सेंसेक्स ने लगाई 1030 अंक की छलांग, निफ्टी 14950 के पार

Webdunia
बुधवार, 24 फ़रवरी 2021 (18:24 IST)
मुंबई। वित्तीय कंपनियों के शेयरों में जोरदार लिवाली से बुधवार को सेंसेक्स 1030 अंक की छलांग के साथ एक बार फिर 50000 अंक के स्तर के पार निकल गया, वहीं निफ्टी में भी 270 अंक का अच्छा लाभ दर्ज हुआ यानी 1.86 प्रतिशत की बढ़त के साथ 14982 अंक पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) में तकनीकी गड़बड़ी की वजह से आज दोनों एक्सचेंजों ने कारोबार का समय 5 बजे तक बढ़ा दिया था। एनएसई में 3:45 बजे दोबारा कारोबार शुरू हुआ। अंत में निफ्टी 274.20 अंक या 1.86 प्रतिशत की बढ़त के साथ 14,982 अंक पर बंद हुआ।

इसी तरह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,030.28 अंक या 2.07 प्रतिशत की बढ़त के साथ 50,781.69 अंक पर पहुंच गया। सेंसेक्स की कंपनियों में एक्सिस बैंक का शेयर सबसे अधिक करीब पांच प्रतिशत चढ़ गया। एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फाइनेंस और एसबीआई के शेयर भी लाभ में रहे।

वहीं दूसरी ओर पावरग्रिड, डॉ. रेड्डीज, टीसीएस और एशिया पेंट्स के शेयरों में गिरावट आई। शेयर एक्सचेंजों ने 3:30 पर अपने कारोबार के बंद होने के समय से कुछ मिनट पहले ही घोषणा की कि उनके इक्विटी और डेरिवेटिव्स बाजार आज पांच बजे तक खुले रहेंगे।

इससे पहले दिन में कनेक्टिविटी के मुद्दे की वजह से एनएसई के विभिन्न खंडों में 11:40 बजे कारोबार बंद हो गया था। हालांकि व्यापक भारतीय बाजार इससे प्रभावित नहीं हुए थे, क्योंकि बीएसई का परिचालन जारी था। अन्य एशियाई बाजारों में चीन के शंघाई कंपोजिट, हांगकांग के हैंगसेंग, दक्षिण कोरिया के कॉस्पी और जापान के निक्की में गिरावट आई। हालांकि यूरोपीय बाजार लाभ में कारोबार कर रहे थे।

इस बीच, वैश्विक बेंचमार्क ब्रेंट कच्चा तेल 0.96 प्रतिशत की बढ़त के साथ 65.10 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 11 पैसे की बढ़त के साथ 72.35 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।(भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

UP : आगरा में जूता कारोबारियों के ठिकानों पर इनकम टैक्स की छापेमारी, 30 करोड़ बरामद

Swati Maliwal Case : स्वाति मालीवाल बोली- एक गुंडे के दबाव में झुकी AAP, अब मेरे चरित्र पर सवाल उठा रही है

छत्तीसगढ़ में एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्‍या, फांसी पर लटका मिला एक अन्‍य शव

कोर्ट ने क्यों खारिज की विभव कुमार की जमानत याचिका, बताया कारण

अमेठी में इस बार आसान नहीं है केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की राह

UP : आगरा में जूता कारोबारियों के ठिकानों पर इनकम टैक्स की छापेमारी, 30 करोड़ बरामद

Swati Maliwal Case : स्वाति मालीवाल बोली- एक गुंडे के दबाव में झुकी AAP, अब मेरे चरित्र पर सवाल उठा रही है

जर्मन मीडिया को भारतीय मुसलमान प्रिय हैं, जर्मन मुसलमान अप्रिय

छत्तीसगढ़ में एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्‍या, फांसी पर लटका मिला एक अन्‍य शव

Lok Sabha Elections 2024 : दिल्ली की जनसभा में क्यों भावुक हो गए PM मोदी, देश की 140 करोड़ जनता को बताया अपना वारिस

अगला लेख