मौद्रिक नीति से चहका बाजार, सेंसेक्स और निफ्टी चढ़े

Webdunia
शुक्रवार, 9 अक्टूबर 2020 (17:41 IST)
मुंबई। रिजर्व बैंक के मौद्रिक नीति बयान से उत्साहित निवेशकों की लिवाली से घरेलू शेयर बाजारों में आज लगातार सातवें कारोबारी दिवस तेजी रही। बीएसई का सेंसेक्स 326.82 अंक यानी 0.81 प्रतिशत चढ़कर 40,509.49 अंक पर और निफ्टी 79.60 अंक यानी 0.67 प्रतिशत की बढ़त के साथ 11,914.20 अंक पर पहुंच गया।

गत 29 सितंबर के बाद दोनों प्रमुख सूचकांकों में लगातार तेजी बनी हुई है। इस दौरान सात कारोबारी दिवस में सेंसेक्स 2,536.27 अंक और निफ्टी 691.80 अंक की छलांग लगा चुका है। रिजर्व बैंक ने नीतिगत दरों में कोई बदलाव नहीं किया है। साथ ही उसने बैंकों के माध्यम से अगले छह महीने में अर्थव्यवस्था में एक लाख करोड़ रुपए तक की तरलता बढ़ाने की भी योजना बनाई है। इससे बैंकिंग और वित्त के साथ ही पूंजीगत वस्तु क्षेत्र की कंपनियों में भी निवेशकों ने जमकर पैसा लगाया।

सेंसेक्स में आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक, भारतीय स्टेट बैंक और एचडीएफसी बैंक के शेयर साढ़े तीन प्रतिशत से अधिक चढ़े। एलएंडटी में भी तीन प्रतिशत से अधिक की तेजी रही। सनफार्मा में सर्वाधिक दो प्रतिशत की गिरावट देखी गई।

दिग्गज कंपनियों के उलट मझौली और कंपनियों में निवेशकों ने बिकवाली की। बीएसई का मिडकैप 0.42 प्रतिशत लुढ़ककर 14,765.55 अंक पर और स्मॉलकैप सूचकांक 0.29 फीसदी की गिरावट के साथ 14,966.21 अंक पर बंद हुआ।

एशियाई शेयर बाजारों में मिलाजुला रुख रहा। चीन का शंघाई कंपोजिट 1.68 प्रतिशत और दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.21 प्रतिशत की तेजी में बंद हुआ। वहीं हांगकांग का हैंगसेंग में 0.31 प्रतिशत और जापान के निक़्केई में 0.12 प्रतिशत की गिरावट रही। यूरोपीय बाजारों में शुरुआती कारोबार में ब्रिटेन का एफटीएसई 0.68 प्रतिशत और जर्मनी का डैक्स 0.04 प्रतिशत चढ़ गया।

सेंसेक्स 43.58 अंक की बढ़त के साथ 40,226.25 अंक पर खुला। शुरुआती कारोबार में कुछ देर के लिए यह लाल निशान में भी उतरा, लेकिन मौद्रिक नीति पर बयान जारी होने के बाद वापस हरे निशान में लौट आया। इसके बाद इसने पीछे मुड़कर नहीं देखा। पहले घंटे में ही यह 40,066.54 अंक तक उतर गया था। कारोबार की समाप्ति से पहले 40,585.36 अंक तक चढ़ने के बाद अंतत: गत दिवस की तुलना में 0.81 प्रतिशत की बढ़त के साथ 40,509.49 अंक पर बंद हुआ जो 17 फरवरी के बाद का उच्चतम स्तर है।

बीएसई में कुल 2,854 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें 1,454 में बिकवाली और अन्य 1,230 में लिवाली का जोर रहा जबकि शेष 170 कंपनियों के शेयर दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद अंतत: अपरिवर्तित बंद हुए।

निफ्टी भी 17.45 अंक की मजबूती के साथ 11,852.05 अंक पर खुला। यह ऊपर 11,938.60 अंक तक और नीचे 11,805.20 अंक तक गया। अंत में गत दिवस की तुलना में 0.67 फीसदी चढ़कर 11,914.20 अंक पर बंद हुआ जो 20 फरवरी के बाद का उच्चतम स्तर है। निफ्टी की 50 कंपनियों में से 24 के शेयरों में लिवाली और शेष 26 में बिकवाली का जोर रहा।

बीएसई में बैंकिंग समूह का सूचकांक सबसे अधिक 2.64 प्रतिशत चढ़ा। वित्त समूह में 1.82 प्रतिशत और पूंजीगत वस्तुओं में 1.28 प्रतिशत की तेजी रही। इनके अलावा तेल एवं गैस, आईटी, टेक, इंडस्ट्रियल्स, यूटिलिटीज, धातु और ऊर्जा समूहों के सूचकांक भी हरे निशान में रहे।

रियलिटी समूह में सबसे अधिक 1.58 प्रतिशत और स्वास्थ्य में 1.01 की गिरावट रही। एफएमसीजी, ऑटो, दूरसंचार, बिजली, टिकाऊ उपभोक्ता उत्पाद, बुनियादी वस्तुओं और सीडीजीएंडएस समूहों के सूचकांक भी लुढ़क गए।

सेंसेक्स में आईसीआईसीआई बैंक और एक्सिस बैंक के शेयर सबसे अधिक 3.64 प्रतिशत चढ़े। भारतीय स्टेट बैंक में 3.52 फीसदी, एचडीएफसी बैंक में 3.51, एलएंडटी में 3.10, ओएनजीसी में 2.70, इंफोसिस में 1.24, इंडसइंड बैंक में 0.90, बजाज फिनसर्व में 0.81, एचसीएल टेक्नोलॉजीज में 0.76, एनटीपीसी में 0.73, एचडीएफसी में 0.46, आईटीसी में 0.39, भारती एयरटेल में 0.15 और टाइटन में 0.05 प्रतिशत की तेजी रही।
सनफार्मा का शेयर सबसे अधिक 2.08 प्रतिशत लुढ़का। एशियन पेंट्स में 1.92 प्रतिशत, नेस्ले इंडिया में 1.68, अल्ट्राटेक सीमेंट में 1.07, हिंदुस्तान यूनिलिवर और टाटा स्टील दोनों में 1.02, टेक महिंद्रा में 0.67, बजाज ऑटो में 0.61, मारुति सुजुकी और टीसीएस दोनों में 0.35, बजाज फाइनेंस में 0.24, रिलायंस इंडस्ट्रीज में 0.23, पावरग्रिड में 0.19, मारुति सुजुकी में 0.11 और कोटक महिंद्रा बैंक में 0.08 प्रतिशत की गिरावट रही।(वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

सभी देखें

नवीनतम

अडाणी मामले में विपक्ष का हंगामा, नहीं चली संसद

महाराष्ट्र में प्रसव पीड़ा से जूझ रही महिला की एम्बुलेंस में मौत

एकलिंगनाथजी मंदिर पहुंचे विश्वराज सिंह मेवाड़, पूरी की शोक भंग करने की रस्म

इमरान खान की पार्टी ने इस्लामाबाद में विरोध प्रदर्शन रोका, बीती रात कार्रवाई में 4 लोगों की मौत

LIVE: विश्वराज सिंह मेवाड़ ने किए एकलिंगनाथ जी मंदिर में दर्शन

अगला लेख