निवेशकों की सतर्कता से शेयर बाजार में मामूली गिरावट

Webdunia
गुरुवार, 30 दिसंबर 2021 (16:56 IST)
मुंबई। देश में ओमिक्रॉन (Omicron) के लगातार बढ़ रहे मामले और मासिक वायदा सौदा निपटान के बीच निवेशकों की सतर्कता से आज शेयर बाजार मामूली गिरावट लेकर सपाट बंद हुआ।

रिलायंस, टाटा स्टील, मारुति, एसबीआई, आईटीसी, एलटी और भारती एयरटेल जैसी दिग्गजों कंपनियों में हुई बिकवाली का दबाव आज शेयर बाजार पर देखा गया। साथ ही महीने के अंतिम गुरुवार को बाजार में वायदा सौदों का निपटान होता है। इसका असर भी बाजार पर रहा।

इस दौरान बीएसई की तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 12.17 अंक उतरकर 57,794.32 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 9.65 अंक नीचे 17,203.95 अंक पर सपाट रहा।

दिग्गज और मझौली कंपनियों में जहां बिकवाली हुई वहीं छोटी कंपनियों में लिवाली देखी गई। इस दौरान मिडकैप 0.22 फीसदी टूटकर 24,630.81 अंक जबकि स्मॉलकैप 0.19 प्रतिशत चढ़कर 29,121.04 अंक पर रहा। बीएसई में कुल 3460 कंपनियों में कारोबार हुआ, जिनमें से 1853 में तेजी जबकि 1509 में मंदी रही वहीं 98 में कोई बदलाव नहीं हुआ। एनएसई में 27 कंपनियों के शेयर गिरे जबकि 23 के भाव चढ़ गए।

बीएसई में बेसिक मैटेरियल्स, सीडीजीएस, वित्त, इंडस्ट्रियल्स, यूटिलिटीज, ऑटो, कैपिटल गुड्स, धातु, तेल एवं गैस, पावर, रियल्टी और ऊर्जा समूह के शेयर 1.62 प्रतिशत तक गिर गए वहीं एफएमसीजी, हेल्थकेयर, आईटी, दूरसंचार, बैंकिंग, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और टेक 0.96 प्रतिशत तक मजबूत रहे।

सेंसेक्स करीब 51 अंक कमजोर रहकर 57,755.40 अंक पर खुला और बिकवाली के दबाव में थोड़ी देर बाद ही 57,578.99 अंक के निचले स्तर तक फिसल गया। लिवाली होने से दोपहर पूर्व यह 58,010.03 अंक के उच्चतम स्तर को छूने में कामयाब रहा। अंत में पिछले दिवस के 57,806.49 अंक की तुलना में 0.02 फीसदी फिसलकर 57,794.32 अंक पर रहा।

निफ्टी लगभग 12 अंक फिसलकर 17,201.45 अंक पर खुला और कारोबार के दौरान 17,146.35 अंक के न्यूनतम और 17,264.05 अंक के उच्चतम स्तर पर भी रहा। अंत में 0.06 फीसदी उतरकर 17,203.95 अंक पर रहा।

इस दौरान रिलायंस 1.94, टाटा स्टील 1.34, मारुति 0.82, बजाज फाइनेंस 0.63, एसबीआई 0.54, सन फार्मा 0.47, अल्ट्रासिमको 0.43, बजाज फिनसर्व 0.39, आईटीसी 0.37, एलटी 0.27, महिंद्रा एंड महिंद्रा 0.27, नेस्ले इंडिया 0.24, एशियन पेंट 0.14 और कोटक बैंक ने 0.06 प्रतिशत का नुकसान उठाया।(वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

Monsoon 2024 : केरल कब तक पहुंचेगा मानसून, IMD ने बताई तारीख

SBI ने FD पर बढ़ाई ब्याज दर, जानिए कितने प्रतिशत की बढ़ोतरी की

राहुल-अखिलेश को लेकर CM योगी का दावा, बोले- जीते तो मिलकर लूटेंगे और हारे तो फिर टूटेंगे

शोध में खुलासा, पिछले 30 वर्षों में लू से सर्वाधिक मौतें भारत में हुईं

300 सीटें जीतने पर अयोध्या में राम मंदिर बना, 400 सीटों पर मथुरा में बनेगा कृष्ण मंदिर

क्या हुआ था CM हाउस में, स्वाति मालीवाल ने दिल्ली पुलिस के सामने किया खुलासा

Cloud EV से बड़ा धमाका करने जा रही है MG Motor, जानिए क्या हैं फीचर्स

Share Market : Sensex 676 अंक उछला, Nifty भी 22400 के पार

iQOO Z9x 5G : लॉन्च हुआ सबसे सस्ता गेमिंग स्मार्टफोन, धांसू फीचर्स

ऐसा प्रधानमंत्री चुनने का अवसर है जिस पर दुनिया रौब न जमा सके : मोदी

अगला लेख