक्तियों में अब तक कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ के संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। इससे शुरुआती कारोबार में बढ़त में रहने वाला शेयर बाजार लाल निशान में चला गया। सूचना प्रौद्योगिकी, टेक और स्वास्थ्य क्षेत्र को छोड़कर अन्य सभी समूहों के सूचकांक गिरावट में रहे। रियलिटी, बैंकिंग और वित्त क्षेत्र की कंपनियों में 2 प्रतिशत या ज्यादा की गिरावट रही।

सेंसेक्स 92.02 अंक की तेजी के साथ 38715.72 अंक पर खुला। शुरुआती कारोबार में यह 38791.70 अंक पर पहुंच गया, लेकिन जैसे ही स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्ष वर्धन ने कोरोना वायरस के 28 मामलों की पुष्टि की सूचना दी शेयर बाजार में बिकवाली शुरू हो गई। सेंसेक्स 37846.10 अंक तक उतर गया। अंत में यह गत दिवस की तुलना में 0.55 प्रतिशत की गिरावट के साथ 38409.48 अंक पर बंद हुआ।

मझौली और छोटी कंपनियों के शेयरों में भी बिकवाली रही। बीएसई का मिडकैप 1.61 प्रतिशत लुढ़ककर 14526.63 अंक पर बंद हुआ। स्मॉलकैप भी 1.61 फीसदी की गिरावट के साथ 13552.43 अंक पर आ गया। 
बीएसई में 2534 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें 1713 कंपनियों के शेयरों में गिरावट और 547 के शेयरों में तेजी रही जबकि 130 कंपनियों के शेयर दिनभर के उतार-चढ़ाव बाद अंतत: अपरिवर्तित रहे।

निफ्टी 48.05 अंक की तेजी के साथ 11351.35 अंक पर खुला। इसका दिवस का उच्चतम स्तर 11356.60 अंक और निचला स्तर 11082.15 अंक रहा। अंत में यह मंगलवार की तुलना में 49.10 अंक उतरकर 11254.20 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी की 50 में से 28 कंपनियों के शेयर गिरावट में और शेष 22 के बढ़त में रहे। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

Reels पर तकरार, क्यों लोगों में बढ़ रहा है हर जगह वीडियो बनाने का बुखार?

क्या है 3F का संकट, ऐसा कहकर किस पर निशाना साधा विदेश मंत्री जयशंकर ने

कौन हैं स्‍वाति मालीवाल, कैसे आप पार्टी के लिए बनी मुसीबत, पिता पर लगाए थे यौन शौषण के आरोप?

रायबरेली में सोनिया गांधी की भावुक अपील, आपको अपना बेटा सौंप रही हूं

कांग्रेस, सपा सत्ता में आई तो राम मंदिर पर बुलडोजर चलाएंगी

विरासत कर पर CM योगी बोले, कांग्रेस के अंदर औरंगजेब की आत्मा

प्राइमरी टीचिंग में करियर बनाएं

किर्गिस्तान में दंगे, भारतीय दूतावास की छात्रों को चेतावनी

लखनऊ से चोरी हुआ DRDO का हेलीकॉप्टर, मचा बवाल

ये 10 किचन हैक्स रसोई में आएंगे बहुत काम

अगला लेख