लगातार तीसरे दिन चढ़ा बाजार, सेंसेक्‍स और निफ्टी उछले

Webdunia
सोमवार, 10 अगस्त 2020 (18:01 IST)
मुंबई। घरेलू शेयर बाजारों में आज लगातार तीसरे दिन तेजी रही और बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 141.51 अंक यानी 0.37 प्रतिशत की छलांग लगाकर करीब 2 सप्ताह के उच्चतम स्तर 38,182.08 अंक पर पहुंच गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी में सेंसेक्स से अधिक तेजी रही। यह 60.65 अंक यानी 0.54 प्रतिशत की मजबूती के साथ 11,274.70 अंक पर बंद हुआ। यह दोनों प्रमुख सूचकांकों का 28 जुलाई के बाद का उच्चतम स्तर है।

दिग्गज कंपनियों की तुलना में मझौली और छोटी कंपनियों में निवेशकों ने ज्यादा लिवाली की। बीएसई का स्मॉलकैप 1.47 प्रतिशत चढ़कर 13,869.08 अंक पर और मिडकैप 1.42 प्रतिशत की बढ़त में 14,420.70 अंक पर पहुंच गया।

फार्मा क्षेत्र के साथ पूंजीगत वस्तुओं, रियलिटी और इंडस्ट्रियल्स क्षेत्र में निवेशकों ने खूब पैसा लगाया। सेंसेक्स की कंपनियों में एलएंडटी और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर तकरीबन पांच प्रतिशत चढ़े। सनफार्मा में लगभग साढ़े तीन फीसदी और टेक महिंद्रा तथा एनटीपीसी में तीन प्रतिशत के करीब तेजी रही। रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर सबसे अधिक सवा फीसदी लुढ़क गया।

एशियाई बाजारों में मिलाजुला रुख रहा। हांगकांग का हैंगसेंग 0.63 फीसदी और जापान का निक्की 0.39 प्रतिशत लुढ़क गया। वहीं दक्षिण कोरिया का कोस्पी 1.48 प्रतिशत और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.75 प्रतिशत की बढ़त में बंद हुआ। यूरोपीय बाजारों में बढ़त रही। शुरुआती कारोबार में ब्रिटेन का एफटीएसई 0.53 प्रतिशत और जर्मनी का डैक्स 0.32 प्रतिशत चढ़ा।

सुबह के समय बाजार में अधिक तेजी थी। सेंसेक्स 127.85 अंक की बढ़त में 38,162.42 अंक पर खुला और दोपहर से पहले ही 390 अंक की बढ़त बनाता हुआ 38,430.69 अंक पर पहुंच गया। बाद में कुछ दिग्गज कंपनियों में बिकवाली से एक समय सेंसेक्स 38,073.29 अंक तक उतर गया था।

अंत में यह गत दिवस की तुलना में 0.37 प्रतिशत ऊपर 38,182.08 अंक पर बंद हुआ। बीएसई में कुल 2,931 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें 1,763 में लिवाली और 999 में बिकवाली का जोर रहा जबकि शेष 163 कंपनियों के शेयर दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद अंतत: अपरिवर्तित बंद हुए।

निफ्टी 56.20 अंक चढ़कर 11,270.25 अंक पर खुला। यह ऊपर 11,337.30 अंक तक और नीचे 11,238 अंक तक गया। अंत में गत दिवस की तुलना में 0.54 फीसदी की मजबूती के साथ 11,274.70 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी की 50 कंपनियों में से 32 के शेयरों में लिवाली और शेष 18 में बिकवाली का जोर रहा।(वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

लद्दाख में कांग्रेस ने सेरिंग नामग्याल पर खेला दांव, BJP ने काटा था टिकट

भारत ने किया USCIRF की रिपोर्ट पर तीखा हमला, बताया दुष्प्रचार का हथकंडा

बेरहम बाप की बेवकूफी से 6 साल के बेटे की दर्दनाक मौत, ट्रेडमिल पर इतना दौड़ाया कि सांसें ही थम गईं

कहां गायब हो गई 70,000 किलोग्राम हेरोइन, Delhi HC ने मोदी सरकार से मांगा जवाब

Okaya Ferrato Disruptor : सस्ती इलेक्ट्रिक बाइक, 25 पैसे में 1 KM, 129km की रेंज, Wi-Fi और GPS जैसे फीचर्स

लद्दाख में कांग्रेस ने सेरिंग नामग्याल पर खेला दांव, BJP ने काटा था टिकट

फिलिस्तीन को लेकर UN में भारत की बड़ी मांग, अमेरिका और इजराइल भी हैरान

प्रज्वल रेवन्ना के पास था डिप्लोमैटिक पासपोर्ट, हमने नहीं दी जर्मनी जाने की मंजूरी, विदेश मंत्रालय का बड़ा खुलासा

भारत को झुलसाने वाला पाक खुद झुलसा आतंकवाद की आग में, अप्रैल में 77 बार हुए आतंकी हमले

Okaya Ferrato Disruptor : सस्ती इलेक्ट्रिक बाइक, 25 पैसे में 1 KM, 129km की रेंज, Wi-Fi और GPS जैसे फीचर्स

अगला लेख