Lockdown बढ़ने की आशंका में सेंसेक्स 470 अंक लुढ़का

Webdunia
सोमवार, 13 अप्रैल 2020 (18:56 IST)
मुंबई। बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स सोमवार को करीब 470 अंक लुढ़क गया। कोरोना वायरस (Corona virus) के बढ़ते मामले की वजह से लॉकडाउन की अवधि बढ़ने की आशंका के साथ निवेशकों में चिंता है।

मुख्य रूप से एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज और आईसीआईसीआई बैंक जैसे सेंसेक्स में वजन रखने वाले प्रमुख शेयरों में गिरावट से प्रमुख सूचकांक पर असर पड़ा। तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 469.60 अंक यानी 1.51 प्रतिशत की गिरावट के साथ 30,690.02 अंक पर बंद हुआ।

इसी प्रकार, एनएसई निफ्टी 118.05 अंक यानी 1.30 प्रतिशत लुढ़ककर 8,993.85 अंक पर बंद हुआ। कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए 25 मार्च से 21 दिन के लिए देशव्यापी रोक की अवधि मंगलवार को पूरी हो रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को देश को संबोधित करेंगे। ऐसे आसार हैं कि वह रोक को और बढ़ा सकते हैं।

बाजार अम्बेडकर जयंती पर मंगलवार को बंद रहेगा। सोमवार को वैश्विक शेयर बाजारों की गिरावट का भी घरेलू बाजारों पर असर पड़ा। सेंसेक्स के शेयरों में सर्वाधिक नुकसान में बजाज फाइनेंस रही। कंपनी का शेयर 10 प्रतिशत से अधिक नीचे आया।

उसके बाद क्रमश: महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाइटन, हीरो मोटोकार्प, आईसीआईसीआई बैंक और टेक महिंद्रा का स्थान रहा। वहीं दूसरी तरफ एल एंड टी, भारती एयरटेल, इंडसइंड बैंक, अल्ट्राटेक, सीमेंट और एनटीपीसी लाभ में रहें।

सेंसेक्स में अच्छी हिस्सेदारी रखने वाले दोनों एचडीएफसी में 3.12 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। वहीं रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 2.46 प्रतिशत टूटा। आईसीआईसीआई बैंक 3.44 प्रतिशत नीचे आया। जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, यूरोप में कोरोना वायरस संक्रमण दर के नीचे आने की उम्मीद के बावजूद भारतीय बाजारों में गिरावट रही।

इसका कारण देश के कुछ क्षेत्रों में कोराना संक्रमण में बढ़ोतरी है। बाजार को मौजूदा बंद को लेकर निर्णय की प्रतीक्षा है। सरकार बंद को धीरे-धीरे वापस लेने की योजना की घोषणा कर सकती है।उन्होंने कहा कि बंद को अगर चालू रूप में बरकरार रखा जाता है तो आर्थिक वृद्धि तथा कंपनियों की आय पर और दबाव बढ़ेगा। इसका बाजार पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।

इसके अलावा निवेशकों को उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित महंगाई दर के आंकड़े का भी इंतजार है जो सोमवार को जारी होने वाला है। एशिया के अन्य बाजारों में शंघाई, टोक्यो और सोल के बाजारों में गिरावट दर्ज की गई। ‘ईस्टर मंडे’ के कारण यूरोप के बाजार बंद रहे।

इस बीच, कच्चे तेल का वायदा भाव 2.06 प्रतिशत गिरकर 30.83 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। इधर, स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़े के अनुसार कोरोना वायरस संक्रमित मामलों की संख्या बढ़कर 9,152 हो गई है जबकि 308 लोगों की मौत हुई है। वैश्विक स्तर पर संक्रमण का आंकड़ा 18 लाख के ऊपर निकल गया है जबकि एक लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। (भाषा) 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Operation Mahadev क्या है, जिसमें ढेर हुआ पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड हाशिम मूसा

1 घंटे में कैसे मार गिराए आतंकवादी, किसने उठाया ऑपरेशन महादेव पर सवाल

रक्षामंत्री राजनाथ ने संसद में दी जानकारी, पाकिस्तान की गुहार पर रोका गया ऑपरेशन सिंदूर

पहलगाम का बदला, जम्मू कश्मीर के दाचीगाम में 3 आतंकवादी ढेर

अद्भुत संयोग! पीएम मोदी पक्षियों पर बोल रहे थे, तभी मंत्री के कंधे पर आ बैठा पक्षी (वीडियो)

सभी देखें

नवीनतम

देश को ऑपरेशन तंदूर चाहिए था, सिंदूर नहीं, लोकसभा में सपा सांसद राजभर का बयान

जम्मू-कश्मीर में मारे गए आतंकियों को लेकर क्‍या बोले उपराज्यपाल मनोज सिन्हा

प्रियंका गांधी का विदेश मंत्री से सवाल, ऑपरेशन सिंदूर में अमेरिका के रोल पर चुप क्यों हैं?

वाडियार राजा का अनादर नहीं किया, बयान की गलत व्याख्या की गई : यतींद्र सिद्धारमैया

डोनाल्ड ट्रंप का मुंह बंद कराओ या भारत में.. संसद में दीपेंद्र हुड्डा ने सरकार से की यह मांग

अगला लेख