चौतरफा लिवाली से झूमा शेयर बाजार, सेंसेक्‍स 814 अंक उछला

Webdunia
सोमवार, 31 जनवरी 2022 (18:04 IST)
मुंबई। देश की आर्थिक विकास दर के नए वित्त वर्ष में 8 से साढ़े 8 प्रतिशत तक रहने के अनुमान से उत्साहित निवेशकों की चौतरफा लिवाली के बल पर आज शेयर बाजार झूम उठा। सेंसेक्स 813.94 अंक की छलांग लगाकर 58 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर के पार 58014.17 अंक और निफ्टी 237.90 अंक उछलकर 17339.85 अंक पर पहुंच गया।

संसद में सोमवार को पेश आर्थिक समीक्षा 2021-22 में वित्त वर्ष 2022-23 में देश की सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की विकास दर आठ से 8.5 रहने का अनुमान व्यक्त किया गया है। साथ ही वैश्विक बाजार में भी तेजी लौट गई है।

इससे निवेशकों की निवेश धारणा मजबूत हुई, जिसके बल पर बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 813.94 अंक की छलांग लगाकर 58 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर के पार 58014.17 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 237.90 अंक उछलकर 17339.85 अंक पर पहुंच गया।

दिग्गज कंपनियों की तरह बीएसई की छोटी और मझौली कंपनियों में भी निवेशकों ने जमकर लिवाली की। इसकी बदौलत मिडकैप 1.76 फीसदी की तेजी के साथ 24,613.01 अंक और स्मॉलकैप 0.99 फीसदी चढ़कर 29,226.73 अंक हो गया।

इस दौरान बीएसई में कुल 3686 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 1861 में लिवाली जबकि 1674 में बिकवाली हुई वहीं 151 में कोई बदलाव नहीं हुआ। एनएसई में 44 कंपनियों के शेयर हरे जबकि छह के लाल निशान पर रहे।

धातु समूह की मामूली गिरावट को छोड़कर बीएसई के 18 समूहों में तेजी रही। रियल्टी समूह ने सबसे अधिक 3.17 फीसदी का मुनाफा कमाया। इसके अलावा सीडीजीएस 1.79, ऊर्जा 1.83, एफएमसीजी 0.71, वित्त 0.92, हेल्थकेयर 1.12, इंडस्ट्रियल्स 1.27, आईटी 2.70, दूरसंचार 1.32, ऑटो 1.76, बैंकिंग 0.72, कैपिटल गुड्स 0.97, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 2.50, तेल एवं गैस 1.41, पावर 0.53 और टेक समूह के शेयर 2.54 फीसदी मजबूत रहे।

वैश्विक बाजार में तेजी रही। इस दौरान ब्रिटेन का एफटीएसई 0.08, जर्मनी का डैक्स 1.13, जापान का निक्केई 1.07 और हांगकांग का हैंगसैंग 1.07 प्रतिशत चढ़ गया जबकि चीन के शंघाई कंपोजिट में 0.97 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई।(वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

सभी देखें

नवीनतम

पाकिस्तान में गृह युद्ध जैसे हालात, सेना से भिड़े इमरान खान के समर्थक, 6 की मौत, 100 से अधिक घायल

कांग्रेस का केंद्र सरकार पर अल्पसंख्यकों को दोयम दर्जे के नागरिक बनाने की साजिश का आरोप

Gold and Silver Market: सोने में आई 1250 रुपए की गिरावट, चांदी भी 1100 रुपए टूटी

Sambhal Violence: संभल हिंसा, SP नेता का आरोप- बरामद हथियारों से गोली चलाती है UP पुलिस

pan 2.0 project : PAN 2.0 आने से क्या अवैध हो जाएगा पुराना PAN Card

अगला लेख