लॉकडाउन के बाद बाजार में सबसे बड़ी गिरावट, सेंसेक्‍स और निफ्टी लुढ़के

Webdunia
सोमवार, 23 मार्च 2020 (17:57 IST)
मुंबई। देश में कोरोना वायरस (Corona virus) 'कोविड-19' का संक्रमण बढ़ने और इसके कारण कई राज्यों में लॉकडाउन के बाद आज घरेलू शेयर बाजारों में हाहाकार मच गया और बीएसई का सेंसेक्स 13 प्रतिशत से अधिक तथा नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 11 प्रतिशत से ज्यादा की रिकॉर्ड गिरावट में बंद हुए, जिससे निवेशकों के 14.22 लाख करोड़ रुपए डूब गए।

पिछले कारोबारी दिवस पर 299915.96 अंक पर बंद होने वाला सेंसेक्स 2307.16 अंक की गिरावट में खुला और सुबह 9.57 बजे तक 10 फीसदी टूट गया। 10 प्रतिशत टूटते ही बाजर में लोअर सर्किट लग गया और कारोबार 45 मिनट के लिए रोक दिया गया। उस समय सेंसेक्स 26924.11 अंक पर और निफ्टी 7903 अंक पर था।

10 दिन के भीतर यह दूसरा मौका है जब शेयर बाजार में लोअर सर्किट लगा है। इससे पहले 13 मार्च को भी लोअर सर्किट लगा था। दुबारा कारोबार शुरू होने पर बाजार में कुछ तात्कालिक सुधार देखा गया। सेंसेक्स 27900.83 अंक तक और निफ्टी 8,159.25 अंक तक पहुंच गया, लेकिन इसके बाद एक बार फिर बिकवाली बढ़ गई।

कारोबार की समाप्ति पर सेंसेक्स 3934.72 अंक यानी 13.15 प्रतिशत की गिरावट में 25981.24 अंक पर बंद हुआ। यह 26 दिसंबर 2016 के बाद का निचला स्तर है। निफ्टी अंतत: 1014.20 अंक यानी 11.60 प्रतिशत की गिरावट में 7731.25 अंक पर बंद हुआ जो 23 मई 2016 के बाद का निचला स्तर है।

यह पहला मौका है जब दोनों प्रमुख सूचकांक 10 प्रतिशत से ज्यादा टूटे हैं। शेयर बाजार में इससे बड़ी गिरावट इसी वर्ष 12 मार्च को देखी गई थी जब सेंसेक्स 8.18 प्रतिशत (2919.26 अंक) और निफ्टी 8.30 प्रतिशत (868.25 अंक) टूट गया था।

सेंसेक्स का आज का निचला स्तर 25880.83 अंक और निफ्टी का निचला स्तर 7583.60 अंक रहा। शेयर बाजार में आज निवेशकों को 1422,207.01 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ और बीएसई का बाजार पूंजीकरण घटकर 10186,936.28 करोड़ रुपए पर आ गया।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

Heatwave In India: भीषण गर्मी से झुलस रहा उत्तर भारत, पारा 50 के पार

मणिशंकर अय्यर ने क्या गलती की, मांगनी पड़ी माफी

नवाज शरीफ की जुबां पर 25 साल बाद आया सच, भारत के साथ यूं किया धोखा

Indore: मुकदमा खारिज किए जाने से नाखुश वादी ने न्यायाधीश की ओर जूतों की माला फेंकी

क्या मोदी सरकार 3.0 में रविवार के दिन छुट्‍टी नहीं रहेगी?

MP नर्सिंग घोटाले में 100 से अधिक अफसरों पर कार्रवाई की तलवार, रिश्वतखोर इंस्पेक्टर बर्खास्त

live : करण भूषण के काफिले की कार से बड़ा हादसा, 2 की मौत

MP: परिवार के 8 लोगों की हत्या करने के बाद व्यक्ति ने कर ली खुदकुशी

केजरीवाल को नहीं मिली राहत, 2 जून को करना होगा सरेंडर

Petrol-Diesel Prices: पेट्रोल डीजल के ताजा भाव जारी, जानें आपके नगर में क्या हैं कीमतें

अगला लेख